Budget Session 2025 Highlights: लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, 1 फरवरी को पेश होगा Modi 3.0 का पहला पूर्ण बजट

Budget Session 2025 Highlights: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ में हुए हादसे और केंद्र सरकार के कामों का जिक्र किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Jan 2025 01:13 PM
Union Budget 2025 Live: लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश हुआ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया.

Union Budget 2025 Live: बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू

संसद के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजली दी. उन्होंने कहा कि सदन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करती है.

Union Budget 2025 Live: 'अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "राष्ट्र प्रथम की भावना से सरकार आगे बढ़ रही है. भारत दाल, मसालों में सबसे बड़ा उत्पादक. सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट के विकास पर भी काम किया है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास का वातारण हुआ है."

Union Budget 2025 Live: 'AI के क्षेत्र में भारत दुनिया को दिखा रहा रास्ता'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "इंडिया एआई मिशन शुरू किया गया है. एआई डिजिटल तकनीक में भारत दुनिया को रास्ता दिखा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी शुरू की गई है. कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बना."

Union Budget 2025 Live: 'देश में एयरपोर्ट की संख्या तेजी से बढ़ रही'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "देश में एयरपोर्ट की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 1700 से ज्यादा नए विमानों के ऑर्डर दिए गए. दिल्ली में मेट्रो का तेजी से विकास हो रहा है. मेडिकल कॉलेज में 75 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी."

Union Budget 2025 Live: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिल रहा फायदा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है. इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बहुत फायद मिलेगा. भारत जल्द ही 3 सबसे बडे अर्थवयस्था बनेगा. इस सरकार में मातृ भाषा में शिक्षा के अवसर दिए जा रहे हैं. सरकारी उड़ान योजना से हवाई यात्रा का सपना पूरा होगा."

Union Budget 2025 Live: डीपफेक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "डीपफेक जैसे टेक्नोलॉजी राष्ट्रीय, सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए चुनौती भी हो गया है. इन साइबर क्राइम को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर हैं."

Union Budget 2025 Live: ग्लोबल इंडेक्स में देश की रैंकिंग बेहतर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "ग्लोबल इंडेक्स में भी देश की रैंकिंग में काफी सुधार आया है. भारत की टीमों ने चाहे ओलंपिक हो या फिर पैरालंपिक, हर जगह बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मेरी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रही है."

Union Budget 2025 Live: 'स्पोर्ट्स से स्पेस तक देश का नाम रोशन कर रहे युवा'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "आज हमारा युवा स्टार्टअप, स्पोर्ट्स से लेकर स्पेस तक हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है. हमारी बैंकिंग और डिजी पेमेंट सखियां दूर दराज के इलाकों में लोगों को वित्तीय व्यवस्था से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 91 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है."

Union Budget 2025 Live: पीएम आवास योजना का हुआ विस्तार- राष्ट्रपति

संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तार करते हुए तीन करोड़ अतिरिक्त परिवारों को नए घर देने का निर्णय लिया गया है. जनजातीय समाज के पांच करोड़ लोगों के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारंभ हुआ है. भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को आज मेरी सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है."

Union Budget 2025 Live: ओलंपिक में देश का मान बढ़ा रहीं बेटियां- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "हमारी बेटियां ओलंपिक में देश का मान बढ़ा रही हैं. देश के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. पिछले एक दशक में युवाओं को रोजगार के कई अवसर मिले. सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है."

Union Budget 2025 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नारी शक्ति का जिक्र किया

संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "सरकार नारी शक्ति को मजबूत करने पर भी काम कर रही है. सरकारी योजनाओं से गरीबों को सम्मान मिला है. सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास है. इस सरकार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला हुआ है."

Union Budget 2025 Live: 'एक देश एक चुनाव पर काम कर रही सरकार'

संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. किसान, गरीब सरकार की प्राथमिकता रही है. एक देश एक चुनाव पर सरकार काम कर रही है."

