Parliament Monsoon Session Update: संसद के दोनों सदन स्थगित, कल फिर शुरू होगी कार्यवाही
Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. केंद्र सरकार के जरिए पेश किए गए बजट को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में चर्च चल रही है. आज भी संसद हंगामेदार होने के आसार हैं.
LIVE
![Parliament Monsoon Session Update: संसद के दोनों सदन स्थगित, कल फिर शुरू होगी कार्यवाही Parliament Monsoon Session Update: संसद के दोनों सदन स्थगित, कल फिर शुरू होगी कार्यवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/7827fafc154c7e60c3b72f6928cbeabb1721802297188837_original.jpg)
Background
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र शुक्रवार (26 जुलाई) को एक बार फिर से शुरू हुआ. संसद के दोनों सदनों यानी राज्यसभा और लोकसभा में प्रश्नकाल पर चर्चा हो रही है. गुरुवार (25 जुलाई) को संसद में काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर बयान दिया, जिस पर बवाल मच गया. कांग्रेस को फिर उनके बयान से किनारा पड़ गया.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी आपातकाल के आरोप लगाती है, लेकिन देश में तो अभी अघोषित आपातकाल लागू है. उन्होंने कहा कि यह तब आपातकाल है जब एक निर्वाचित सांसद पर एनएसए लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया है और वह अपने क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं. चन्नी का इशारा अमृतपाल सिंह की ओर था.
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और सत्ता पक्ष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. बिट्टू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस खालिस्तानियों के समर्थन में है. इसे लेकर सदन में काफी हंगामा मचा. इसी तरह से एनसीपी (अजित गुट) के सांसद सुनील दत्तात्रेय ने सदन में जवाहरलाल नेहरू को लेकर टिप्पणी कर दी, जिस पर काफी ज्यादा हंगामा मचा. इस वजह से लोकसभा को स्थगित करना पड़ गया.
इसी तरह से लोकसभा में विमानों के बढ़ते किराए को लेकर भी बात हुई. बताया गया कि किस तरह से विमानों के किराए में एकदम से बढ़ोतरी कर दी जाती है, जिससे आपात स्थिति में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होती है. सरकार ने आश्वासन दिया कि वह इस दिशा में काम करेगी. माना जा रहा है कि आज भी संसद में हंगामा हो सकता है. वर्तमान में लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई चल रही है. इस संबंध में सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
Parliament Monsoon Session Update: संसद के दोनों सदन स्थगित
संसद दिन भर के लिए स्थगित हो गई. दोनों सदनों की कार्यवाही 29 जुलाई को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी.
Parliament Monsoon Session Update: राज्यसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामे को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल किया. सभापति ने पूछा, "जब पीयूष गोयल के हाइलाइट किए गए ट्वीट को किसी भी सदस्य ने नहीं देखा तो अन्य सदस्य प्रतिक्रिया क्यों दे रहे थे?" संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभापति से आग्रह किया कि वे आप सांसद से पोस्ट हटाने को कहें क्योंकि उन्होंने इसे भ्रामक बताया. जवाब में आप के संजय सिंह ने कहा, "मेरे सहयोगी जाति जनगणना पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा में भाग ले रहे थे. समस्या क्या है? आप हमें धमका रहे हैं! हमें जेल के नाम पर मत डराइए."
Parliament Monsoon Session Update: राज्यसभा में कार्यवाही फिर शुरू, हंगामा जारी
संविधान (संशोधन) विधेयक, 2022 (अनुच्छेद 16 में संशोधन) पर चर्चा जारी। कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने जाति जनगणना की मांग की, जिसके कारण सत्ता पक्ष की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. हंगामे के बीच, सभापति जगदीप धनखड़ ने दोनों पक्षों से सदन की मर्यादा बनाए रखने और एक-दूसरे की बात सुनने का आग्रह किया, उन्होंने स्वस्थ चर्चा के महत्व पर जोर दिया. मंत्री पीयूष गोयल के यह आरोप लगाए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया कि विपक्ष ने सांसद फागनोन कोन्याक का अपमान किया है, जो कार्यवाही स्थगित होने के समय अध्यक्ष के पद पर थे. उन्होंने आप सांसद संजय सिंह के एक ट्वीट का हवाला दिया.
Parliament Monsoon Session Update: राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू
राज्यसभा स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
Parliament Monsoon Session Update: राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)