Parliament Monsoon Session LIVE: सदन में विपक्ष का हंगामा जारी, मानसून सत्र में पहली बार आज प्रश्नकाल को चलाया गया

संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा चल रहा है. पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार सदन को अपने तरीके से चलाना चाहती है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Jul 2021 02:36 PM
राज्यसभा में किशोर न्याय संशोधन विधेयक, 2021 को चर्चा के लिए पेश

राज्यसभा में हंगामे के बीच ही महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को चर्चा के लिए पेश किया. शोरगुल के बीच ही स्मृति ईरानी ने इस विधेयक पर अपनी शुरुआती टिप्पणी की. लेकिन उनकी टिप्पणी पूरी नहीं हो सकी और आसन ने बैठक दो बजकर करीब 15 मिनट पर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा की बैठक 2:15 बजे आधे घंटे के लिए स्थगित

भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की बैठक आज तीसरी बार स्थगित हुई है. विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी.

लोकसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक स्थगित

विभिन्न विषयों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद 2:30 बजे तक स्थगित.

विपक्ष का सवाल- क्या केंद्र सरकार ने पेगासस खरीदा था कि नहीं?

जासूसी कांड को लेकर विपक्ष संसद के अंदर और दोनों जगह सरकार पर हमलावर है. आज पहले विपक्ष ने सरकार को सदन के अंदर घेरने की रणनीति बनायी. उसके बाद सभी विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमारी आवाज को संसद में दबाया जा रहा है. हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के खिलाफ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं. इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए. हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ क्यों किया गया? पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे." 

TMC सांसदों ने स्पीकर पर कागज फेंके

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'संसद में आज पार्टियों ने अपने पश्नों को रखा लेकिन कांग्रेस और TMC सांसदों ने सदन के स्पीकर पर कागज फेंके. संसद में मौजूदा अधिकारियों के ऊपर भी चढ़े. यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मसार करने की घटना है. संसद में सरकार विपक्ष के सवालों के उत्तर देने के लिए तैयार है तो कांग्रेस, TMC और अन्य दल संसद में प्रश्न पूछने से क्यों भाग रहे हैं? इनका काम संसद की कार्यवाही में रुकावट पैदा करना है. विपक्ष के काम से लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है.'

राज्यसभा में पहली बार हुआ प्रश्नकाल, जारी रहा विपक्ष का हंगामा

मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध बीच राज्यसभा में बुधवार को पहली बार प्रश्नकाल हुआ और विभिन्न मंत्रियों ने सदस्यों के पूरक प्रश्नों के जवाब दिए. हालांकि इस दौरान विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आकर हंगामा करते रहे और उप सभापति हरिवंश ने 12 बजकर 41 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी.

राज्यसभा की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित

विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित.

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

पेगासस जासूसी मामला और केंद्रीय कृषि कानूनों समेत कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक स्थगित.

लोकसभा में पूरा प्रश्नकाल चलाया गया

आज सुबह भी सदन की बैठक शुरू होते ही जब अध्यक्ष बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया तो कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए और तख्तियां लहराते हुए आसन के समीप आ गए. शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष ने पूरा प्रश्नकाल चलाया. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह, न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए.

लोकसभा में हंगामे के बीच चला प्रश्नकाल

संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में आज पहली बार विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही पूरा प्रश्नकाल चलाया गया और मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इससे पहले पिछले सप्ताह में और इस सप्ताह के शुरुआती दो दिन में विपक्ष के हंगामे के बीच पूरा प्रश्नकाल बाधित रहा था.

लोकसभा दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित

भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है. विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी गई थी.

मानसून सत्र में अब तक राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो पाया

राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए. इसके बाद उन्होंने जैसे ही शून्यकाल के तहत मुद्दा उठाने के लिए माकपा की झरनादास वैद्य का नाम पुकारा, विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामा शुरू कर दिया. सभापति ने सदस्यों से सदन में तख्तियां और पोस्टर नहीं दिखाने के लिए कहा और शून्यकाल चलने देने की अपील की. सदन में व्यवस्था बनते नहीं देख उन्होंने बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी. मौजूदा मानसून सत्र में अब तक राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो पाया है.

कोविड, किसान और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़ा विपक्ष

विपक्षी पार्टियों द्वारा सदन में पेगासस मामले पर चर्चा की मांग पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'विपक्ष ने सदन में चर्चा के लिए तीन विषय (कोविड, किसानों का आंदोलन, बढ़ती महंगाई) तय किए थे. पहले इन तीन विषयों को पूरा होने दीजिए.' 

किसानों के मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन

शिरोमणि अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन किया. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "हम सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हैं कि एक साथ आएं और एक मुद्दे को उठाएं, इसके समाधान के बाद दूसरा मुद्दा उठाएं. हम संसद के अंदर और बाहर किसानों की आवाज उठा रहे हैं."

राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया गया

सदन में विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है, जिस वजह से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है. पेगासस जासूसी विवाद, नए कृषि कानून और अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित हो गई.

देश में चार करोड़ से ज्यादा केस कोर्ट में लंबित

प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में आज लोक अदालतों की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बताया, देश में चार करोड़ से ज्यादा केस कोर्ट में लंबित हैं. इसमें से ज्यादातर केस लोअर कोर्ट में लंबित हैं.

हंगामे के साथ लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते का दूसरा दिन शुरू हो गया है. आज भी हंगामे के साथ लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. 19 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है.  

लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस देंगे राहुल और विपक्षी नेता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता पेगासस जासूसी मामले को लेकर बुधवार को लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देंगे. कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया था. 

संसद में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक जारी है. 



पेगासस जासूसी मामले पर आज भी संसद में हंगामा संभव

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्षी नेता 'पेगासस प्रोजेक्ट' रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देंगे. वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों सदनों में भविष्य की योजना बनाने के लिए संसद में सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक में शामिल होंगे. 

बैकग्राउंड

Parliament Monsoon Session LIVE: आज संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते का दूसरा दिन है. आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रह सकता है. विपक्ष लगातार कृषि कानून, किसान आंदोलन और जासूसी जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहा है और इसकी वजह से सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. कल यानी मंगलवार को राज्यसभा के चेयरमैन और लोकसभा के स्पीकर ने भी इस मसले पर अपनी नाराजगी जताई थी.


पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार सदन को अपने तरीके से चलाना चाहती है. उधर, सरकार का कहना है कि विपक्षी दलों के सांसद जानबूझकर संसद नहीं चलने दे रहे, जिससे जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है.


संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते का पहला दिन
संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा चल रहा है. मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में मंगलवार को बार-बार हंगामे के कारण हर आधे घंटे पर लोकसभा स्थगित करनी पड़ी. जब आखिर में पूरे दिन के लिए लोकसभा स्थगित हुई तो सदन के अंदर कांग्रेस के दो सांसद धरने पर बैठ गए. लोकसभा की दिन में 11 बजे से जब कार्यवाही शुरू हुई तो हर बार की तरह विपक्षी दलों के सांसद किसान आंदोलन, जासूसी कांड, कृषि कानूनों से जुड़ी तख्तियां लहराते हुए बेल में आ गए.


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों के आचरण पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी की जगह जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की अपील की. विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामे के कारण हर आधे घंटे पर लोकसभा स्थगित होती रही. लोकसभा की कार्यवाही 4:35 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन के भीतर धरना दिया. पंजाब के दोनों सांसदों ने कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की.


ये भी पढ़ें-
Cloudburst in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, कई लोग लापता


Coronavirus Cases: कोरोना मामले एक बार फिर बढ़े, पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.