Congress On Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष दलों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करते हुए कहा कि बहुत ही गंभीर घटना है. इसको लेकर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि राजनीति की जा रही है.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा, ''लोकसभा में जो दो लोग कूदकर गड़बड़ किए. इस दौरान यहां पर (राज्यसभा) में भी इसकी आवाज उठाई गई. समस्या बहुत गंभीर है. लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, लेकिन प्रश्न है कि इतनी सुरक्षा में कैसे किसी ने सेंध लगा दी.''
खरगे को बीच में रोकते हुए ही उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ''मामले की जानकारी मिलते ही मैंने डायरेक्टर ऑफ सिक्योरिटी को फोन किया. मैंने उनसे अपडेट मांगा. ये चिंता का विषय है. समय दीजिए. इस पर खरगे कहा कि आप समय की बात करे हैं और यहां लोगों की जान जा रही है.
विपक्षी सांसदों का वॉकआउट
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा में हुई बेहद असामान्य घटनाओं और इस मामले पर बयान देने से गृह मंत्री अमित शाह के इंकार करने के कारण I.N.D.I.A की पार्टियों ने दोपहर राज्यसभा से वॉकआउट किया. बाईस साल पहले संसद पर हुए हमले के दिन ही सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक होना गंभीर मामला है.
सरकार ने दिया जवाब
कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस इस घटना पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, ''जो घटना हुई है दुखद है. ऐसे में विपक्ष का रवैया है...देश को संदेश देना चाहिए कि हम सब देश की एकता और अखंडता के लिए साथ खड़े हैं. राज्यसभा से मैसेज जाना चाहिए कि देश की ताकत इन सब से ऊपर है. सदन जरूर चलना चाहिए. कांग्रेस राजनीति कर रही है. ये देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है. जांच चल रही है.''
दरअसल, लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीघा में से दो लोग संसद के भीतर कूद गए. इनकी पहचान सागर और मनोरंजन के रूप में हुई है. वहीं परिसर में मौजूद पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर प्रदर्शन करने वाले की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद के मेहमान बन कर आए थे युवक, जूते में छिपाकर लाए थे स्प्रे, जानिए संसद में हुई चूक से जुड़ी हर बात