PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'कुछ लोग अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे', पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
Budget Session: संसद के बजट सत्र 2025 में 04 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में दे रहे हैं.
LIVE

Background
PM Modi Lok Sabha Speech Live: विदेश नीति को लेकर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि जब तक विदेश नीति पर चर्चा न करें तब तक मैच्योर नहीं लगते. ऐसे लोग एक किताब पढ़ें. किताब का नाम है- JFK'S FORGOTTEN CRISIS. इस किताब में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और अमेरिका के तब के राष्ट्रपति John F. Kennedy के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों का भी वर्णन है. जब देश ढेर सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था इस किताब के माध्यम से सामने आ रहा है."
PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'समाज के हर वर्ग को फायदा मिलना चाहिए', बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हर समाज हर वर्ग के लोगों को जो उसके हक का है, वो उसे मिलना चाहिए. ये संतुष्टिकरण है. जो लोग तुष्टिकरण करते हैं वो नहीं समझ सकते. आज कैंसर डे है. कुछ लोग हैं जो गरीब, बुजुर्गों को सेवा मिले उसमें अडंगे डाल रहे हैं. आयुष्मान कार्ड वालों को मुफ्त इलाज मिलता है लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने गरीबों के लिए अस्पताल के दरवाजे बंद कर दिए. वो भी सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए. इस बजट में भी कैंसर की दवाइयों की रकम कम करने के लिए कदम उठाया है."
PM Modi Lok Sabha Speech Live: एससी-एसटी समाज के लिए मोदी सरकार ने क्या किया, पीएम ने बताया
पीएम मोदी ने कहा, "देश के सामने एक सवाल रखना चाहता हूं कि क्या कभी एससी वर्ग से एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या. एसटी वर्ग के तीन सांसद हुए हैं क्या. हम एससी एसटी समाज को सशक्त कर रहे हैं. उदाहरण देते हैं 2014 से पहले मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी आज 780 मेडिकल कॉलेज हैं. अब सीटें भी बढ़ी हैं. इसलिए, 2014 से पहले देश में एससी छात्रों की एमबीबीएस छात्रों की 7 हजार के आसपास थी. 10 साल हमने काम किया आज संख्या बढ़कर 70 हजार हो गई है एससी समाज के डॉक्टरी पढ़ने वाले छात्रों की सीट. एसटी समाज की 3 हजार के आसपास थी जो अब बढ़कर 9 हजार हो गईं."
PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'एनडीए सरकार में बनाए गए कई मंत्रालय', बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हमने ट्रिपल तलाक का खात्मा करके संविधान के मुताबिक मुस्लिम बेटियों को समानता से रहने का अधिकार दिया है. एनडीए की सरकार में एक विजन के तहत काम किया गया है. हमारी सोच कैसी है, हमारे लिए जो आखिरी है उसकी तरफ ज्यादा ध्यान है. अगर हम मंत्रालय की रचना करते हैं तो पूर्वोत्तर के लिए अलग मंत्रालय बनाते हैं. आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय एनडीए ने बनाया. दक्षिणी राज्य फिशरमैन से जुड़े हैं, उनका भी ध्यान रखना चाहिए. ये हमारी सरकार है इनके लिए भी अलग मंत्रालय बनाया."
PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं', पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने कहा, "अपने लिए तो सब करते हैं, दूसरों के लिए करने वाले चाहिए. जब सत्ता सेवा बन जाए तो राष्ट्र निर्माण होता. हम संविधान की भावना को लेकर चलते हैं. हम जहर की राजनीति नहीं करते. सरदार बल्लभभाई पटेल का सबसे ऊंचा स्टैच्यू बनाते हैं. वो बीजेपी या जनसंघ के नहीं थे. ये देश का दुर्भाग्य है कि आजकल लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

