PM Modi Speech: क्यों पीएम मोदी ने राज्यसभा में किया मुलायम सिंह यादव, शरद पवार और प्रकाश सिंह बादल को याद?
PM Modi Rajya Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (PM Modi Rajya Sabha speech) की चर्चा का जवाब दिया.
PM Modi Parliament Budget Session: संसद में बजट सत्र के 7वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बेहद ही आक्रामक रुख देखने को मिला. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक तरह से शहरी (अर्बन) नक्सलियों के कब्जे में है और वे उसके विचारों को नियंत्रित कर रहे हैं. कांग्रेस ने पर बड़ा हमला करते हुए पीएम ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रकाश सिंह बाद (Parkash Singh Badal) को भी याद किया. कांग्रेस ने जब राज्य सरकारों को उखाड़ फेंका था, उस पर पीएम मोदी ने मुलायम और प्रकाश बादल का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने केंद्र में अपने शासन के दौरान 50 राज्य सरकारों को बर्खास्त किया. कांग्रेस आलाकमान के काम करने के 3 तरीके हैं- बदनाम करना, अस्थिर करना और फिर खारिज करना. उन्होंने इन सिद्धांतों के साथ काम किया है.’ मोदी ने पूछा कि पिछले 6-7 दशकों में फारूक अब्दुल्ला, चौधरी देवी लाल, चौधरी चरण सिंह, सरदार बादल सिंह की सरकारों को किसने परेशान किया? सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने भारत के इतिहास में सरकारों को अस्थिर करने के लिए किस तरह की चाल चली है.
पीएम ने आगे कहा, लगता है कांग्रेस की सोच को शहरी नक्सलियों ने हाईजैक कर लिया है. यह चिंता का विषय है. उसके लिए वे अब कह रहे हैं कि इतिहास बदला जा रहा है. हम सिर्फ उनकी याददाश्त में सुधार कर रहे हैं. अगर कुछ लोगों के लिए इतिहास केवल एक परिवार के बारे में है, तो हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते.
पीएम मोदी ने शरद पवार को क्यों किया याद
जब कोविड की सर्वदलीय बैठक हुई थी, उस वक्त के लिए पीएम मोदी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को याद किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘जब कोरोना पर एक सर्वदलीय बैठक हुई और सरकार को विस्तृत प्रस्तुति देनी थी, तो कुछ राजनीतिक दलों से बात करके उन्हें इसमें शामिल न होने के लिए मनाने की कोशिश की गई. वे खुद नहीं आए और बैठक का बहिष्कार किया. मैं शरद राव (शरद पवार) का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यह यूपीए का फैसला नहीं है और वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करेंगे. वह, टीएमसी और अन्य दलों के साथ, बैठक में शामिल हुए. संकट पूरी मानव जाति पर था, फिर भी, आपने बैठक का बहिष्कार किया.’
ये भी पढ़ें-
सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें