Parliament Monsoon Session LIVE: विपक्ष का जोरदार हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं. संसद की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष दोनों सदन चलने नहीं दे रहा है.
LIVE
Background
जासूसी कांड को लेकर जारी हंगामे के बाच संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है और आज भी हंगामा जारी है. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा चल रहा है. राज्यसभा में विपक्ष के सासंद वेल में आ गए. जासूसी कांड औऱ किसानों के मुद्दे पर विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं.
इससे पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. संसद की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष दोनों सदन चलने नहीं दे रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष की इस मानसिकता को जनता के सामने लाना जरूरी है.
संसद में गतिरोध के लिए सरकार ज़िम्मेदार- कांग्रेस
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रताप सिंह बाजवा ने भी संसद के गतिरोध के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया. सरकार विपक्ष पर हंगामे का आरोप लगा रही है लेकिन कांग्रेस इससे इनकार कर रही है. कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सरकार ख़ुद ही चर्चा से भाग रही है. केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि सदन में शोरगुल के लिए रोज़ नए बहाने बनाए जा रहे हैं.
शोर-शराबे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने जताई नाराज़गी
लोकसभा की कार्यवाही में शोर-शराबे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने भी नाराज़गी दिखाई है. बिरला ने हंगामा करने वाले सांसदों को नसीहत दी. स्पीकर ने कहा कि सदन में नारेबाज़ी का कंपीटिशन मत करो. बल्कि आम जनता की समस्या बताने के लिए कंपीटिशन करना चाहिए.
देश को तानाशाही की तरफ़ ले जा रही है सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश को तानाशाही की तरफ़ ले जा रही है, साथ ही जांच नहीं होने पर भी सवाल उठाए. उधर बीजेपी ने जासूसी के मुद्दो के लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल को अपना फ़ोन जांच के लिए देने की नसीहत दी.
जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जासूसी कांड को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के घर के पास प्रदर्शन किया. कांग्रेस जासूसी कांड में गृह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग कर रही है. अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
जासूसी कांड को लेकर आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है. संसद के भीतर विपक्ष के सांसदों के हंगामे की वजह से कोई काम-काज नहीं हो पा रहा है. दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी है.