Parliament Budget Session: बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी संसद में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस के पीएम मोदी को तानाशाह बताने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार (14 मार्च) को पलटवार किया. जोशी ने कहा देश में खरगे जी के साथ कैसा व्यवहार होता है, सबको पता है. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर उनसे माफी की मांग की. हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. 


केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश में किस तरह की तानाशाही चल रही है और पार्टी अध्यक्ष खरगे जी के साथ कैसा व्यवहार होता है ये सबको पता है. राहुल गांधी और उनकी ड्रामा कंपनी को लगता है कि वो देश में शासन करने के लिए पैदा हुए हैं ये उनकी तानाशाही दिखाती है.


जोशी ने आगे कहा, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सदन में उनका माइक बंद कर दिया गया था. उन्होंने बाहर के देशों को भारत के मामले में दखल देने के लिए कहा. इसलिए हम चाहते हैं कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे.


कांग्रेस ने कहा था पीएम मोदी को डिक्टेटर
सोमवार (13 मार्च) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें डिक्टेटर कहा था. खरगे ने कहा, जो लोकतंत्र को कुचल रहे वही इसे बचाने की बात कर रहे. पीएम मोदी डिक्टेटर की तरह सरकार चला रहे हैं और बीजेपी लोकतंत्र और देश का गौरव बचाने की बात कर रही है.


सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती है. सदन स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.


राज्यसभा में भी हंगामा
लोकसभा के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में विपक्ष लगातार अडानी मुद्दे पर नारेबाजी कर रहा था जिसके बाद आसन से कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.


यह भी पढ़ें


'PM डिक्टेटर की तरह...', खरगे ने बीजेपी को याद दिलाए चीन-कोरिया में दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण