Mallikarjun Kharge On BJP: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन राज्यसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी बहस हो गई. लंदन में दिए बयान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरते हुए माफी की मांग की तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सरकार पर बिफर पड़े. राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने पीएम मोदी की तुलना डिक्टेटर से करते हुए कहा कि जो लोकतंत्र को कुचल रहे हैं, वे इसे बचाने की बात कह रहे हैं. सदन में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''पीएम मोदी डिक्टेटर की तरह सरकार चला रहे हैं और बीजेपी लोकतंत्र और देश का गौरव बचाने की बात कर रही है.''
माइक बंद किए गए- खरगे
खरगे ने कहा, ''हम अडानी स्टॉक के मुद्दे पर जेपीसी गठित करने की मांग कर रहे थे. जब हमने मुद्दा उठाया तो हमारे माइक बंद कर दिए गए और सदन में हंगामा शुरू कर दिया गया.'' मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि राहुल गांधी ने डेमोक्रेसी को लेकर जो कहा था, उस पर राज्यसभा में सवाल उठाना नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं.
पीएम मोदी के पुराने भाषणों का किया जिक्र
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री के पुराने भाषणों का जिक्र करते हुए ट्वीट किया. खरगे ने लिखा, "नरेंद्र मोदी जी, मैं आपको चीन में दिए आपके बयान की याद दिलाना चाहता हूं. आपने कहा- 'पहले आपको भारतीय होने पर शर्म आती थी. अब आप देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं.' क्या यह भारत और भारतीयों का अपमान नहीं था? अपने मंत्रियों से कहो कि वे अपनी यादें ताज़ा करें!”
एक अन्य ट्वीट में खरगे ने लिखा, "दक्षिण कोरिया में आपने कहा था - 'एक जमाना था जब लोगों को लगता था कि उन्होंने पिछले जन्म में ऐसा कौन सा पाप किया है जिसका परिणाम भारत में जन्म लेना है, क्या इसी को आप देश कहते हैं... कांग्रेस पार्टी को लेक्चर देने से पहले आप 'सच्चाई का आईना देखें'!
यह भी पढ़ें
'पीएम मोदी कहें तो सही, राहुल कहें तो गलत', खरगे बोले- हम विक्रम बेताल की तरह...