PM Modi Highlights: 'अबकी पार 400 पार, तीसरा कार्यकाल दूर नहीं', पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
PM Modi Speech Highlights: पीएम मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए, विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा, लोकतंत्र के लिए परिवारवाद बड़ा खतरा है.
LIVE

Background
PM Modi Parliament Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब संसद में दे रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को शुरू हुई और यह सोमवार को समाप्त होगी. पीएमओ ने कहा था, ‘‘शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं. ’’मौजूद लोकसभा में यह उनका संभवत: अंतिम संबोधन हो सकता है, क्योंकि आम चुनाव अप्रैल-मई में होंगे.
PM Modi In Parliament Live: किसानों को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस के समय में किसानों के लिए कुल बजट होता था 25,000 करोड़ हमारे समय में किसानों के लिए 1.25 लाख करोड़ रूपये का बजट किसानों के लिए है. कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 7 लाख करोड़ का धान और गेहूं किसानों से खरीदा था. हमने 10 सालों में करीब 18 लाख करोड़ का धान और गेहूं किसानों से खरीदा है. कांग्रेस सरकार में दलहन और तिलहन की खरीदी नाम मात्र कभी की हो तो की हो. हमने 1.25 लाख करोड़ रुपए से अधिक का दलहन और तिलहन खरीदा है."
PM Modi In Parliament Live: डिजिटल इकोनॉमी पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा, '2014 से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट केवल 12 लाख करोड़ के आसपास था. बीते 10 सालों में बजट बढ़कर 44 लाख करोड़ हो गया है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे देश में कितनी नौकरियां पैदा हुई होंगी.' उन्होंने कहा, 'आज युवाओं के लिए जितने नए अवसर बने हैं, ये पहले कभी नहीं बने. आज चारों तरफ स्टार्टअप्स की गूंज है, यूनिकॉर्न्स चर्चा में है. 2014 के पहले डिजिटल इकोनॉमी का साइज ना के बराबर था. आज भारत, दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी है. लाखों युवा इससे जुड़े हैं.'
PM Modi In Parliament Live: पीएम मोदी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वक्त ईडी ने 5 हजार करोड़ जब्त किए. हमारे कार्यकाल के दौरान 1 लाख करोड़ की जब्ती हुई. PM मोदी ने कहा, "यहां बहुत गुस्सा व्यक्त किया गया. उनका दर्द मैं समझता हूं, उनकी मुसीबत और गुस्सा मैं समझता हूं, क्योंकि तीर निशाने पर लगा है. भ्रष्टाचार पर एजेंसियां एक्शन ले रही हैं, उसे लेकर भी इतना गुस्सा?"
PM Modi In Parliament Live: महंगाई के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आती है तो महंगाई लाती है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान महंगाई दर 30 फीसदी पर थी. पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने भी कहा था कि महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है. PM मोदी ने कहा, "हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट हुए- 'महंगाई मार गई' और 'महंगाई डायन खाये जात है'. ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए. UPA के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, इसे नकार नहीं सकते. उसपर उनकी सरकार का तर्क क्या था? असंवेदनशीलता. यह कहा गया था कि महंगी आइसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो?"
PM Modi In Parliament Live: 'सशस्त्र बलों से संसद तक गूंज रहा नारी शक्ति का सामर्थ्य', बोले पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा, "जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था, वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे. हम सबने 370 खत्म होते देखा. नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना. अंतरिक्ष से लेकर ओलंपिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

