Parliament Live: लोकसभा में पेश हुआ त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल, राज्यसभा में बैंकिंग से जुड़े बिल पर चर्चा
Parliament Budget Session Live: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. आज (26 मार्च) की कार्यवाही भी पिछले दिनों की ही तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं.
LIVE

Background
Parliament Live: बैंकिग से जुड़े बिल पर चर्चा
राज्यसभा में बैंकिंग से जुड़े बिल 'दी बैंकिंग लॉ (संशोधन) बिल 2024' पर चर्चा जारी है. सत्ता पक्ष के सांसद इस बिल के पक्ष में दलीलें दे रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियों के सांसद इस बिल में खामियां गिना रहे हैं.
Parliament Live: त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल
दोपहर 2 बजे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल पेश किया.
Parliament Budget Session Live: कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. दोबारा जब कार्यवाही शुरू होगी तो दोनों सदनों में चार अलग-अलग बिल पेश किए जाएंगे.
Parliament Budget Session Live: लोकसभा में शून्यकाल जारी
लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल चल रहा है. इसमें सांसद लोगों से संबंधित अत्यावश्यक सार्वजनिक मामलों को पटल पर रख रहे हैं.
Parliament Budget Session Live: ST, SC के विकास से जुड़े सवाल पर जवाब
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने राज्यसभा में ST, SC के विकास से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि सभी को न्याय देने की हमारी कोशिश रही है. समाज में जागरुकता आई है. वंचित समाज के लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. पिछले 10 सालों में हमने 4 हजार करोड़ इन लोगों में बांटा है. 27 लाख लोगों को हमने यह पैसा दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

