Parliament Session LIVE: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का पहला दिन रहा. विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच लोकसभा ने ‘साधारण बीमा कारबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021’ को मंजूरी प्रदान की.
लोकसभा में सोमवार को विभिन्न विषयों पर विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘अधिकरण सुधार विधेयक, 2021’ पेश किया. न्यायाधिकरण सुधार विधेयक, 2021 के माध्यम से चलचित्र अधिनियम 1952, सीमा शुल्क अधिनियम 1962, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिनियम 1994, व्यापार चिन्ह अधिनियम 1999, पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 तथा कुछ अन्य अधिनियमों में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया.
विपक्ष के भारी हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर 36 मिनट पर एक घंटे के लिए स्थगित की गई.
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शाम 3:30 बजे तक स्थगित हो गई.
हंगामे के बीच ही उपसभापति ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया. सदस्यों ने पूरक प्रश्न पूछे और भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके जवाब भी दिए. उपसभापति ने हंगामा सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते हुए कहा ‘‘सदस्य अपने स्थानों पर लौट जाएं और सवाल जवाब चलने दें. देश का कितना पैसा कितना पैसा इस पर खर्च होता है. आप आसन के समक्ष आकर इस तरह नियमों के खिलाफ न जाएं.’’ सदन में व्यवस्था बनते न देख हरिवंश ने सदन दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
सदन में हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘देश की जनता ने आप को चुनकर भेजा है. दो सप्ताह से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है. जनता का करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है. यह सदन चर्चा के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं. आप नारेबाजी कर रहे हैं और तख्तियां दिखा रहे हैं. यह ससंदीय परंपराओं के लिए उपयुक्त नहीं है. आप अपने स्थान पर जाइए, आपको चर्चा का पूरा समय दिया जाएगा.’’
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘न्यायाधिकरण सुधार विधेयक, 2021’ पेश किया. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए और तख्तियां लहराते हुए आसन के समीप आ गए. स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही. हंगामे के बीच ही पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है, जिस वजह से सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है. अब राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12:10 बजे अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
राज्यसभा में आज भी हंगामे की वजह से शून्यकाल नहीं हो पाया. संसद के मानसून सत्र का यह तीसरा सप्ताह है लेकिन हंगामे की वजह से इस सत्र में उच्च सदन में एक बार भी शून्यकाल नहीं हो पाया है. इस बीच कुछ सदस्यों ने अपने हाथों में पकड़ी तख्तियां लहराईं. नायडू ने सदन में तख्तियां दिखाने से मना करते हुए कहा कि जो सदस्य ऐसा कर रहे हैं उनके नाम प्रकाशित किए जाएंगे.
पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक दोपहर बारह बजे तक स्थगित हो गई. लोकसभा की कार्यवाही करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई.
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
संसद के दोनों सदनों में तीसरे हफ्ते की बैठक शुरू हो चुकी है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के अध्यक्षों ने सबसे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी. महिला हॉकी टीम ने अपने से कहीं अधिक मजबूत तीन बार की ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सबसे खास बात यह है कि महिला टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में सदन स्थगित का नोटिस दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जासूसी मामले पर चर्चा की मांग की है.
संसद के मानसून सत्र में लगातार सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि संसद के कामकाज नहीं करने के लिए वह पूरी तरह जिम्मेदार है.
बैकग्राउंड
Parliament Session LIVE: संसद में मानसून सत्र का आज से तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. पहले 2 हफ्ते संसद के दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कोई खास कामकाज नहीं हो सका. हालांकि सरकार और विपक्ष के बीच का गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में तीसरे हफ्ते की शुरुआत एक बार फिर हंगामे के साथ ही हो सकती है. विपक्ष संसद के दोनों सदनों में पेगासस कथित जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि सरकार का कहना है कि कथित जासूसी कांड पर केंद्रीय मंत्री सदन के दोनों सदनों में जवाब दे चुके हैं और रही बात बाकी मुद्दों पर चर्चा की तो वह तब हो सकती है जब विपक्ष शांतिपूर्वक माहौल में चर्चा के लिए तैयार हो.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र के पहले 2 हफ्तों में विपक्ष के हंगामे की वजह से लगातार कामकाज बाधित होने के चलते अब तक करीब 133 करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है.
पिछले 2 हफ्ते में दोनों सदनों ने सिर्फ 18 घंटे काम किया
आरोप-प्रत्यारोप के बीच सूत्रों का कहना है कि निर्धारित बैठक के 105 घंटे में संसद के दोनों सदन केवल 18 घंटे ही चल पाए. राज्यसभा में, केवल कोविड पर एक उचित बहस देखी गई, जबकि लोकसभा में कोई बहस नहीं हुई, हालांकि सरकार ने संसद के दोनों सदनों में महत्वपूर्ण कानून पारित किए. राज्यसभा में लगभग 11 घंटे के काम में, सरकार हंगामे के बीच मेरिन एड्स विधेयक, किशोर न्याय विधेयक और नारियल बोर्ड विधेयक में संशोधन पारित करने में सफल रही.
दूसरी ओर, लोकसभा ने 7 घंटे के काम में आईबीसी विधेयक पारित कर दिया, जबकि दोनों सदनों में राज्यसभा में टीएमसी सांसद ने खूब हंगामा किया. शांतनु सेन को आईटी मंत्री से कागज छीनने के बाद निलंबित कर दिया गया था, जबकि लोकसभा, में विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन में कागजात फेंके. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर गतिरोध का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें-
सीमा विवाद: असम-मिजोरम की सरकारों का नरम रुख, दोनों राज्य के सीएम बोले- बातचीत से सुलझाएंगे मुद्दा
जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों को नहीं मिलेगा पासपोर्ट-सरकारी नौकरी, पुलिस ने NOC ना देने का फैसला किया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -