Parliament Budget Session 2023: देश में संसद के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जम्मू कश्मीर का बजट पेश कर सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं, सत्तापक्ष जहां राहुल गांधी के बयान पर उनसे माफी मांगने की मांग करेगा तो वहीं विपक्ष जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
संसद के सत्र के पहले दिन भी सत्तारुढ़ बीजेपी ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गये बयान पर काफी हंगामा किया तो वहीं विपक्ष ने केंद्रीय एंजेसियों के विपक्षी नेताओं पर दुरुपयोग को लेकर काफी हंगामा किया. बजट सत्र के दूसरे दिन आज सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में वह आज की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.
क्या है कांग्रेस की प्राथमिकता?
कांग्रेस नेता के. सुरेश ने सत्र शुरु होने से पहले कहा था कि उनकी पार्टी अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को उठाना जारी रखेगी और सरकार से सवाल पूछेगी क्योंकि सत्र के पहले चरण में इस बारे में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था.
विपक्षी दल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विपक्षी नेताओं पर छापा मारने के मुद्दे को भी उठा सकते हैं. विपक्षी दलों ने गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे पर बीजेपी की आलोचना की है.
क्या है सरकार की प्राथमिकता?
संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित करने की है. उन्होंने कहा, सत्र के दूसरे चरण में रेलवे, पंचायती राज, पर्यटन, संस्कृति, स्वास्थ्य सहित कई मंत्रालयों से जुड़ी अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि बाद में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए प्रस्तावित अनुदानों की मांगों एवं उनसे संबंधित विनियोग विधेयक को गिलोटिन (बिना चर्चा के) के माध्यम से मंजूरी दी जायेगी. मेघवाल ने कहा, इसके बाद वित्त विधेयक पारित किया जायेगा. इसके बाद हम विपक्ष द्वारा उठाये गए मुद्दों पर ध्यान देंगे. हमारी पहली प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराने की होगी. फिर हम विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
'बाबरी मस्जिद नहीं, हमें चाहिए राम जन्मभूमि', हिमंत बिस्वा सरमा बोले- जब तक मोदी जी हैं राहुल कभी...