Parliament Monsoon Session Update: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह तक स्थगित

Parliament Monsoon Session 2024 Update: संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक जारी रहने वाला है. इस बार बजट पर चर्चा के दौरान काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 31 Jul 2024 11:05 PM
गुरुवार सुबह तक लोकसभा स्थगित

लोकसभा बुधवार की कार्यवाही पूरी होने के बाद स्थगित कर दी गई. अब सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे से फिर से शुरू होगी.

राज्यसभा 1 अगस्त तक के लिए स्थगित

राज्यसभा बुधवार की कार्यवाही के बाद अगले दिन यानी 1 अगस्त 2024 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

BJD सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

बीजू जनता दल सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा में अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने उनका इस्ताफी स्वीकार भी कर लिया है.

भारत में हैं सबसे अच्छे अर्ली वार्निंग सिस्टम- अमित शाह

इस आपदा को लेकर अर्ली वार्निंग सिस्टम की विपक्षी नेताओं की मांग पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "इस देश में दुनिया के सबसे आधुनिक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं 2014 के बाद. दुनिया में बहुत कम देश हैं जो सात दिन पहले आपदा के पूर्वानुमान साझा करते हैं. भारत उन 4-5 देशों में हैं, जो सात दिन पहले पूर्वानुमान साझा करते हैं." 


उन्होंने कहा, "साइक्लोन, कोल्ड वेव, हीट वेव, सुनामी, बाढ़, भूस्खलन के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम 2300 करोड़ के खर्चे से देश की जनता की सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए हैं. 2014 के पहले इस देश में आपदा के रिस्पॉन्स का एक ही तरीका था बचाव का. नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद इसमें बचाव के तरीके में एडवांस से ही तैयारी की जाने लगी. हर गुरुवार को हम अगले पखवाडे़ का पूर्वानुमान साझा करते हैं."

वायनाड की जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ी है नरेंद्र मोदी सरकार- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये समय है कि सभी लोग केरल के लोगों, केरल की सरकार और वायनाड के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का है और नरेंद्र मोदी सरकार उनके साथ खड़ी है. मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि उनके लिए हर संभव मदद की जाएगी.

वायनाड जल प्रलय पर राहुल गांधी ने संसद में कही ये बात

वायनाड में लैंडस्लाइड के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. संसद में इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है. नेता प्रतिपक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "ये एक गंभीर त्रासदी है. सेना वहां अच्छा काम कर रही है. हमें वायनाड के लोगों का समर्थन करना चाहिए. हम जितना समर्थन उनको दे सकते हैं, हमें देना चाहिए. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वायनाड के लोगों की इस मुश्किल समय में मदद करें. दूसरी बार ऐसी त्रासदी इस इलाके में आई है. पांच साल पहले भी ऐसे हालात हुए थे. इस इलाके में कुछ न कुछ इकोलॉजिक परिस्थितियां ऐसी हैं, जिनको देखा जाना चाहिए और जो भी उपचार हो वो किया जाना चाहिए." 

Parliament Session Update: NTA के चेयरपर्सन आरएसएस की विचारधारा वाले- प्रियंका चतुर्वेदी ने लगाया आरोप

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "एनटीए चेयरपर्सन आरएसएस की विचारधारा वाले हैं, इसलिए हमने पूछा कि एनटीए चेयरपर्सन के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. इससे पहले कि हम कुछ कह पाते, हमें रोक दिया गया और कहा गया कि हम आरएसएस पर टिप्पणी नहीं कर सकते."

Early Warning System के लिए 2 हजार करोड़ रुपये खर्च किए- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, भारत सरकार ने 2014 के बाद Early Warning System के लिए 2 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इसे साझा किया जाता है. 7 दिन पहले हर राज्य को सूचना भेजी जाती है. वो सूचना वेबसाइट पर सबके लिए उपलब्ध है, यहां उपस्थित माननीय सांसदों के लिए भी उपलब्ध है. इस देश में कई राज्य सरकारें ऐसी हैं, जिन्होंने इस प्रकार की warning का उपयोग करके Zero Casualty Disaster Management किया है. ओडिशा में जब नवीन बाबू की सरकार थी, तो हमने 7 दिन पहले साइक्लोन का अलर्ट भेजा, सिर्फ एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, वो भी गलती से. गुजरात सरकार को हमने 3 दिन पहले साइक्लोन का अलर्ट भेजा, एक पशु भी नहीं मरा.

Parliament Session Update: अमित शाह बोले- एक हफ्ते पहले दी गई थी केरल में चेतावनी

केरल में हुए लैंडस्लाइड पर चर्चा का जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया. उन्होंने केरल की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजल दी. अमित शाह ने कहा, मुझे लगा कि आज का दिन शायद राजनीति से परे रहेगा. जानकारी के आभाव में कुछ राजनीतिक टिप्पणियां की गईं. आरोप लगाए गए है कि पहले से चेतावनी नहीं दी गई. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केरल सरकार को भारत सरकार की ओर से चेतावनी दी गई थी. इसके बाद 24, 25 जुलाई को भी चेतावनी दी गई. 26 जुलाई को चेतावनी में बारिश, लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई. भारत सरकार के चेतावनी सिस्टम पर सवाल किए गए. 


उन्होंने कहा, कई राज्यों ने अर्ली अलर्ट का इस्तेमाल करके नुकसानों को बिल्कुल खत्म कर दिया. ओडिशा में जब नवीन पटनायक की सरकार थी, तब अर्ली वॉर्निंग का इस्तेमाल कर साइक्लोन के समय पर जानमाल के नुकसान को कम किया गया. सिर्फ एक व्यक्ति की उसकी गलती की वजह से मौत हुई.

Parliament Session Update: संसद की कार्यवाही से नहीं हटाया गया अनुराग ठाकुर का जाति वाला बयान

सूत्रों के मुताबिक, अनुराग ठाकुर के लोकसभा में दिए बयान से कुछ हिस्सा संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है. हालांकि, जाति वाला हिस्सा नहीं हटाया गया क्योंकि इसमें राहुल गांधी का सीधा नाम नहीं लिया गया था. अनुराग ठाकुर ने कहा था, जिसको अपनी जाति नहीं पता, वह जाति जनगणना की बात करते हैं. 
 

Parliament Monsoon Session Update: पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत करने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने मंगलवार को अनुराग ठाकुर के लोकसभा में भाषण के वीडियो को शेयर किया था. इसमें उन्होंने अनुराग ठाकुर की तारीफ भी की थी. 


Parliament Monsoon Session Update: संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी

संसद में हंगामे के बीच राहुल गांधी लोकसभा पहुंच गए हैं. वे संसद में बजट पर चर्चा में हिस्सा लेंगे.

किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा

संसद में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष अनुराग ठाकुर के बयान पर माफी की मांग कर रहा है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं, वो मनुवादी तरीके से जाति पूछ रहे हैं. इस पर किरेन रिजिजू ने कहा, कांग्रेस देश को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. 

Parliament Monsoon Session Update:लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

30 जुलाई को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. आज सदन में बजट पर चर्चा की गई.

Parliament Monsoon Session Update: लोकसभा की कार्यवाही रात 8 बजे तक बढ़ाई गई

विपक्ष की नारेबाजी के बीच, अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन की कार्यवाही रात 8 बजे तक बढ़ा दी. उन्होंने विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) को भी कुर्सी की ओर मुंह करके बैठने और कुर्सी की ओर पीठ न करने की नसीहत दी.

Parliament Monsoon Session Update: विपक्ष के आरोपों पर वित्त मंत्री ने दी चुनौती, कहा- क्या कांग्रेस ने लिए थे सभी राज्यों के नाम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पर पूछे गए सवालों के जवाब में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे सकती हूं कि उन्होंने अब तक जितने भी बजट भाषण दिए हैं, क्या उन्होंने सभी राज्यों का नाम लिया है. यह अपमानजनक आरोप है." उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का यह जानबूझकर किया गया प्रयास है कि लोगों को यह आभास दिया जाए... ओह, हमारे राज्यों को कुछ नहीं दिया गया है. टीएमसी ने पिछले सत्र में बजट पर सवाल उठाया था कि माननीय पीएम मोदी की दी गई कई योजनाएं पश्चिम बंगाल में लागू नहीं की जा रही हैं."

Parliament Monsoon Session Update: अल्पसंख्यकों के बजट में नहीं हुई कोई कटौती, संसद में बोलीं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा, “शफीकुर रहमान बर्क एक सम्मानित और बुजुर्ग सदस्य थे. मैंने कई बार उनके निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों पर उनकी मदद की है. जिस समर्पण के साथ उन्होंने काम किया, वह उल्लेखनीय था. मैं उनके पोते का सम्मान करना चाहती हूं, जो अब उनकी जगह चुने गए हैं.” उन्होंने आगे कहा, “2022-23 में वास्तविक राशि 803 करोड़ थी, 2023-24 में यह 3098 करोड़ रुपये और 2024-25 में 3183 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, पिछले बजट से 85 करोड़ रुपये अधिक. बजट में कोई कटौती नहीं की गई.”

Parliament Monsoon Session Update: 10 सालों में 12.5 करोड़ नौकरियां पैदा हुईं, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री

विपक्ष के सांसदों की ओर से उठाए गए बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करते हुए, वित्त मंत्री सीतारमण ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने पिछले दस सालों में 12.5 करोड़ नौकरियां सृजित कीं, जबकि यूपीए सरकार ने दस सालों में 2.3 करोड़ नौकरियां सृजित कीं. उन्होंने एसबीआई जॉब रिपोर्ट का हवाला दिया. 

Parliament Monsoon Session Update: रील वाले नहीं, रियल वाले बनो, अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर हमला

30 जुलाई को लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "रील मंत्री मत बनो, असली मंत्री बनने के लिए सच बोलना पड़ता है. कुछ लोग गलती से महाभारत के बारे में उपदेश दे रहे हैं."

Parliament Monsoon Session Update: केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही, राज्यसभा में बोले नित्यानंद राय

वायनाड भूस्खलन पर एक बयान में, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को सूचित किया कि केंद्र केरल सरकार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. मंत्री ने सदन को बताया, "70 शव बरामद किए गए हैं. बचाव और तलाशी अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें, सेना की दो टुकड़ियां और वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं."

Parliament Monsoon Session Update: रोजगार पर है ध्यान केंद्रिंत, राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा

सदन के नेता जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, "रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया गया है. रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से देशभर में लाखों नए रोजगार सृजित होंगे. बजट में कौशल विकास, कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने, विनिर्माण क्षेत्र को समर्थन देने, सेवा क्षेत्र को बढ़ाने और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है." 

Parliament Monsoon Session Update: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बीजेपी पर किया हमला

कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने कहा, "जब बीजेपी महत्वपूर्ण बातों का जवाब नहीं दे पाती है तो वे इस तरह के नाम-पुकारने लगते हैं. राहुल गांधी पांच बार के सांसद हैं. उन्हें संसद की सभी प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी है."

Parliament Monsoon Session Update: MSP की कानूनी गारंटी क्यों नहीं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, "जमीन पर सरकार की तरफ से किया हुआ कोई वादा पूरा नहीं हुआ. यूपी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिलता है. निर्यात कम क्यों हो रहा है. MSP की कानूनी गारंटी क्यों नहीं मिल रही?"

Parliament Monsoon Session Update: अखिलेश यादव बोले- काम किया होता तो यूपी में सीटें नहीं घटतीं

बजट सत्र पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने रेल हादसे और नीट पर सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अगर अच्छा काम किया होता तो सीटें नहीं घटतीं. सरकार ने सिर्फ सपने दिखाए.

Parliament Monsoon Session Update: 70 से ज्यादा की जान चली गई- लोकसभा में बोले राहुल गांधी

वायनाड में हुए भूस्खलन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आज सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए. 70 से ज़्यादा लोगों की जान गई है...मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए, मृतकों को तत्काल मुआवज़ा दिया जाए... महत्वपूर्ण परिवहन और संचार लाइनों को बहाल किया जाए, जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए..."

Parliament Monsoon Session Update: मैंने भी संविधान की शपथ ली है- चंदौली से सपा सांसद

चंदौली से सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता को खुशी थी कि वाराणसी से प्रधानमंत्री सांसद बने हैं, जिससे विकास का कुछ भाग हमें भी मिले, लेकिन अधिकारी सत्ता के नशे में चूर हैं. कोई भी मीटिंग हो या योजना की बैठक होती है तो उसकी कोई सूचना नहीं आती. स्पीकर ने टोका तो सांसद बोले- मेरा निवेदन कि आपकी तरफ से एक एडवाइजरी जारी की जाए. ऐसी कौन सी गोपनीयता है जो मुझे मीटिंग में बुलाने से भंग होती है. मैंने भी संविधान की शपथ ली है.

kerala Landslide In Parliament: ये प्राकृतिक आपदा- जेपी नड्डा

राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, केरल लैंडस्लाइड से सभी पार्टियों के लोग दुखी हैं. ये प्राकृतिक आपदा है. पीएम ने केरल के सीएम से बात की है. सेंट्रल एजेंसीज की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है. राज्य सरकार के साथ समन्वय बैठाकर काम चल रहा है. सरकार की तरफ से हाउस और देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

Parliament Monsoon Session: संसद में प्रदर्शन करेंगे आप सांसद

दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर AAP सांसद आज संसद में प्रदर्शन करेंगे. आप सांसद कोचिंग संस्थान के लिए बिल लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे. आप देश भर में कोचिंग संस्थान को रेगुलेट करने के लिए केंद्र सरकार से मांग करेगी. 

Parliament Monsoon Session: वायनाड भूस्खलन पर क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वायनाड में हुए भूस्खलन को लेकर कहा, "यह हमारे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दिन है. वायनाड में एक के बाद एक त्रासदी हो रही हैं. आज सुबह हमने यह सबसे दुखद खबर सुनी. हम लोगों की मदद कर रहे हैं. सरकार और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव के उपाय किए जाने चाहिए. मैंने राहुल गांधी को सूचित किया, उन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर को फोन किया और फिर मुख्यमंत्री को फोन किया कि अगर कुछ भी आवश्यक हो तो उनकी ओर से पूरा समर्थन दिया जाए. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की. राजनाथ ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. यह एकजुटता का समय है. हमें मिलकर काम करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन सुरक्षित रहे. हम (वायनाड) जाने की योजना बना रहे हैं. दोनों (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) लोग भी जा सकते हैं."


 

Parliament Session LIVE: वायनाड भूस्खलन पर चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया गया नोटिस

आईयूएमएल सांसद पी. वी. अब्दुल वहाब ने मूसलाधार बारिश की वजह से वायनाड में हुए भूस्खलन पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है. 

Parliament Session 2024: कांग्रेस सांसद ने भूस्खलन पर चर्चा के लिए दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद हिबी हिदेन ने वायनाड भूस्खलन पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. वायनाड में हुए भूस्खलन में अभी तक 12 लोगों की जान गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. 

Parliament Session: वायनाड भूस्खलन को लेकर दिया गया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वायनाड में भारी भूस्खलन को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. उन्होंने तत्काल खोज और बचाव उपाय करने का आग्रह किया है. वायनाड में आए भूस्खलन में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है.

Parliament Monsoon Session LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. अब 30 जुलाई, 2024 को सुबह 11 बजे इसकी कार्यवाही फिर से शुरू होगी.

Parliament Monsoon Session LIVE: लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद के निचले सदन को 30 जुलाई, 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सुबह 11 बजे इसकी कार्यवाही फिर से शुरू होगी.

Parliament Monsoon Session LIVE: मेघालय के सांसद संगमा बोले- टैक्स देने वाले भारत छोड़ रहे

बजट को “सबका विनाश, अपना विकास” बताते हुए कांग्रेस के मेघालय सांसद सलेंग ए. संगमा ने पूंजीगत लाभ कर, मध्यम वर्ग पर कर में वृद्धि, बाढ़ शमन आवंटन से पूर्वोत्तर राज्यों को बाहर रखने की निंदा की. उन्होंने ये भी कहा कि टैक्स देने वाले भारत छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजट बिहार और आंध्र प्रदेश की ओर झुका हुआ है, जबकि महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की अनदेखी की गई है, जो हाई टैक्स पैदा करते हैं.

'प्याज और लहसुन की कीमत पूछना भी पाप है', संसद में बोले इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जिस देश में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो है, वहां बजट में बढ़ते खर्चों के बारे में सिर्फ दस शब्द हैं. उन्होंने आगे कहा कि डीजल, पेट्रोल, आटा, चावल, दाल और सब्जियों की बढ़ती कीमतों का एक भी जिक्र नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “यह मानसून का मौसम है, इसलिए प्याज और लहसुन की कीमतों के बारे में पूछना पाप हो सकता है.” बाद में उन्होंने कहा कि मोदी जी ने महाराष्ट्र के यवतमाल के दभाड़ी गांव में अपने ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान किसानों से उनका भविष्य बदलने का वादा किया था, हालांकि, पिछले 6 महीनों में उसी जिले के 120 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. 

Parliament Monsoon Session LIVE: 'इस सरकार ने किसानों का अपमान किया', लोकसभा में बोले आदित्य यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने कहा, “जब भी हम स्वामीनाथन आयोग को लागू करने, एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग करते हैं, तो यह सरकार हम पर हमला करती है. इस सरकार ने दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों का अपमान किया. बिजली, सिंचाई, आवारा पशु ऐसे मुद्दे हैं जो किसानों को परेशान कर रहे हैं.” उन्होंने सरकार से बेरोजगारी, छात्र राजनीति, शिक्षा पर भी कार्रवाई करने की मांग की.

Parliament Monsoon Session LIVE: राज्यसभा में संजय राउत ने बजट को बताया नॉन-बायोलॉजिकल

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि यह समावेशी बजट नहीं बल्कि नॉन बायोलॉजिकल बजट है. शिवसेना राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि कोई भी बजट जिसमें ज़्यादातर राज्यों के लिए कुछ न हो, वह केंद्रीय बजट नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बजट में इस बात का ज़िक्र होगा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सालों से जो भ्रष्टाचार का पैसा इकट्ठा किया है, उसे लोगों में कैसे बांटा जाएगा. हालांकि, यह पैसा उन्हीं भ्रष्ट लोगों को वापस दे दिया गया है. 

Parliament Monsoon Session LIVE: करुणानिधि की तरह केंद्र को भी किसानों को फ्री बिजली देनी चाहिए, राज्यसभा में बोले डीएमके सांसद

डीएमके सदस्य एस. कल्याणसुंदरम ने किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए करुणानिधि को श्रेय दिया और केंद्र से इसे पूरे भारत में लागू करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पशुपालन और डेयरी योजनाओं को शुरू करके किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है और केंद्र को राज्य को देय सभी धनराशि तुरंत जारी करनी चाहिए क्योंकि इससे राज्य को किसानों की समस्याओं का समाधान करने और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

Parliament Monsoon Session LIVE: बजट को लेकर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने राज्यसभा में कहा कि बजट में किसी भी क्षेत्र के लिए पर्याप्त आवंटन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ सांसदों ने इस बजट से कुछ भी नहीं मिलने की अपनी पीड़ा साझा की है. सिवाय अमरावती के, जिसे आंध्र में विश्व बैंक (विश्व बैंक) की ओर से वित्तपोषित किया जाएगा और बिहार में एक बिजली संयंत्र और सड़कों के लिए, जो विशेष दर्जा प्राप्त करने के उनके अनुरोध से भटक गया है. उन्होंने आगे कहा कि किसानों, रेलवे, न्यायपालिका रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास, एमएसएमई क्षेत्र (छोटे व्यवसायों) पर कर, बेरोजगारी और कौशल प्रशिक्षण के लिए आवंटन में मुश्किल से सुधार हुआ है या कुछ मामलों में कमी आई है. 

Parliament Monsoon Session LIVE: जम्मू-कश्मीर के बजट पर तो किसी ने कुछ कहा ही नहीं, संसद में बोले आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी

मेहदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर का बजट केवल पेश किया गया है, इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है." उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार का जम्मू-कश्मीर का बजट तैयार करना वहां के लोगों के साथ विश्वासघात है और लोकतंत्र का मजाक है." सांसद ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाया गया था, तब हमसे सलाह नहीं ली गई थी और मैं इस क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में स्वीकार नहीं करता.

Parliament Monsoon Session LIVE: राज्यसभा में स्वाती मालीवाल का आप सरकार हमला

दिल्ली में छात्रों की मौत की निंदा करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "एफआईआर में कोचिंग सेंटर के प्रबंधन का नाम तो है, लेकिन इसमें शामिल अधिकारियों का क्या? इसमें दिल्ली के चुने हुए प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होने चाहिए. छात्रों ने मुझे बताया कि उन्होंने लिखित शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है." मालीवाल ने दिल्ली सरकार से मृतक छात्रों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा देने की मांग की. 

Parliament Monsoon Session LIVE: दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई मौतों पर क्या बोलीं सपा नेता जया बच्चन

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भावुक होते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम सभी ने छात्रों की मौत के मुद्दे का राजनीतिकरण कर दिया है. उनके परिवारों के बारे में कोई बात ही नहीं कर रहा. यह बहुत दर्दनाक बात है. हमें इससे ऊपर उठना चाहिए. हमने तीन युवाओं को खो दिया है. हमें करुणा और बुद्धिमत्ता के साथ बात करनी चाहिए."

Parliament Monsoon Session LIVE: 'बजट में अयोध्या या उत्तर प्रदेश का कोई जिक्र नहीं', लोकसभा में बोले अवधेश प्रसाद

बजट पर चर्चा के दौरान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने लोकसभा में कहा, "भाजपा ने अयोध्या के नाम पर राजनीति और कारोबार किया है, लेकिन जिले के विकास को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है."

अग्निवीर के परिवार को कंपनसेशन नहीं इंश्योरेंस दिया- राहुल गांधी

अग्निवीर मुद्दे पर  राहुल गांधी को जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया तो राहुल गांधी ने पलटवार किया. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा था कि शहीद अग्निवीर परिवारों को कंपनसेशन दिया गया. एक करोड़ कंपनसेशन दिया गया. ये गलत कहा था. उस शहीद परिवार को इंश्योरेंस दिया था कंपनसेशन नहीं. भाषण के बाद कंपनसेशन दिया था. ये सच्चाई है इसे कोई नकार नहीं सकता.

Parliament Session LIVE: राहुल के पोस्टर दिखाने पर फिर मचा बवाल

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान बजट से जुड़ा एक पोस्टर दिखाना चाहा. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्त लहजे में कहा कि मैं पोस्टर नहीं दिखाने दूंगा. ये गलत तरीका है, सदन में ऐसा नहीं हो सकता है. राहुल ने कहा कि इस पोस्टर में एक भी आदिवासी, ओबीसी या दलित अफसर नहीं दिख रहा है. देश का हलुवा बंट रहा है और 73 फीसदी इसमें कहीं है ही नहीं. आप लोग हलुवा खा रहे हो और बाकी देश को मिल ही नहीं रहा है. 20 अफसरों ने बजट को तैयार किया है. हिंदुस्तान का हलुवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है, जिसमें से एक सिर्फ ओबीसी और एक माइनोरिटी है. 

Parliament Session 2024: राहुल और किरेन रिजिजू के बीच हुई सदन में तीखी नोंकझोंक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी का जिक्र करते हुए कहा कि ये दो लोग देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को कंट्रोल करते हैं. इनके पास देश के पूरे धन की मोनोपॉली है. अगर मुझे इनके बारे में बोलना है तो मैं कैसे बोलूं. अगर आप चाहते हैं कि हम कोई नाम नहीं लें तो आप हमें कोई व्यवस्था दे दीजिए. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू खड़े हो गए और उन्होंने राहुल से कहा कि आप स्पीकर को चैलेंज करते हैं. आपको सदन का नियम नहीं मालूम है. नेता प्रतिपक्ष को सदन के नियम के बारे में मालूम नहीं होना दुख की बात है. उन्होंने स्पीकर को चैलेंज कर सदन की गरिमा को गिराया है. 


राहुल ने कहा कि माननीय मंत्री जी को उन दोनों लोगों की रक्षा करनी है. ऊपर से ऑर्डर आया है. मैं इस बात को जानता हूं. देश में लोकतंत्र है, तभी वह उनका बचाव कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि अगर वह बचाव करना चाहते हैं तो मैं बैठ जाता हूं. किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं तो यहां पर फैली अव्यवस्था को लेकर बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं. मैंने स्पीकर से परमिशन लेने के बाद ही बोला है. राहुल ने कहा कि आप लगातार बोल रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि आपने प्रधानमंत्री को पूरे भाषण के दौरान बोलने नहीं दिया, आज हम आपसे 10 सेकेंड मांग रहे हैं तो आप हमें बोलने नहीं दे रहे हैं. ये कैसी परंपरा है. 

Parliament Session 2024: अडानी-अंबानी को लेकर सदन में मचा हंगामा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहती है कि मिडिल क्लास सपना नहीं देख पाए. फिर उन्होंने अडानी और अंबानी का जिक्र कर दिया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका. उन्होंने कहा कि आपके उप नेता मुझे लिखित में देकर गए हैं कि जो सदस्य इस सदन का हिस्सा नहीं है, उसका नाम नहीं लिया जाए. इस पर राहुल ने कहा कि मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. इसका जवाब देते हुए स्पीकर ने कहा कि आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते हैं. राहुल ने कहा कि अगर मैं उनका (अडानी-अंबानी) नाम नहीं ले सकता हूं तो मैं उनको 3 और 4 नाम दे देता हूं. स्पीकर ने राहुल को कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं, आपको सदन की व्यवस्था का पालन करना चाहिए.

Parliament Monsoon Session: सरकार ने मिडिल क्लास के पीठ और छाती में मारा छुरा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि किसान सिर्फ एमएसपी की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. मैं इस सदन में वादा करता हूं कि इंडिया गठबंधन ऐसा करके देगा. मिडिल क्लास ने प्रधानमंत्री को सपोर्ट किया, लेकिन बजट के बाद हालात बदले हैं. पीएम मोदी ने कोविड के समय मिडिल क्लास से थाली बजवाई और लाइट जलवाई. अब इस बजट में मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा और दूसरा छुरा छाती में. इंडेक्शन को कैंसिल कर पीठ में छुरा मारा और फिर कैपिटल गेन्स टैक्स बढ़ाया, उसके जरिए छाती में छुरा मारा. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को 10 पर्सेंट से 12 पर्सेंट किया. शॉर्ट टर्म को 15 से 20 पर्सेंट कर दिया. इंडिया गठबंधन के लिए अब एक छिपा हुआ संदेश है कि मिडिल क्लास अब सरकार को छोड़ने जा रही है और इस तरफ आ रही है. आप चक्रव्यूह बना देते हो और हम इसे तोड़ने का काम करते हैं. 

Parliament Monsoon Session: मैं आपको असत्य नहीं कहने दूंगा- राहुल से बोले ओम बिरला

राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा बजट में 20 साल में सबसे कम पैसा दिया गया है, जो 2.5 फीसदी है. किसानों ने इस चक्रव्यूह से निकलने के लिए सरकार से एमएसपी की लीगल गारंटी मांगी है. आपने किसानों को बॉर्डर पर रोक दिया. मुझे मिलने से रोका गया. इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं आपको असत्य नहीं कहने दूंगा. इसके जवाब में राहुल गांधी ने बताया कि जब मैं मीडिया को लेकर किसानों से मिलने गया तो फिर संसद के दरवाजे किसान नेताओं के लिए खोले गए. 


 


 

Parliament Session: राहुल ने पेपर लीक और बेरोजगारी को बताया चक्रव्यूह

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कोविड के समय में आपने छोटे बिजनेस को खत्म किया, इसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ गई. अब वित्त मंत्री बैठी हैं, अब युवाओं के लिए आपने क्या किया. आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. ये शायद एक मजाक है. आपने कहा कि ये हिंदुस्तान की 500 कंपनियों में है. पहले आपने पैर तोड़ दिए और अब बैंडेज लगाने की कोशिश कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि आज युवाओं के लिए एग्जाम पेपर लीक मुख्य मुद्दा है. जहां भी जाते हैं, वहां कहते हैं बेरोजगारी है. एक तरफ पेपर लीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यूह. दस साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं. पहली बार आपने सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया. इस बजट में अग्निवीरों के पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है. आप किसानों को एमएसपी का अधिकार नहीं दे रहे हैं. आज भी रास्ता जाम है. किसानों को मुझसे मिलने के लिए अंदर नहीं आने दिया गया. 

Parliament Session 2024: चक्रव्यूह को छह लोग कंट्रोल कर रहे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मैं खुद से ये सवाल पूछ रहा था कि आखिर ये डर इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है. बीजेपी में मेरे दोस्त, मंत्री, किसान, कार्यकर्ता और युवा डरे हुए हैं. इसके बारे में मैंने काफी ज्यादा सोचा. हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छह लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा.


राहुल ने कहा कि मुझे रिसर्च करने पर पता चला कि चक्रव्यूह का दूसरा नाम होता है पद्मव्यूह, जो कमल के आकार का होता है. चक्रव्यूह कमल के फूल के आकार का होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, जिसका चिन्ह प्रधानमंत्री मोदी अपनी छाती पर लगाकर चलते हैं. जिस तरह से अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया गया था, वैसा ही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है. युवाओं, किसान, माता-बहनों के साथ किया जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थमा और शकुनी ने घेरकर अभिमन्यु को मारा था.आज भी चक्रव्यू में छह  लोग हैं. सेंटर में छह लोग कंट्रोल करते हैं. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अदाणी.

Parliament Session 2024: BJP में सिर्फ एक आदमी PM बनने का देख सकता है सपना- राहुल गांधी का मोदी पर तंज

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछली बार मैंने कुछ धार्मिक पहलुओं पर बात की थी. शिवजी की अहिंसा की नीति के बारे में मैंने बात की थी. मैंने शिवजी के त्रिशुल और सांप को लेकर बात की थी. किस तरह से हमारे देश के सारे धर्म अहिंसा की बात करते हैं. इसे एक शब्द में कहा जा सकता है कि डरो मत, डराओ मत. मैंने अभयमुद्रा को लेकर भी बात की थी. इस वक्त देश में डर का माहौल है, जो हर जगह फैला हुआ है. मेरे दोस्त (विपक्षी सांसद) मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वे भी डरे हुए हैं. बीजेपी में समस्या ये है कि सिर्फ एक ही आदमी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है. अगर रक्षा मंत्री फैसला करते हैं कि वह पीएम बनना चाहते हैं तो समस्या खड़ी हो जाती है और डर फैल जाता है. 

Parliament Monsoon Session: सरकार की नीतियां झेलो इंडिया बन गईं- असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार चीन से विदेशी निवेश ले ले रही है, लेकिन क्या हमारे प्रधानमंत्री को इस बात की चिंता नहीं है कि हमारी सेना लद्दाख में 65 में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर पेट्रोल नहीं कर पा रही है. शायद पीएम मोदी चीन का हमारे मार्केट पर एकाधिकार चाहते हैं. चीन के साथ हमारा आयात बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने खेलो इंडिया की बात की, लेकिन सरकार की नीतियां झेलो इंडिया बन गई हैं. गरीब, महिलाएं और किसान सभी मोदी को झेल रहे हैं. 


उन्होंने शायरी सुनाते हुए कहा, "133 करोड़ इंसानों, जिंदगी से बेगानों, सिर्फ हुक्मरानों ने हक छीना है. खाक है ऐसे जीने पर, ये भी कोई जीना है. बेसहूर भी तुमको बेसहूर कहते हैं. सोचता हूं कि ये नादान कैसे हवा में रहते हैं. 133 करोड़ इंसानों कब तक ये खामोशी चलते-फिरते जिंदानों, गरीब, ख्वातिन, नौजवानों और किसानों से रोने की सदाएं आती हैं. जब शबाब पर आकर खेत लहलहाता है. किसके नयन रोते हैं और कौन मुस्कुराता है. काश तुम भी समझो और काश तुम भी जानो, किस कदर भयानक है जुल्म का ये डर देखो, देखते ही जाओगे, होश में नहीं आओगे."

