Parliament Monsoon Session LIVE: संसद में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
Parliaments Monsoon Session: संसद में मानसून सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले भारी हंगामे के बीच फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक पास किया गया. इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूट टेक्नॉलजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट बिल, 2021 लोकसभा में पास किया गया.
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर से हंगामा हुआ. इसके चलते इसे चार बजे तक स्थगित कर दिया गया. पेगासस जासूसी के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा है.
2 बजे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई लेकिन विपक्ष का हंगामा इस बार भी जारी रहा. 'पेगासस प्रोजेक्ट' रिपोर्ट को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2:45 बजे तक स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही तीसरी बार दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित हुई.
राज्यसभा की कार्यवाही अब दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. इससे पहले 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.
हंगामे की वजह से राज्यसभा में आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया. बैठक शुरू होने पर आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू शून्यकाल के तहत बीजेपी सदस्य सुशील कुमार मोदी का नाम पुकारा और उनसे उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा. लेकिन इसी बीच कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों को लेकर दिए गए अपने नोटिसों का जिक्र किया.
भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से कहा, "सरकार आपको जवाब देना चाहती है. लेकिन आप लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. यहां जनता ने आपको चुनकर भेजा है. जनता के हित के मुद्दे उठाने चाहिए. लेकिन आप सरकार को सुनना ही नहीं चाहते हैं. लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित की जाती है."
लोकसभा में विपक्ष के नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. उधर शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के सांसद संसद के बाहर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
'पेगासस प्रोजेक्ट' रिपोर्ट पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों के नारेबाजी के बाद राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके पहले पेगासस जासूसी मुद्दे पर रणनीति तैयार करने के लिए राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं ने सोमवार सुबह सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में मुलाकात की थी.
करगिल विजय दिवस 2021 के अवसर पर राज्यसभा सदस्यों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में करगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी और बाद में भारत ने करगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्जे में ले ली थीं. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके वहां अपने ठिकाने बना लिए थे.
देश आज 22वां करगिल विजय दिवस मना रहा है. इस मौके पर लोकसभा में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
खुद ट्रैक्टर चलाकर राहुल गांधी संसद पहुंच गए हैं. संसद पहुंचकर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "हम किसानों का संदेश लेकर संसद आए हैं. किसानों की आवाज दबाई जा रही है. सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. ये कानून 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं. ये किसानों के फायदे के लिए नहीं हैं. ये काले कानून हैं."
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी आज खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंच रहे हैं. मतलब आज भी संसद में जमकर हंगामा होने के आसार हैं.
महिला किसान सदस्य 'किसान संसद' के लिए सिंघु बॉर्डर से जंतर-मंतर की ओर रवाना हो चुकी हैं.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में 'पेगासस प्रोजेक्ट' रिपोर्ट पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. दरअसल, आरोप है कि 300 से अधिक भारतीय मोबाइल फोन नंबरों को इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर के मार्फत हैकिंग के लिए निशाना बनाया गया. हालांकि, सरकार इस मामले में विपक्ष के सभी आरोपों से इनकार कर रही है.
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के आठ महीने पूरे होने के अवसर पर महिलाएं सोमवार को जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’ का आयोजन करेंगी. संयुक्त किसान मोर्चा संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद 22 जुलाई से ही जंतर-मंतर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. एसकेएम ने दावा किया कि गत आठ महीने से जारी आंदोलन में विभिन्न राज्यों के लाखों किसान शामिल हो चुके हैं.
बैकग्राउंड
Parliament Monsoon Session 2021: संसद में मानसून सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. पहला हफ्ता जासूसी कांड, किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों के चलते हंगामे भरा रहा और सदन की कार्रवाई कई बार स्थगित होती रही. इसी दौरान राज्यसभा में टीएमसी सांसद शांतनु घोष को उनके अशोभनीय व्यवहार के चलते सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित भी कर दिया गया. आज से शुरू हो रहे दूसरे हफ्ते के दौरान भी विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. विपक्ष जिस तरह से सरकार को घेर रहा है उससे एक बार फिर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं.
अबतक सिर्फ मंगलवार को हुआ चार घंटे काम
मानसून सत्र का पहले सप्ताह, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष द्वारा तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों, पेगासस जासूसी मामला सहित विभिन्न मुद्दों के भेंट चढ़ गया. पूरे सप्ताह के दौरान सिर्फ मंगलवार को उच्च सदन में उस समय चार घंटे सामान्य ढंग से कामकाज हो पाया जब कोविड के कारण देश में उपजे हालात को लेकर, सभी दलों के बीच आपस में बनी सहमति के आधार पर चर्चा की गयी.
शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा एक बार के स्थगन और राज्यसभा तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. दोनों सदनों में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सका.
तृणमूल कांग्रेस के शांतनु सेन मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित
तृणमूल कांग्रेस सदस्य शांतनु सेन को शुक्रवार को राज्यसभा के मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव अचानक लाया गया है जबकि आज की कार्य सूची में इसका कोई जिक्र नहीं है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, 'यह प्रस्ताव कार्यसूची का हिस्सा नहीं है. हमें इस पर बोलने का कोई मौका नहीं मिला. हमें इसकी तनिक भी जानकारी नहीं थी कि सरकार ऐसा प्रस्ताव लेकर आ रही है. यह सूची में शामिल नहीं था.' बता दें, गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिये भारतीयों की कथित जासूसी के मुद्दे पर सदन में बयान दे रहे थे. उसी दौरान, तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल के सदस्य हंगामा करते हुए आसन के समीप आ गए तथा नारेबाजी करने लगे.
ये भी पढ़ें-
Covid-19 की तीसरी लहर का खतरा, 28% भारतीयों की अगस्त-सितंबर में यात्रा की योजना
महाराष्ट्र: बाढ़-बारिश से अब तक करीब 150 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे आज करेंगे सातारा का दौरा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -