Parliament Monsoon Session Highlights: कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल काले कपड़े में नजर आएंगे विपक्षी सांसद
Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे को लेकर बुधवार को भी काफी हंगामा हुआ. सरकार के साथ जारी इस गतिरोध के बीच विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं.
आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को 27 और 28 जुलाई को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों को 27 जुलाई को संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है लेकिन सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. विपक्ष की बस यही मांग है कि इसपर सदन में चर्चा हो. लोगों को इसपर अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए. सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि आज इसे (अविश्वास प्रस्ताव) पेश किया गया और इसे स्वीकार कर लिया गया है. अब अध्यक्ष को इस पर बहस के लिए एक तारीख तय करनी है.
राज्यसभा ने हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों (एसटी) की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया.
पूर्वोत्तर के राज्यसभा सदस्यों ने आज संसद में राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और मणिपुर के मुद्दों पर नियम 176 के तहत अल्पकालिक चर्चा का अनुरोध किया. उन्होंने सभी दलों के सदस्यों से चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया.
मणिपुर की स्थिति पर विपक्ष के विरोध के बीच सरकार ने संसद में विधायी कामकाज भी निपटाए. बुधवार को लोकसभा में वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक पारित किया गया.
मणिपुर में जातीय हिंसा पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
कल विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद आएंगे. विपक्षी सांसद मणिपुर के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहनकर आएंगे. विपक्षी दलों की बैठक में ये फैसला हुआ.
विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. उन्होंने कहा हम पीएम का बयान चाहतें हैं. उन्होंने कहा, 4-5 दिन हो गए हैं लेकिन पीएम इस मुद्दे पर बयान ही नहीं दे रहे हैं. नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमरे में विपक्षी नेताओं की बैठक हो रही है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा के सभापति के रवैए से विपक्ष नाराज है और आगे की रणनीति पर चर्चा चल रही है. बैठक में डेरेक ओ ब्रायन, रामगोपाल यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, राघव चड्ढा, वंदना चव्हाण, महुआ मोइत्रा, तिरुचि शिवा मौजूद है.
लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. लोकसभा स्पीकर ने कहा है कि इस पर चर्चा के लिए वक्त और तारीख बाद में तय किया जाएगा.
राज्यसभा में मणिपुर को लेकर हंगामा जारी है. राज्य सभा के चेयरमैन ने कहा कि मैंने मणिपुर के मुद्दे पर शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है.
पहली बार चेयर मैन ने कहा की इस पर short duration चर्चा होगी. भूपेंद्र यादव ने कहा की जब ये तय हो गया फिर हंगामा क्यों, आखिर वह सदन की करवाई क्यों नहीं चलने देना चाहते हैं. राज्यसभा के चेयरमैन ने कहा कि इस पर वक्त जल्दी तय किया जाएगा.
मणिपुर मुद्दे को लेकर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने कारगिल दिवस और जवानों को नमन किया. इसके बाद मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने केंद्र के खिलाफ अविश्वास नोटिस दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंत गए हैं. तो वहीं आज अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दे चुका विपक्ष समान विचार धारा वाले दलों के साथ आज बैठक कर रहा है. जल्द ही इनकी बैठक खत्म हो जाएगी और सुबह 11 बजे से संसद की कार्यवाही शुरू होने के संकेत हैं.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और बीआरएस के एम नागेश्वर राव ने नो कॉन्फिडेंस मोशन का नोटिस दिया है.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर की हालत काफी गंभीर हो गई है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. शायद मणिपुर की घटना पर भगवान भी रो रहे हैं. उन्होंने कहा, मेरा सिर्फ एक सवाल है कि आखिर मणिपुर के हालात पर पीएम कब बोलेंगे.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कल भारत का अपमान किया और मणिपुर मुद्दे से ध्यान भटकाया. इतना ही नहीं, उन्होंने I.N.D.I.A की तुलना आतंकवादी समूह से भी कर दी. हमारा अपमान करें लेकिन देश का अपमान न करें. संजय सिंह ने कहा, पीएम को हाथ जोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए. 26 राजनीतिक दलों वाले I.N.D.I.A गठबंधन की मांग है कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलें. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है.
एनसीपी नेता शरद पवार ने बताया कि आज उनके आवास पर उनसे मुलाकात करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सांसद राघव चढ्ढा मिलने पहुंचे
मणिपुर के मुद्दे पर जहां एक तरफ विपक्ष आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है वहीं दोनों सदनों में आज भी मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया. लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर ने नोटिस दिया है. राज्यसभा में आरजेडी के मनोज झा, डीएमके के तिरुचि शिवा ने नोटिस दिया है.
बैकग्राउंड
Parliament Monsoon Session 2023: देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में 80 दिनों से भी अधिक समय से हिंसा जारी है जिसको लेकर संसद में हंगामा हो रहा है. मणिपुर में हिंसा के बीच विपक्ष बुधवार (26 जुलाई) को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहा है.
कल यानी मंगलवार (25 जुलाई) को भी सदन में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसको लेकर सदन में प्रधानमंत्री से जवाब देने की मांग की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तृत बयान देना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद खरगे ने यह भी कहा कि मणिपुर में जो रहा है वह इस सीमावर्ती राज्य के लिए अच्छा नहीं है.
उन्होंने ट्वीट किया,मणिपुर में 83 दिनों से जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री को संसद में विस्तृत बयान देने की जरूरत है. बेहद भयावहता की कहानियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. ‘इंडिया’ ने मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार से जवाब मांगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पूर्वोत्तर में हालात नाजुक हैं और मणिपुर हिंसा का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ता दिख रहा है. यह हमारे संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों के लिए अच्छा नहीं है. अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हालात सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में हालात कब सामान्य होंगे.
मणिपुर के मुद्दे पर जहां एक तरफ विपक्ष आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है वहीं दोनों सदनों में आज भी मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया. लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर ने नोटिस दिया है. राज्यसभा में आरजेडी के मनोज झा, डीएमके के तिरुचि शिवा ने नोटिस दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -