Parliament Budget Session LIVE: अडानी मामले पर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा, लोकसभा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
Parliament Budget Session LIVE: विपक्षी सांसदों ने अडानी स्टॉक क्रैश व अन्य मुद्दों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, आज तीसरा दिन है जब सदन की कार्यवाही को कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने बाधित किया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर तो डिबेट में भाग लेकर बोल सकते हैं लेकिन इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इन्होंने सदन को स्थगित करा दिया.
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, हम चाहते हैं कि अडानी के जो शेयर्स SBI और LIC ने खरीदे उसकी JPC के जरिए जांच हो. ये पैसा क्यों दिया गया, किन शर्तों पर दिया गया इसकी जांच होना जरूरी है. इन पर दबाव किसका था? जब तक JPC के जरिए जांच नहीं होगी तब तक इसका पता नहीं चलेगा इसलिए जांच होनी चाहिए.
अडानी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का राज्यसभा में भी भारी हंगामा देखने को मिला जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
अडानी मामले पर लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
राजद सांसद मनोज झा ने कहा, जनता परेशान है लेकिन सरकार अडानी मुद्दे को कवर करने की कोशिश कर रही है. अडानी दावा कर रहे हैं कि यह देश पर हमला है लेकिन कैसे? हम इसकी जेपीसी जांच चाहते हैं.
अडानी मामले पर कांग्रेल सांसद केसी वेणूगोपाल ने कहा, हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) जांच चाहते हैं. सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है और अब सरकार की पोल खुल गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमने जो नोटिस (267) दिया है उस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि ये राष्ट्रपति के अभिभाषण से अलग विषय है हम चाहते हैं पहले इसपर चर्चा हो. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन पूरे देश में जो गड़बड़ी हो रही है उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दें.
अडानी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष दलों के तमाम नेता ससंद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध जता रहे हैं.
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक में अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर फैसला आया है. सभी दल चाहते हैं कि ससंद में अडानी मुद्दा उठाया जाए और केंद्र सरकार इस पर चर्चा कर सवालों के जवाब दे.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) MP संजय राउत ने कहा, देश को डुबाने वाला जो मामला सामने आया है उसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ बैठकर चर्चा करेंगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है सरकार जब तक जवाब नहीं दे रही इस मामले में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की जो मांग है वह मांग हमारी आगे जारी रहेगी.
अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा के लिए बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में चल रही बैठक में टीएमसी मौजूद नहीं है. हालांकि, आज गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन में पार्टी शामिल होगी. बैठक में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आम आदमी पार्टी, राजद, सीपीएम और अन्य पार्टियां मौजूद है.
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा इस मामले पर पूरा विपक्ष एक साथ आएगा चर्चा होगी और फैसला होगा. उन्होंने कहा, ये केवल हमारा (विपक्ष) का मुद्दा नहीं है बल्कि भारत के आम लोगों का मुद्दा ये मुद्दा है जिस पर हम चर्चा चाहते हैं.
कांग्रेस पार्टी आज अडानी मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी करने वाली है. सभी जिलों में एलआईसी और एसबीआई दफ्तर के सामने कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे.
अडानी मामले को लेकर संसद में आज हंगामे के पूरे आसार हैं. विपक्ष ने शुक्रवार (3 फरवरी) को इस मामले को उठाते हुए लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया था जिसके बाद आज सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी मामले को लेकर कहा, हमने निर्णय ले लिया है कि इस मुद्दे को सदन में चर्चा के लिए उठाना है. हम मामले पर चर्चा कर सराकर को कमियां बताना चाहते हैं. लेकिन सरकार इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुई है. पार्टी अध्यक्ष खरगे बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं दूसरे मंत्रियों से कुछ ना कुछ कहलवा रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष खरगे ने आगे कहा, देश की आर्थिक हालात खराब है.
टीआरएस (बीआरएस) के सांसद के केशव राव ने अडानी ग्रुप्स-हिंडनबर्ग रिसर्च मामले पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.
CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया. इसमें अडानी समूह की कंपनियों के संकट के विषय पर चर्चा की मांग की गई है.
अडानी ग्रुप्स-हिंडनबर्ग विवाद पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वो इस मामले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग कर रहे हैं.
बैकग्राउंड
Parliament Budget Session LIVE: संसद में आज अडानी मामले को लेकर विपक्ष हंगामा करने के पूरे मूड में बना हुआ है. विपक्ष ने शुक्रवार (3 फरवरी) को इस मामले को उठाते हुए लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया था जिसके बाद आज सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.
विपक्ष आज फिर केंद्र को घेरने की रणनीति बनाए हुए है. विपक्ष अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों की जांच की मांग कर सकता है. विपक्षी दलों की मांग है कि अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.
बता दें, कांग्रेस पार्टी आज देशभर में अडानी मामले को लेकर प्रदर्शन भी करने वाली है. सभी जिलों में एलआईसी और एसबीआई दफ्तर के सामने कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज सुबह 9.30 बजे सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. अडानी मामले के साथ विपक्ष BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र पर हमला बोलन सकती है.
विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, संसद में सरकार को घेरने का अच्छा मौका है. वहीं जो हंगामा करेगा उसकी बीजेपी से मिलीभगत दिख सकती है. अडानी ग्रुप विवाद को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, पीएम ये कहकर बच नहीं सकते 'हम अदानी के कौन हैं.' वहीं, इस मामले पर जेडीयू अध्यक्ष ने भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, देश में कॉर्पोरेट फ्रॉड हुआ है. सरकार चुप क्यों है? कांग्रेस का कहना है कि वो इस पूरे मामले पर संसद में बात करना चाहती है लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा.
कांग्रेस को अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों का समर्थन मिलते दिख रहा है. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी ने इस विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाई हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -