Parliament Session: संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने पूछा- क्यों नहीं आए PM मोदी?
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में सत्तापक्ष-विपक्ष के कई नेता मौजूद हैं. पीएम के नहीं पहुंचने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है.
![Parliament Session: संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने पूछा- क्यों नहीं आए PM मोदी? Parliament Monsoon Session all party meeting starts before congres raised quetion on pm modi ann Parliament Session: संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने पूछा- क्यों नहीं आए PM मोदी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/fb1a21f145590554f65692d585d8ef4c1658041085_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले इसपर चर्चा के लिए सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. रविवार को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है. बैठक में भाजपा के कई नेताओं सहित कांग्रेस के भी कई नेतागण उपस्थित हैं. बैठक दिल्ली स्थित संसद भवन की पुरानी बिल्डिंग में हो रही है. इस बार संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे.
बैठक में नहीं पहुंचे पीएम मोदी, कांग्रेस ने उठाया सवाल
सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के नहीं पहुंचने से कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया और ट्वीट कर पूछा कि क्या यह असंसदीय नहीं है. जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, 'संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अभी शुरू हुई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं क्या यह 'असंसदीय' नहीं है?'
All Party Meeting to discuss forthcoming session of Parliament has just begun and the Prime Minister as usual is absent. Isn’t this ‘unparliamentary’?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 17, 2022
राजनाथ सिंह कर रहे हैं अध्यक्षता
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, डीएमके नेता टी आर बालू , टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय, शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, आप नेता संजय सिंह और भी विपक्ष के कई नेता मौजूद हैं. इसके साथ ही टीडीपी, सपा, बसपा, सीपीएम, आरएसपी, आरजेडी के नेता भी बैठक में मौजूद है.
Delhi | All-party meeting called by the government ahead of the Monsoon session of Parliament, begins in Parliament Annexe building pic.twitter.com/alZr7VaFRv
— ANI (@ANI) July 17, 2022
लोकसभा अध्यक्ष ने की है अपील
मानसून सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले ही संसद के सदस्यों को कहा था कि मानसून सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी और पूरा सत्र 108 घंटे का होगा. उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया है कि सदन की शालीनता, गरिमा और अनुशासन को बनाए रखने में सहयोग करेंगे.
विपक्षी दलों ने पहले ही कह दिया है कि इस बार के मानसून सत्र में बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)