Parliament Budget Session Highlights: अडानी को लेकर संसद में बवाल, 6 फरवरी तक स्थगित किए गये दोनों सदन
Parliament Budget Session Highlights: संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज अडानी समूह को लेकर चर्चा की मांग पर जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE
Background
Parliament Budget Session 2023 Live: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. उसके दूसरे दिन यानी 2 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन कल का दिन अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गया.
विपक्षी दल गुरुवार को अडाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों का मुद्दा संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर सहमत तो हुए, लेकिन कंपनी के खिलाफ जांच के तौर-तरीके पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ होने वाली बैठक में दोनों सदनों में अडाणी के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने और सरकार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार से चर्चा शुरू करने के लिए मजबूर करने पर आम सहमति बना रहे थे.
हालांकि खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक के बाद इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग की, लेकिन नेताओं के एक समूह ने हाई कोर्ट की निगरानी वाली जांच या भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच का समर्थन किया.
आज क्या हो सकता है?
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह शुक्रवार (3 फरवरी) को एक बार फिर इस बात पर चर्चा करेंगे कि इस मामले में कैसी जांच होनी चाहिए. राज्यसभा में टीएमसी के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि विभिन्न दल दोनों सदनों के पटल पर इस बारे में चर्चा करेंगे कि इस घोटाले को सामने लाने के लिए कैसी जांच की जानी चाहिए.
समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सभी नेता इस बात पर एकमत थे कि राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अडाणी समूह के शेयरों की गिरावट का मुद्दा संसद में उठाया जाना चाहिए.
Amul Milk Price Hike: महंगाई का एक और झटका, अमूल दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
अडानी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा. जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर विपक्ष के नोटिस को चेयरमैन ने अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में ये नियमों के खिलाफ है. राज्यसभा में चेयरमैन ने कहा कि कार्रवाई तभी चल सकती है जब सदन सुचारू ढंग से काम कर रहा हो.
2 बजे तक स्थगित किए गये संसद के दोनों सदन
अडानी को लेकर संसद का सत्र शुरू होते ही बवाल शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ही सदनों में संसद की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में करेंगे हंगामा
संसद में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. यहां पर वह अडानी मामले को लेकर रणनीति बनाने पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को लेकर चल रही है. बैठक के बाद कांग्रेस के सांसद ने कहा कि अगर आज सदन अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
वहीं कांग्रेस की बैठक में 16 विपक्षी पार्टियां मौजूद रहीं.
अडानी का नहीं, पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है
अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अडानी का नहीं बल्कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है.