Union Budget 2025 Live: किसानों के हित में कई फैसले हुए- राष्ट्रपति मुर्मू

संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "किसानों के हित में कई फैसले हुए. सरकार गरीब, युवाओं के लिए काम कर रही है. संविधान निर्माताओं को नमन." राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की ओर से रेलवे के क्षेत्र में किए गए कामों का भी जिक्र किया.

Union Budget 2025 Live: महाकुंभ हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

रासंसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "संविधान निर्माताओँ को नमन." उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया है.

Union Budget 2025 Live: संसद भवन पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद भवन पहुंच चुकी हैं. उनके स्वागत में पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं. थोड़ी देर में राष्ट्रपति का दोनों सदनों में अभिभाषण होगा.





Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से संसद के लिए रवाना हो गई हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.





Union Budget 2025 Live: संदन भवन के लिए निकलीं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगरक्षकों के साथ संदन भवन के लिए निकल चुकी हैं. थोड़ी देर में वह दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.





Union Budget 2025 Live: 'नारी अधिकार को लेकर लिए जाएंगे कई निर्णय'

पीएम मोदी ने कहा, "हम मिशन मोड में विकास के लिए काम करेंगे. ये बजट देश में नया विश्वास पैदा करेगा. नारी अधिकार के लिए कई निर्णय लिए जाएंगे."

Union Budget 2025 Live: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, "2014 से अब तक जब भी संसद का सत्र शुरू होता है तो हर बार देश में शरारत के लिए कोई विदेश से चिंगारी फूट जाती है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है."

Union Budget 2025 Live: कई ऐतिहासिक बिलों पर होगी चर्चा- पीएम मोदी

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा, "यह तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. 2047 में विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा होगी. इनोवेशन हमारी आर्थिक नीति का आधार है. सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर फोकस है."

Union Budget 2025 Live: 'हमारा मिशन सर्वांगीण विकास'

पीएम मोदी ने कहा, "इस बजट से विकसित भारत का विश्वास बढ़ेगा. समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का प्रणाम, तीसरे कार्यकाल में सरकार का मिशन मोड है. हमारा मिशन सर्वांगीण विकास है. हमारा देश युवा देश है... युवा शक्ति है. आज जो 20-25 साल के नौजवान हैं. जब वो 45-50 साल के होंगे तो वे विकसित भारत का सबसे बड़े लाभार्थी होंगे."

Union Budget 2025 Live: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी मां लक्ष्मी का जिक्र किया

पीएम मोदी ने कहा, "आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं. ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का स्मरण किया जाता है. मां लक्ष्मी सिद्धी देती है. मां लक्ष्मी गरीब, मध्यम वर्ग पर विशेष कृपा बनाए रखें."

Union Budget 2025 Live: थोड़ी देर में मीडिया से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मीडिया से बात करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

बैकग्राउंड

Parliament Budget Session 2025 Highlights: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव और वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे कानूनों पर तेज गति से कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है.


केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बात का उल्लेख भी किया कि जनजातीय समाज के पांच करोड़ लोगों के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारंभ हुआ है.उनके मुताबिक, सरकार के प्रयासों के कारण देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं.


सरकार ने संसद के बजट सत्र से एक दिन पहले गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी. इस बजट सत्र में सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है जिनमें वक्फ संशोधन बिल भी शामिल है. इसके अलावा सरकार 16 और बिल पेश कर सकती है.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जो राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में सूचित करने और सत्र के दौरान उनकी ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई जाती है. बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के टी. आर. बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने भाग लिया


सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण इस बार लगातार 8वां आम बजट पेश करने के साथ इतिहास बनाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इस बार के बजट में उन्हें कई चुनौतियों का समाधान करना होगा, जिसमें आर्थिक वृद्धि में कमी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और उपभोग मांग में कमी शामिल है.


वित्त मंत्री को 2025-26 के लिए बजट प्रस्तावों को तैयार करने में मदद वाली टीम में वित्त एवं राजस्व सचिव पांडेय, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, व्यय सचिव मनोज गोविल, निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणिश चावला, वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन शामिल हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.