Parliament Session LIVE: दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित, हंगामे के बीच पारित हुए विधेयक
आज संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते का चौथा दिन था. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर रहा. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित हो गई. विपक्षी लगातार हंगामा कर रहा है. अब अगली बैठक कल सुबह शुरू होगी.
विपक्षी नेताओं के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि इससे पहले राज्यसभा ने हंगामे के बीच फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. अब अगली बैठक शुक्रवार की सुबह 11 बजे शुरू होगी.
लोकसभा ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ‘भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021’ को मंजूरी दी.
राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई. भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है.
पेगासस जासूसी मामले और कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित.
पेगासस जासूसी मामले सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजकर 5 मिनट पर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित.
शिरोमणि अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन किया. हरसिमरत कौर बादल (SAD) ने कहा, "9 दिनों से मैं रोज स्थगन प्रस्ताव दे रही हूं. अगर सरकार चर्चा चाहती तो स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करके समय देती. ये अन्नदाता विरोधी सरकार है."
दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार बीजेपी के विरोध का सामना कर रही है. वहीं सदन के बाहर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कोरोना, गंदा पानी, बिजली और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी देखी गई है.
आज से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र शुरू हुआ है. सत्र शुरू होते ही विधानसभा जबरदस्त हंगामा होने लगा. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष बीजेपी तमाम सवाल उठा रहा था. सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता स्पीकर की कुर्सी के नजदीक तक पहुंच गए. इस बीच स्पीकर ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया.
लोकसभा में कांग्रेस के कुछ सदस्यों की ओर से कागज उछालने की एक दिन पहले की घटना को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद 11.30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
लोकसभा की बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ने सबसे पहले संसद की परंपरा और सदन के नियमों का पालन करने की गुजारिश की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अगर सांसद नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्पीकर ने सांसदों से संसद की गरिमा का ख्याल रखने की अपील की.
संसद के दोनों सदनों में आज भी कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. पहले राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.
बैकग्राउंड
Parliament Session LIVE: संसद के दोनों सदनों में आज भी विपक्षी दलों द्वारा हंगामा हो रहा है. राज्यसभा में आज भी विपक्ष कथित जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रख हुआ है. विपक्ष के इसी विरोध प्रदर्शन के चलते मानसून सत्र में शुरुआती 8 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. हालांकि पिछले दो दिनों के दौरान केंद्र सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच दो बिल जरूर पास करवाए हैं लेकिन सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है. विपक्षी नेताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार कृषि कानून और जासूसी कांड को लेकर चर्चा नहीं होती तब तक विपक्ष का हंगामा यूं ही जारी रहेगा.
संसद में जासूसी कांड और कृषि कानूनों के मुद्दे पर हंगामा के चलते अबतक कामकाज नहीं हो सका है. आज भी इन दोनों मुद्दे पर संसद में कामकाज बाधित हो रहा है क्योंकि अबतक सरकार और विपक्ष के बीच गतिरिध तोड़ने का कोई रास्ता नहीं निकल सका है.
विपक्ष ने कागज फाड़कर अध्यक्ष के आसन के सामने उड़ाए
बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के सांसदों द्वारा कागज फाड़कर अध्यक्ष के आसन के सामने उड़ाने का मामला भी लोकसभा में उठ रहा है. सरकार ने ऐसा करने वाले सभी सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के संकेत दिए थे लेकिन अबतक इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है.
सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा स्पीकर से इन सांसदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया है. लोकसभा में सरकारी कामकाज की बात करें तो दो बिलों को पारित करवाए जाने की संभावना है. इस हफ्ते अबतक सरकार बिना चर्चा के ही लोकसभा में 4 और राज्यसभा में दो बिल पारित करवा चुकी है. बुधवार को लोकसभा में दो बिल पारित किए गए.
ये भी पढ़ें-
केरल में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा मामले आए
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -