Parliament Monsoon Session 2022: नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) में मामले में चल रही ईडी (ED) की कार्यवाही से उठा राजनीतिक तूफान धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है. आज इसका असर संसद (Parliament) के सत्र में भी देखने को मिला. दोनों सदनों में हंगामे के चलते कामकाज लगभग ना के बराबर ही हो सका है. 


नेशनल हेराल्ड में जांच और छापे के मुद्दे पर कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक विरोध करने की तैयारी कर रही है. संसद के दोनों सदनों में आज कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा किया. कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया गया. 


लोकसभा में किन सांसदों ने दिया कार्यस्थगन का नोटिस
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही कांग्रेस के दो सांसदों, के सुरेश और जोतिमनी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड के बहाने सीधे पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि इस केस के जरिए कांग्रेस पर दबाव बनाने और डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वो किसी से डरने वाले नहीं हैं.


हल्ला बोल के मूड में विपक्ष
शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर हंगामा होना तय है क्योंकि कांग्रेस (Congress) ने ईडी (ED) और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, महंगाई और अग्निपथ जैसे मसलों पर देशभर में हल्ला बोल का ऐलान किया है. वहीं संसद (Parliament) में हंगामे को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार पर संसद में विपक्ष को गैर जरूरी मुद्दों में उलझाकर सदन की कार्यवाही प्रभावित करने और राजनीतिक स्वार्थ साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे देश में निरंकुशता बढ़ेगी.




China Fires Missiles: नैंसी पेलोसी पहुंचीं टोक्यो, ताइवान दौरे के विरोध में चीन ने दागी मिसाइलें, 5 जापान के क्षेत्र में भी गिरी


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान ICU में भर्ती, हाल चाल लेने जाएंगे अखिलेश यादव