Parliament Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार (25 जुलाई) को चौथा दिन है. दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में हंगामा जारी है. विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा कर रहे हैं. 


वहीं, इस तनाव भरे माहौल में आज राज्यसभा में तब जोर-जोर से ठहाके लगने लगे जब कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बातचीत जारी थी. गहमागहमी से शुरू हुई बातचीत एक दम ह्यूमर और सार्केज्म में बदल गई. 


दरअसल, ये पूरी बातचीत मल्लिकार्जुन खरगे की शिकायत से शुरू हुई थी. उन्होंने जगदीप धनखड़ से शिकायत करते हुए कहा कि जो उन्होंने 267 पर नोटिस दिया था उस 50 पर उनका तीसरा नंबर है. इस पर धनखड़ ने जवाब देते हुए कहा, "वो टाइम से होता है सर, वरना आप मेरे दिल में नंबर 1 पर हैं."


दिल की बात पर बदला हंगामा 


इस पर खरगे ने सारकास्टिक होते हुए कहा, "मुझे पता है कि आपका दिल बहुत बड़ा है, लेकिन केवल उस तरफ (बीजेपी), इस तरफ (विपक्ष) के लिए नहीं." इस पर धनखड़ ने कहा, "वैसे आप बात को सही कह रहे हैं, दिल होता तो बाएं तरफ ही है". खरगे ने जवाब में कहा, "इसलिए आप उसी तरफ मुंह करके चलते हैं, हमें नहीं देखते हैं."






मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष हमलावर


इस पर धनखड़ ने खरगे से कहा, "मैं कभी भी एक अंक प्राप्त नहीं कर सकता क्योंकि आपके पास बहुत बड़ा अनुभव है. मुझे नहीं लगता कि संसद में कोई भी आपके साथ खिलवाड़ कर सकता है." इसके बाद खरगे ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मेरा कहना इतना ही है कि जब 267 पर लगातार चार दिन से नोटिस दिया जा रहा है. मणिपुर में स्थिति खराब है, राज्य जल रहा है. मणिपुर पर केवल विपक्ष बात कर रहा है. प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: क्या JDS और बीजेपी कर्नाटक में साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव? एचडी देवेगौड़ा ने साफ कर दिया रुख