Parliament Budget Session: 'जिस देश ने बनाया था गुलाम, उसी से मदद मांग रहे राहुल गांधी', स्मृति ईरानी बोलीं- टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने विदेशी धरती पर जाकर भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप की मांग की है, और इसके लिए वह माफी मांगें.
Smriti Irani Attacks Rahul Gandhi: संसद के सत्र के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उनके लंदन में दिए गये बयान पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है.
उन्होंने कहा, राहुल ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए वहां ये खेद व्यक्त किया कि आखिर क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती हैं.
राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती हैं: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी pic.twitter.com/cyBmW0JtoK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
राहुल गांधी से स्मृति ईरानी ने पूछे ये सवाल
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, मैं राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहती हूं, आपने विदेश में जाकर कहा था कि देश में उनको किसी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है, अगर ऐसा है तो 2016 में दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में भारत तेरे टूकड़े होंगे का नारा लगने के समय वह वहां क्यों गये थे. उन्होंने वहां जाकर किसका समर्थन किया था. और वह क्या था?
स्मृति ईरानी ने कहा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देश की संसद से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने विदेश जाकर, देश और उसकी संस्थाओं को अपमानित करने का काम किया है. राहुल, मोदी विरोध में देश विरोधी हो गये और लंदन में वह लोकतंत्र का अपमान कर बैठे. स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर आह्वान किया है जिनका भारत को गुलाम बनाने का इतिहास रहा है.