Parliament Budget Session: 'विपक्षी सांसदों का निलंबन होगा वापस', केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बजट सत्र से पहले ऐलान
Parliament Budget Session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की अवमानना को लेकर राज्यसभा और लोकसभा से 100 से ज्यादा विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था.
Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार (30 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया. बजट सत्र को लेकर हुई हुई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सभी सांसदों का निलंबन वापस हो जाएगा.
प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा, ''वैसे विपक्षी सांसदों का निलंबन तो शीतकालीन सत्र तक ही था, लेकिन कुछ लोगों का मामला प्रिविलेज कमेटी के पास गया था. हमने स्रपीकर ओम बिरला और चेयरमैन से सरकार की ओर ने निवेदन किया है कि सांसदों का निलंबन वापस ले लीजिए, क्योंकि ये हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं आता. दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया है.''
उन्होंने आगे कहा कि बैठक काफी अच्छी रही है. दरअसल, इस बार 31 जनवरी से नौ फरवरी के बीच होने वाले संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी. पूर्ण बजट नयी सरकार पेश करेगी.
#WATCH | When asked about the revocation of suspended MPs, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "All (suspensions) will be revoked. I have spoken with the (Lok Sabha) Speaker and (Rajya Sabha) Chairman, I have also requested them on behalf of the government...This… pic.twitter.com/F9xWqohPYg
— ANI (@ANI) January 30, 2024
विपक्षी सांसदों को निलंबित क्यों किया गया था?
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था. दो लोग दर्शक दीर्घा से सांसदों को बैठने वाली जगह पर कूद गए थे. दोनों ने इस दौरान केन के जरिए धुंआ फैला दिया. इस समय ही संसद परिसर में दो लोगों ने नारा लगाते हुए केन के माध्यम से धुंआ कर दिया था.
इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लोकसभा और राज्यसभा में बयान देने की मांग की थी. इसको लेकर संसद के भीतर हंगामा हुआ तो सदन की अवमानना को लेकर 100 से ज्यादा विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गय़ा था. वहीं सरकार ने पलटवार करते हुए कहा था कि मामले में विपक्ष राजनीति कर रहा है.
सरकार ने क्या कहा?
सरकार ने बैठक के बाद कहा कि बजट सत्र में वो हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक में बातचीत बहुत सौहार्दपूर्ण रही और सरकार इस छोटे सत्र के दौरान हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.
संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सरकार की ओर से शामिल हुए.
वहीं इस बैठक में उपस्थित नेताओं में कांग्रेस के नेता कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता टीआर बालू, शिवसेना के राहुल शेवाले, समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन, जेडीयू के नेता राम नाथ ठाकुर और तेलुगु देशम पार्टी के जयदेव गल्ला शामिल थे.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Budget Session से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्षियों से क्या बात करेंगे प्रह्लाद जोशी? जानें