Parliament Session LIVE: संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी, TMC के 6 सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड
आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का तीसरा दिन है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. सबसे बड़ा मुद्दा पेगासस जासूसी मामला है, जिस पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है.
LIVE
![Parliament Session LIVE: संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी, TMC के 6 सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड Parliament Session LIVE: संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी, TMC के 6 सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/321c0593301a43420f0a736974e77540_original.jpg)
Background
Parliament Session LIVE: 19 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के चलते चल नहीं पा रहा है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है. मंगलवार को पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही लोकसभा ने ‘अधिकरण सुधार विधेयक 2021’ और ‘अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक 2021’ को मंजूरी दी. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंगामे को हिंसक प्रदर्शन करार देते हुए कहा कि सदन में व्यवधान उत्पन्न किए जाने के रवैये की भर्त्सना की जानी चाहिए. संसद के मानसून सत्र का यह तीसरा सप्ताह है और विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से उच्च सदन में अब तक एक बार भी शून्यकाल नहीं हो पाया. प्रश्नकाल हंगामे के बीच हुआ, हंगामे के दरम्यान ही दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी गई और बैठक अपने तय समय से पहले स्थगित कर दी गई.
सरकार, विपक्षी दल वैधानिक प्रस्ताव, सात विधेयक राज्यसभा में लाने को राजी
पेगासस मुद्दे पर संसद में 11वें दिन भी जारी गतिरोध के बीच सरकार और विभिन्न विपक्षी दलों ने राज्यसभा में एक वैधानिक प्रस्ताव और सात विधेयकों को लिए जाने के संबंध में मंगलवार को सहमति व्यक्त की. सूत्रों ने बताया कि संसद के उच्च सदन में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के लिए हुई बैठक में इन विधेयकों पर चर्चा के लिए 17 घंटे का समय देने का फैसला किया गया. बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने की, जिन्होंने फिर से सभी पक्षों से सदन को सामान्य रूप से कामकाज करने में सक्षम बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
Corona Cases: देश में फिर 40 हजार से ज्यादा आए नए मामले, 50 फीसदी केस केरल में दर्ज
शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, सेंसक्स पहली बार 54 हजार के पार
राज्यसभा में विधेयक पारित
राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक 2021 पारित हो गया. इससे पहले सीमित दायित्व भागीदारी संशोधन विधेयक 2021 ध्वनिमत से पारित हो गया था.
लोकसभा 3:30 बजे तक स्थगित
कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न 3:30 बजे तक स्थगित हो गई.
टीएमसी के छह सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड
राज्यसभा में हंगामे को लेकर आज 6 सांसदों को सदन की कार्यवाही से दिन भर के लिए सस्पेंड कर दिया गया. सभी सांसद तृणमूल कांग्रेस के हैं. निलंबित होने वाले सांसदों पर आरोप है कि वो तख्तियां लेकर सदन के वेल में पहुंच गए थे. डोला सेन, नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास को सस्पेंड किया गया है. साथ ही शांता छेत्री, अर्पिता घोष और मौसम नूर को भी सस्पेंड किया गया है.
लोकसभा भी अब 2 बजे तक के लिए स्थगित
भारी हंगामे के बीच लोकसभा में आज एक और बिल पारित कर दिया गया है. इसके बाद कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
विपक्षी सदस्यों से सभापति हुए नाराज
लोकसभा में विपक्षी सदस्य आसन के समीप आकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा, ‘‘आप ऐसा कुछ मत कीजिए जिससे आसन को कार्रवाई करनी पड़े. यह अस्वीकार्य है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)