'राहुल गांधी का सिर झुकाने की हिम्मत सरकार में नहीं', अधीर रंजन का हमला, कहा- हिम्मत है तो...
Adhir Ranjan Backs Rahul Gandhi: संसद में बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं कांग्रेस अडानी मुद्दे पर जांच और चर्चा की मांग कर रही है.
Parliament Budget Session: संसद में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सदन की कार्यवाही ठप होने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार सदन को ठप करना चाहती है और इलजाम हम पर डालना चाहती है. उन्होंने मोदी सरकार को राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की चुनौती भी दी.
पश्चिम बंगाल से लोकसभा सांसद चौधरी ने कहा, रोजाना ये सरकार सदन को ठप करना चाहती है और इसका इल्जाम हम पर लगाना चाहती है. इसीलिए मीडिया को सदन के अंदर जाने की अनुमति नहीं है क्यूंकि अगर मीडिया अंदर गयी तो देश को सब पता चल जाएगा. चुनाव के मद्देनजर ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मोदी सरकार की हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत हो. हम साबित कर देंगे कि असली देश विरोधी कौन है."
बीजेपी को बहस की चुनौती
उन्होंने बहस की चुनौती देते हुए कहा, मोदी सरकार की हिम्मत है तो राहुल जी के बयान पर सदन में चर्चा करे. देश विरोधी राहुल गांधी नहीं, मोदी सरकार है, मोदी सरकार की विचारधार (देश विरोधी) है.
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल किया, हमारे देश के प्रधानमंत्री को मौन मनमोहन बोल कर मजाक बनाते थे तब शर्म नहीं आयी उनकी? वो जिंदगी भर तपस्या कर लें. राहुल गांधी का सिर झुकाने की हिम्मत इस सरकार में नहीं है. जिस परिवार से 2 प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए अपनी जान गवाई, उस परिवार को परेशान किया जा रहा है. चौधरी ने कहा, सदन के अंदर आएं और हिम्मत है तो मुकाबला कर लें. हिंदुस्ता की जनता फैसला करेगी.
रिजिजू ने कांग्रेस पर साधा निशाना
राहुल गांधी के मसले पर चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही बाधित हुई. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला. रिजिजू ने कहा संसद में जो चल रहा है उसको लेकर सबको चिंता है. जब देश के हित की बात हो तो कोई चुप कैसे बैठ सकता है.
देश को गाली देने का हक नहीं- रिजिजू
देश के बारे में कोई भी मुद्दा सबके लिए चिंता की बात होगी. राहुल गांधी अपनी बात करें उनकी मर्जी है, लेकिन देश को गाली देने का किसी को हक नहीं हो सकता. राहुल गांधी जो बोलते हैं उससे उनकी पार्टी का नुकसान होता है तो हमें कोई मतलब नहीं है, हमें कोई रुचि नहीं है. लेकिन अगर वो देश को डुबाने का काम करेंगे तो हम चुपचाप नहीं बैठ सकते. कोई देश को गाली देगा तो देश माफ नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें