Parliament Monsoon Session 2022: मानसून सत्र के लगातार तीसरे दिन भी सदन में महंगाई (Inflation)का मुद्दा छाया रहा. बुधवार को भी राज्यसभा (Rajyasabha) की कार्यवाही दो घंटे से ज़्यादा नहीं चल सकी. देश में बढ़ी हुई महंगाई के ख़िलाफ़ विपक्ष संसद (Parliament) के भीतर लगातार सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा चलता रहा और मामूली कामकाज हुआ.
बुधवार को विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा (Lok sabha) में महंगाई और बढ़ी हुई GST के ख़िलाफ़ जम कर प्रदर्शन और नारेबाज़ी की. विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार की तरह बुधवार को भी राज्यसभा का कामकाज दोपहर दो बजे ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद परिसर में गूंजता रहा महंगाई डायन का नारा
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल शिवसेना (Shiv Sena), समाजवादी पार्टी (SP), एनसीपी (NCP), आप (AAP) और वामपंथी दल (Left Parties) ख़ासतौर से महंगाई के मुद्दे को दोनों सदनों के भीतर जोर शोर से उठा रहे हैं. ख़ास बात ये है कि इन दिनों लगभग सभी विपक्षी दलों के सांसद अपनी बात कहते हुए महंगाई डायन खाए जात है के गीत का इस्तेमाल अपनी बात के दौरान ज़रूर करते हैं. बुधवार को भी कांग्रेस सांसदों ने ‘महंगाई डायन, भाजपा लाई’ के नारे लगाए.
रसोई के सामानों को हाथ में लेकर प्रदर्शन
बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन संसद भवन में लगी गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस के नेतृत्व में अन्य विपक्षी दलों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. दरअसल, विपक्षा सांसदों ने संसद परिसर में अपने हाथों में आटा-दाल-चावल-दूध-घी-दही जैसे खाद्य पदार्थों के पैकेट अपने हाथ में लेकर इनपर बढ़ी हुई GST का विरोध किया. इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे.
महिला सांसद ने सिर पर उठाया रसोई गैस सिलेंडर
महंगाई के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों के अनोखे प्रदर्शन के दौरान एक दिलचस्प नज़ारे पर सबका ध्यान गया. दरअसल छतीसगढ़ से आने वाली कांग्रेस की पचास वर्षीय राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने प्रदर्शन के दौरान एक रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) को अपने दोनों हाथों से उठा कर सिर पर रख लिया. महिला नेता की इस मसल पवार को देख कर साथी सांसद भी हैरान रह गए.
कांग्रेस ने सदन नहीं चलने देने की धमकी दी
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महंगाई के बारे में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि - “केंद्र की ज़ालिम भाजपा सरकार ने दूध-दही-दाल-चावल कुछ नहीं छोड़ा सब पर गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया. तीन दिन से हम लगातार सदन में महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. लेकिन ये सरकार चर्चा पर तैयार नहीं है. सदन तब तक नहीं चलेगा जब तक महंगाई पर चर्चा नहीं होगी.”
ये भी पढ़ें: