Parliament Standoff: स्पीकर की चाय पार्टी का बायकॉट, निकाला तिरंगा मार्च... विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर कहा- 'दाल में कुछ...'
Parliament Budget Session 2023: संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन जेपीसी की मांग सहित दूसरे मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने तिरंगा मार्च निकाला. संसद में आज भी जमकर हंगामा देखने को मिला.

Parliament Budget 2023: संसद के हंगामेदार बजट सत्र के अंतिम दिन गुरुवार (6 अप्रैल) को भी विपक्ष ने अडानी के मुद्दे को उठाते हुए जोरतार तरीके से हंगामा किया. विपक्ष अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की जांच की अपनी मांग पर अड़ा रहा. इतना ही नहीं मामले में रोष जताते हुए कांग्रेस ने संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकाला. डीएमके, समाजवादी पार्टी, राजद, राकांपा और वामपंथी जैसे समान विचारधारा वाले दलों ने भी इस मार्च में हिस्सा लिया.
मार्च के बाद कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अडानी मुद्दे पर सरकार से सवाल किया और आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि संसद चले. लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि विपक्षी सदस्य नारेबाजी और तख्तियां लेकर वेल में आ गए. इसी मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस सहित 13 विपक्षी दलों ने स्पीकर की पारंपरिक चाय पार्टी का भी बहिष्कार किया.
कांग्रेस पर बरसे किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने सत्र के विफल होने की निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष ने कार्यवाही में बाधा डाली और काले कपड़े पहनकर संसद का अपमान किया. "देश देख रहा है कि कांग्रेस एक नेता राहुल गांधी के लिए क्या कर रही है. हम सभी ने देखा कि कैसे न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस का गिरोह सूरत की कोर्ट में गया और एक कांग्रेस नेता ने यह तक कहा कि सदस्यों के लिए अलग नियम होने चाहिए. वहीं, बीजेपी का पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने ही संसद नहीं चलने दी. उन्होंने पूछा कि आखिर बीजेपी अडानी घोटाले पर चर्चा क्यों नहीं करना चाहती?
Today, again Congress MPs and other opposition leaders today created a ruckus in the House and insulted the Parliament by wearing black clothes. The country is seeing what Congress is doing. They tried to create pressure on the judiciary in Surat court. Congress neither believes… pic.twitter.com/lRN5i0lQez
— ANI (@ANI) April 6, 2023
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि यह सत्र चले और जब भी विपक्षी नेताओं ने नोटिस दिया उन्हें रोक दिया गया. खरगे ने कहा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए सरकार अडानी मामले में जेपीसी जांच के आदेश पर सहमत नहीं हो रही है. राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछा कि 2.5 साल में अडानी की संपत्ति इतनी कैसे बढ़ गई. राहुल गांधी जानना चाहते थे कि अडानी पीएम मोदी के साथ किन देशों में गए. इससे कोई नुकसान नहीं होता क्योंकि उनके पास बहुमत है. जेपीसी गठित होने पर ही विपक्ष को सभी दस्तावेजों की जांच करने का मौका मिलता है. इसलिए हमने इसकी मांग की लेकिन उन्होंने मुद्दे को बदल दिया. उन्होंने कहा 'दाल में कुछ काला है जरूर कुछ कनेक्शन होंगे'.
#WATCH | Opposition MPs take out ‘Tiranga March’ from Parliament to Vijay Chowk, on the last day of the Budget session of Parliament in Delhi pic.twitter.com/ljvbnlN1ec
— ANI (@ANI) April 6, 2023
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

