Parliament Budget Session Highlights: अडानी को लेकर संसद में बवाल, 6 फरवरी तक स्थगित किए गये दोनों सदन
Parliament Budget Session Highlights: संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज अडानी समूह को लेकर चर्चा की मांग पर जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE

Background
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
अडानी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा. जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर विपक्ष के नोटिस को चेयरमैन ने अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में ये नियमों के खिलाफ है. राज्यसभा में चेयरमैन ने कहा कि कार्रवाई तभी चल सकती है जब सदन सुचारू ढंग से काम कर रहा हो.
2 बजे तक स्थगित किए गये संसद के दोनों सदन
अडानी को लेकर संसद का सत्र शुरू होते ही बवाल शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ही सदनों में संसद की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में करेंगे हंगामा
संसद में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. यहां पर वह अडानी मामले को लेकर रणनीति बनाने पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को लेकर चल रही है. बैठक के बाद कांग्रेस के सांसद ने कहा कि अगर आज सदन अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
वहीं कांग्रेस की बैठक में 16 विपक्षी पार्टियां मौजूद रहीं.
अडानी का नहीं, पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है
अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अडानी का नहीं बल्कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

