Parliament Session 2023 Live: हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, लोकसभा में प्रश्नकाल जारी
Monsoon Session 2023 Live: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सरकार संसद में चर्चा करवाना चाहती है. सरकार ने इसके लिए विपक्षी दलों के साथ बैठक की. यह बैठक बेनतीजा रही है.
LIVE
![Parliament Session 2023 Live: हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, लोकसभा में प्रश्नकाल जारी Parliament Session 2023 Live: हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, लोकसभा में प्रश्नकाल जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/c4913ab416443531240e5e5b94ebb9fc1691121966995315_original.jpg)
Background
Parliament Monsoon Session 2023 Live: संसद में मणिपुर के मुद्दे को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने गुरुवार (4 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की, हालांकि स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है. सरकार और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक हुई बैठक बेनतीजा रही.
राज्यसभा में विपक्ष अपनी इस मांग पर कायम है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन में मणिपुर के विषय पर बयान देना चाहिए और फिर समग्र चर्चा होनी चाहिए. सूत्रों का कहना है कि विपक्ष ने नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर अपने रुख को लचीला किया है. सत्ता पक्ष की ओर से प्रधानमंत्री के बयान देने की मांग पर सहमति देने से इनकार किया है. उसका कहना है कि मणिपुर के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह बयान देंगे.
राज्यसभा में सदन के नेता एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी नेताओं से ऐसे समय में मुलाकात की, जब विपक्ष के दलों ने सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई बैठक से दूरी बना ली. धनखड़ ने सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनाने के मकसद से बैठक बुलाई थी. सरकार के साथ बैठक में विपक्षी गठबंधन ’इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने सुझाव दिया कि मणिपुर के विषय पर निर्बाध ढंग से चर्चा आरंभ होनी चाहिए और इसमें कोई समय सीमा नहीं होनी चाहिए.
सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों में मतभेद है और उनके कुछ सांसद किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार है, चाहे प्रधानमंत्री बयान दें या गृह मंत्री जवाब दें, हालांकि विपक्षी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के बयान देने से जुड़ी मांग को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता. दूसरी तरफ, उच्च सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के घटक दलों ने गतिरोध खत्म करने के लिए बीच का रास्ता सुझाया है और उम्मीद है कि सरकार इसे स्वीकार करेगी.
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि विपक्ष ने क्या पेशकश की है. रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने गतिरोध को दूर करने और राज्यसभा में मणिपुर पर निर्बाध तरीके से चर्चा कराने के लिए सदन के नेता (गोयल) को बीच का रास्ता निकालने की पेशकश की है. उम्मीद है कि मोदी सरकार इसे स्वीकार कर लेगी.’’
संसद का मानसून सत्र के शुरू होने के बाद से ही विपक्षी सदस्य मणिपुर के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं. इस नियम के तहत कार्यस्थगन का प्रावधान होता है. राज्यसभा में विपक्षी दलों के मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग पर अडिग रहने के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि वह प्रधानमंत्री को सदन में आने का निर्देश नहीं दे सकते.
Monsoon Session 2023: राजस्थान पर चर्चा करो की मांग के बीच राज्यसभा में हंगामा
राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सरकार की तरफ से शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा की मांग की गई. सदन में मल्लिकार्जुन खरगे बोल रहे हैं. सत्ता पक्ष के सांसद राजस्थान पर चर्चा करो के नारे लगा रहे हैं. राज्यसभा चेयरमैन ने कहा कि विपक्ष के नेता को भी बोलने का पूरा मौका मिलना चाहिए उनको भी सुना जाना चाहिए. खरगे ने कहा कि सत्तापक्ष के सांसदों से कहें कि बीजेपी के सांसद यह मुद्दा वहां कि विधानसभा में यह मुद्दा उठाएं.
Monsoon Session 2023: बीजेपी ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
7 अगस्त से 11 अगस्त तक के लिए बीजेपी ने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया. सरकार ने ये व्हिप 5 दिनों के लिए जारी किया है.
Monsoon Session 2023: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
मणिपुर पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर भारी हंगामे के बीच लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Monsoon Session 2023: बेनतीजा रही सरकार के साथ विपक्ष की बैठक
संसद में मणिपुर के मुद्दे को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने गुरुवार (4 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी. मुलाकात के बावजूद दोनों दलों के बीच यह बैठक बेनतीजा रही थी.
Monsoon Session 2023: मणिपुर पर चर्चा के लिए मणिपुर के सांसदों ने भेजा नोटिस
चीन के साथ बार्डर और मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने नोटिस दिया है. नोटिस देने वाले लोगों में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मनिकम टैगार, राज्यसभा सांसद मनोज झा, इमरान प्रताप गढ़, राघव चढ्ढा शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)