Parliament Session: मुस्लिमों से नफरत करेंगे तो कैसे विकसित भारत बनेगा- असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान चार जातियों का जिक्र किया. देश में 17 करोड़ मुसलमान हैं. क्या इनमें कोई गरीब, युवा, किसान और महिला नहीं हैं. देश में सबसे ज्यादा गरीबी मुस्लिमों में हैं. डाटा भी यही बता रहा है. शिक्षण संस्थानों में भी मुस्लिमों की संख्या कम है. मुस्लिमों को ना रोजगार मिल रहा है और ना ही शिक्षा. मुस्लिमों को अछूत बना दिया गया है. सियासत में इनकी हिस्सेदारी कम कर दी गई है और मुल्क की तरक्की में भी हिस्सा नहीं दिया जा रहा है. माइनोरिटी वेलफेयर मिनिस्ट्री के 2023-24 के बजट में 38 फीसदी की कमी कर दी गई. पांच हजार से कम कर तीन हजार करोड़ कर दिया गया. इस साल सिर्फ चंद सौ करोड़ रुपये बढ़ाए गए हैं. ये मोदी सरकार की बदनियती और झूठा वादा है. 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा कि एक करोड़ स्कॉलरशिप दी जाएंगी, जबकि अब सिर्फ 58 लाख दिए जा रहे हैं. सरकार को मुस्लिमों से नफरत को खत्म करना पड़ेगा और उनका हक देना पड़ेगा. आप विकसित भारत कैसे बनाएंगे, अगर 17 करोड़ मुस्लिमों से नफरत करेंगे. पूरे भाषण में वित्त मंत्री ने बच्चों का जिक्र नहीं किया, बल्कि देश में 67 लाख बच्चे रोजाना भूखे सो रहे हैं. 4.6 करोड़ बच्चों को कुपोषण है. मासूम बच्चों की ये बदकिस्मती है कि एक शख्स चाय बेचकर देश का प्रधानमंत्री बन गया. 

Parliament Session 2024: क्या रेल एक्सीडेंट्स और NEET पर भी चर्चा होगी- डेरेक ओ ब्राइन

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन ने कहा, हम छात्रों की मौत पर दुख जताते हैं. वे बच्चे थे. ये बच्चे अपने पिता की महंगी कार नहीं चला रहे थे. वे बच्चे तैयारी कर रहे थे. जो भी कुछ हुआ, हमने चिंता जताई. हमने बजट पर चर्चा को रोककर इस पर चर्चा की. क्या राज्यसभा के तौर पर हम इस तरह की चर्चा ही रेलवे एक्सीडेंट, मणीपुर और नीट परीक्षा पर करेंगे. क्या हमें तब भी इसी तरह की चर्चा देखने को मिलेगा. हमें किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर भी चर्चा की जरूरत है. 

Parliament Session LIVE: किसानों के हितों को लेकर डिंपल यादव ने सरकार से पूछा सवाल

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारा देश किसान प्रधान देश है. अगर सरकार हमारे किसानों और युवाओं का भविष्य सुनिश्चित नहीं कर पा रही है तो हम अपने फर्ज से डगमगा रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 प्राथमिकताओं की बात कही और कृषि को पहला स्थान दिया गया. मैं वित्त मंत्री से पूछना चाहूंगी कि कृषि के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कितना बजट दिया गया है. यूपी को बजट के तहत क्या मिला है. क्या यूपी में 10 सालों में कोई मंडी बनी है. क्या खाद में सब्सिडी दी गई है. आवारा पशुओं को लेकर क्या किया गया है.  

Parliament Session 2024: सिर्फ सियासी बयान दिए जा रहे- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ये जो घटना हुई है, वो पीड़ादायक है. एक सैलाब आया जो तीन बच्चों के जीवन को बहाकर ले गया. जिनकी आंखों में आंसू रहने चाहिए थे, उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. छात्रों ने शिकायत की, रिमाइंडर डाली, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. आप सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. इसी बीच में फायर डिपार्टमेंट एनओसी दे देता है. क्या फायर डिपार्टमेंट ने बिना इंस्पेक्शन के एनओसी दे दिया? ये लापरवाही नहीं, बल्कि एक आपराधिक कृत्य है. बच्चों के जीवन को खतरे में डाला गया. दिल्ली में मात्र कुछ दिन पहले पीने के पानी की किल्लत थी. आज सीवर के पानी से जान हलकान है. नई राजनीति कितनी खतरनाक साबित हो रही है, उनकी तरफ से सिर्फ सियासी बयान हैं.

Parliament Session 2024: आप सरकार ने छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया- सुधांशु त्रिवेदी

राज्यसभा में भी दिल्ली की कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के मामले पर चर्चा हुई. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार को इससे जुड़ी शिकायत जुलाई में छात्रों द्वारा पहले ही दी गई थी. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं सीवर की सफाई नहीं की गई. ऐसे में यह लगता है कि जानबूझकर छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है. 

Parliament Session 2024: क्या कोचिंग सेंटर पर चलेगा बुल्डोजर या नहीं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जो घटना कोचिंग सेंटर में हुई है, वो बहुत दर्दनाक है. प्लानिंग और एनओसी देने की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की है. अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है. हम तो यूपी में देख रहे हैं कि जहां अवैध इमारत होती है, वहां बुल्डोजर चलता है. क्या ये सरकार बुल्डोजर चलाएगी या नहीं. 

Parliament Monsoon Session: नियमों का पालन किए बगैर चल रहे संस्थान- शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने केरल के उस छात्र के परिजनों से जाकर मुलाकात की है, जिसकी कोचिंग सेंटर हादसे में मौत हुई है. मुझे पता चला है कि यहां पर कई इमारतों को नियमों का पालन किए बिना वहां कोचिंग सेंटर चलाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने मुझे दिखाया कि किस तरह के एक बिल्डिंग को एमसीडी की तरफ से कोचिंग सेंटर के लिए हरी झंडी मिली है. इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए. 

Parliament Session: कोचिंग सेंटर हादसे की सदन में हुई चर्चा, बांसुरी स्वराज ने की जांच की मांग

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी में डूबकर जान गंवाने वाले तीन छात्रों के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केरल के ये छात्र दिल्ली में आईएएस बनने आए थे. मगर दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते इन बच्चों की जान चली गई. आम आदमी पार्टी के नजरअंदाजी की वजह से इन छात्रों की मौत हुई है. 10 साल से आप की सरकार है. यहां पर दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. एमसीडी भी दिल्ली सरकार के पास है. नालों की सफाई इसके बाद भी नहीं की गई है. ओल्ड राजेंद्र नगर के विधायक से हादसे से पहले शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. गृह मंत्रालय से अनुरोध करती हूं कि एक जांच समिति बनाई जाए, जो इस पूरे मामले की जांच करे. 

Parliament Session LIVE: मनु भाकर को लोकसभा स्पीकर ने दी बधाई

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई दी. मनु ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल जीता है. 

Parliament Session 2024: राज्यसभा में उठा दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे का मुद्दा

राज्यसभा में दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की हुई मौत का मुद्दा उठा गया. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोचिंग सेंटर्स व्यापार का अड्डा बन गए हैं. मुझे लगता है कि इस पर शॉर्ट ड्यूरेशन में चर्चा होनी चाहिए. यह बहुत गंभीर मुद्दा है और आज हम कोशिश करेंगे कि इस पर चर्चा हो. 

Parliament Monsoon Session: AI से नौकरी जाने को लेकर हुआ सवाल, जानें सरकार ने क्या कहा

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार से सवाल कि एआई की वजह से 6.9 करोड़ लोगों की नौकरी इस सरकार के कार्यकाल में जा सकती है. देश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है. इससे निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है. इसके जवाब में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि नौकरी जाने की बातें प्रिडिक्शन यानी अनुमान के आधार पर कहीं जाती हैं. जब मोबाइल फोन, कंप्यूटर आया, तब भी ऐसे ही दावे किए गए थे. मगर ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए अभी चिंता करने की कोई बात नहीं है. भारतीय अर्थव्यवस्था 6 से 7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है. इस रफ्तार से जब अर्थव्यवस्था बढ़ती है तो मैन्यूफेक्चरिंग से लेकर सर्विस सेक्टर तक में रोजगार बढ़ता है, इसलिए अभी चिंता की बात नहीं है. नेशनल सर्विस पोर्टल पर 30 लाख से ज्यादा नौकरियां हैं. देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है. 

Parliament Session: महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार को लेकर दिया गया सस्पेंशन नोटिस

महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है. 

Parliament Session LIVE: बेसमेंट में डूबकर जान गंवाने वाले छात्रों का संसद में उठेगा मुद्दा

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''बजट से जुड़े बहुत सारे मुद्दे हैं - जिस तरह से टैक्सेशन का निर्णय लिया गया है, उससे आम लोगों पर अधिक बोझ पड़ा है. महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है, बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया है और जिस तरह से बुनियादी ढांचे को ध्वस्त किया जा रहा है - जैसा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुआ कि बेसमेंट में पानी भरने के कारण 3 छात्रों की जान चली गई."


उन्होंने कहा, "मैं कहूंगी कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम बजटीय भाषणों के दौरान उन सभी मुद्दों को उठाएंगे. उन्हें (कोचिंग संस्थान को) जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और एमसीडी के लोगों के बारे में क्या? इस मुद्दे पर बीजेपी जो गंदी राजनीति कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, हर स्तर पर जवाबदेही होनी चाहिए."

Parliament Session 2024: बजट को उजागर करेंगे राहुल- कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि वह (राहुल गांधी) (लोकसभा में) क्या बोलने वाले हैं, लेकिन वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को उजागर करेंगे क्योंकि प्रमुख मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है और उन्होंने केवल बिहार और आंध्र प्रदेश तक रखा गया है. इस बजट में अन्य सभी राज्यों की उपेक्षा की गई है. कांग्रेस के पास (लोकसभा सत्र के बारे में) कोई रणनीति नहीं है. मगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रही है और इसके नेता मिलेंगे और रणनीति पर चर्चा करेंगे."


 

Parliament Monsoon Session: कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर में आईएएस अभ्यर्थियों की मौत के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया.


 




Parliament Session: राहुल गांधी बजट पर दे सकते हैं भाषण

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में बजट पर भाषण दे सकते हैं. कांग्रेस सांसदों के साथ हुई मुलाकात के दौरान उनसे सदन को संबोधित करने को कहा गया था. पहले तो राहुल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि सभी को चर्चा का मौका मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सांसदों के दबाव में शायद आज वह लोकसभा में आकर भाषण दे सकते हैं.


 

बैकग्राउंड

Parliament Monsoon Session 2024: संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भी विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सदन में मंगलवार को अनुराग ठाकुर के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर केंद्र सरकार से माफी मांगने और पीएम मोदी के सदन में आने की मांग की. विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस पर देश को जाति के नाम पर बांटने का आरोप भी लगाया.


राज्यसभा और लोकसभा में बजट पर चर्चा चल रही है. केंद्र सरकार के जरिए बजट पेश किए जाने के बाद से ही संसद के दोनों सदनों में इस पर चर्चा के दौरान काफी ज्यादा हंगामा हुआ है. संसद में मंगलवार को वायनाड में हुए भूस्खलन पर भी चर्चा हुई. केरल में हुए भूस्खलन में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

इससे पहले सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जबरदस्त भाषण दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एवं विपक्ष चक्रव्यूह तोड़ता है. उनके इस भाषण के दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला. 


राहुल गांधी ने कहा, हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने फंसा कर मारा था...चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा चार और लोगों का नाम लिया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई. उन्होंने अग्निपथ के मुद्दे को भी उठाया. 


दिल्ली को ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबने से मरने वाले 3 छात्रों के मुद्दे की गूंज भी संसद में सुनाई दी. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमारा देश हादसों का मुल्क बनता जा रहा है. लोगों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि समाधान ढूंढना चाहिए. मानसून सत्र से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.