Monsoon Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित, सभापति बोले- सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार, क्या विपक्ष तैयार है?

Parliament Monsoon Session Live: मणिपुर और दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर आज भी संसद में हंगामा हो रहा है. विपक्ष राष्ट्रपति से मिलकर मणिपुर पर रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में है.

ABP Live Last Updated: 31 Jul 2023 02:36 PM
राज्यसभा सभापति बोले- आज मणिपुर पर चर्चा का वक्त

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. चेयरमैन ने कहा है कि आज जब मणिपुर पर चर्चा का वक्त है तब भी इस तरह का हंगामा हो रहा है.


इसके बाद कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

विपक्ष रोज मणिपुर पर चर्चा की बात करता है लेकिन रोज भागता है- पीयूष गोयल

बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा, विपक्ष रोज मणिपुर पर चर्चा की बात करता है लेकिन रोज भागता है. आज हमने दो बजे चर्चा के लिए कहा था और विपक्ष के लोगों ने भी चर्चा की मांग की थी, लेकिन विपक्ष के रुख को आपने देखा कि वो चर्चा से भाग रहे हैं.


वहीं एजीपी सांसद वीरेंद्र कुमार ने कहा, नॉर्थ ईस्ट के बीजेपी सांसद होने के नाते हम मांग कर रहे हैं कि आप मणिपुर के मामले पर चर्चा कीजिए, लेकिन वो चर्चा से भाग रहे हैं. मणिपुर मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम मणिपुर के मामले पर चर्चा के लिए अभी तैयार है, ये एक गंभीर मामला है.

राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. राज्सयभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित हुई है.

राज्यसभा में मणिपुर पर प्रस्ताव स्वीकार हुआ

राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा के लिए 176 का नोटिस मिला है जिसको स्वीकार कर लिया गया है. सभापति ने कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार, क्या विपक्ष तैयार है?

पीयूष गोयल बोले- मणिपुर मुद्दे पर आज दोपहर दो बजे हो चर्चा
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, 'राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर की चर्चा के लिए अनुमति दे दी थी. हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं. जिस प्रकार विपक्षी दलों का व्यवहार रहा उससे हम चिंतित हैं. आज भी सदन के अंदर विपक्षी दलों से (चर्चा के लिए) अनुरोध किया है. विपक्ष की सोच में कुछ घोट है. हमने चर्चा आज 2 बजे करने के लिए कहा है. अधिकांश सदस्य आज चर्चा चाहते हैं.' 

Parliament Monsoon Session: दोपहर 2 बजे लोकसभा में पेश हो सकता है दिल्ली आर्डिनेंस बिल

दिल्ली का ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित बिल दोपहर 2 बजे लोकसभा में पेश हो सकता है. फिलहाल अमित शाह वरिष्ठ मंत्रियो के साथ अपने कमरे में बैठक कर रहे हैं.

हम विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर आपको 2018 की याद हो तो तब भी विपक्ष यह जानते हुए भी कि भाजपा-NDA के पास पूर्ण बहुमत है. उसके बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था. स्पीकर जब चाहे तब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करे, सरकार चर्चा के लिए तैयार है और देश को भी विपक्ष का असली चेहरा नजर आए.
चीन सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, मनोज झा, अमरेंद्र धारी सिंह, प्रमोद तिवारी, इमाम प्रतापगढ़ी, संदीप पाठक, राजीव शुक्ला, के केशव राव, वद्दीराजू रवि चंद्रा, जोगिनापल्ली संतोष कुमार, रंजीत कुमार ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस दिया.

Parliament Monsoon Session: इमरजेंसी रूल के तहत मणिपुर पर चर्चा चाहता है विपक्ष

TMC सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा, मणिपुर बहुत गंभीर मुद्दा है, प्रधानमंत्री क्यों नहीं आ सकते? हम सभी मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. हम मणिपुर मुद्दे पर इमरजेंसी रूल के तहत चर्चा चाहते हैं.

'राज्यसभा में गिर जाएगा दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा विधेयक'

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा विधेयक राज्यसभा में बिल गिर जाएगा. साथ ही संजय सिंह इस बिल को असंवैधानिक भी करार दिया. कई सांसदों ने बिल को पेश करने पर भी आपत्ति दर्ज की. उनका कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के रहते बिल आना भी असंवैधानिक है.

Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

मणिपुर पर जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Parliament Monsoon Session: सरकार बोली- हम आज ही मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार

सदन में जोरदार हंगामा हो रहा है. इस बीच सरकार ने आज ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. सरकार ने कहा- विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. दोपहर दो बजे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी

संसद की आज की कार्यवाही शुरू हो गई. विपक्षी सांसद लोकसभा में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है.

Parliament Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के साथ बातचीत

मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, 'यह लोग मणिपुर के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं जबकि इनको राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल नहीं नजर आता. देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री और रक्षा मंत्री मणिपुर मुद्दे पर लगातार बात कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं. विपक्ष नहीं तय करेगा कि प्रधानमंत्री कब बोलेंगे कब नहीं. यह सब सिर्फ इस वजह से साथ आ रहे हैं क्योंकि सब भ्रष्टाचार में लिप्त है और सबको डर यह है कि मोदी सरकार जो वापसी कर रही है. यह सब सिर्फ इस वजह से साथ आ रहे हैं क्योंकि सब भ्रष्टाचार में लिप्त है. सबको डर यह है कि मोदी सरकार जो वापसी कर रही है वह इन सब को जेल भेजेगी.'

10 दिनों के भीतर आएगा दिल्ली अध्यादेश विधेयक

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, दिल्ली अध्यादेश विधेयक जब आएगा तब आपको बताएंगे. आज व्यवसायों की सूची में इसका उल्लेख नहीं है तो आज बिल नहीं आएगा. 10 कार्य दिवस के अंदर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

मणिपुर दौरे से आए सांसदों ने संसद भवन में INDIA गठबंधन के पार्टी नेताओं को दी जानकारी दी


प्रधानमंत्री भी अपने घटक दलों के सांसदों को लेकर मणिपुर जाएं- अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, हम लोग तो सांसदों का प्रतिनिधिमंडल लेकर मणिपुर गए थे. प्रधानमंत्री भी अपने घटक दलों के सांसदों को लेकर जाएं और फिर आकर हमसे टक्कर ले. इसलिए तो हम लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव लंबित है तो सबसे पहले चर्चा उस पर होनी चाहिए. दिल्ली वाले बिल पर भी चर्चा हो जाएगी लेकिन पहले अविश्वास प्रस्ताव पर हो. फिलहाल अभी बीएसी की बैठक के बारे में हमको कोई जानकारी नहीं मिली है.

Parliament Monsoon Live: दिल्ली से जुड़ा ऑर्डिनेंस का बिल आज नहीं पेश होगा

सूत्रों से जानकारी मिली है कि फिलहाल दिल्ली से जुड़ा ऑर्डिनेंस का बिल आज संसद नहीं पेश किया जाएगा.

Parliament Monsoon Session Live: अर्जुन राम मेघवाल बोले- मणिपुर पर चर्चा की मांग हमने स्वीकार की

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, विपक्ष ने मणिपुर पर चर्चा की मांग की. हमने जब स्वीकार कर लिया है अब वह बदल गए और वह विश्वास प्रस्ताव लेकर आए. विपक्ष सिर्फ जिद पकड़ कर बैठा है. मामले का समाधान निकाला जाना चाहिए. मणिपुर पर विपक्ष राजनीति कर रहा है. आज जो बिजनेस में लगा हुआ वही बिल आएगा.

Parliament Monsoon Live: 21 सांसदों वाला डेलिगेशन संसद भवन पहुंचा

मणिपुर से लौटा 21 सांसदों वाला प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट विपक्षी संगठन को देने के लिए संसद भवन पहुंच गया है.

RJD सांसद मनोज झा ने मणिपुर के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया


Manipur Violence: अनुराग ठाकुर बोले- विपक्ष मणिपुर पर चर्चा करें

आज संसद सत्र शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से मणिपुर पर चर्चा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, विपक्ष मणिपुर पर चर्चा करें. विपक्ष अशांति फैलाने का काम कर रही है. पहले मणिपुर में हिंसा होती थी तो कांग्रेस के प्रधानमंत्री जवाब नहीं देते थे.

Parliament Monsoon Session Live: आज पेश होगा दिल्ली अध्यादेश पर बिल

दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में बिल पेश किया जा सकता है. दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश जारी हुआ था. 

Monsoon Session Live: राष्ट्रपति से मिलेंगे 'INDIA' के स्पेशल '21'

मणिपुर में जायजा लेने गई INDIA गठबंधन के सांसदों की टीम आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी. ये सांसद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

Monsoon Session Live: संसद में आज विपक्षी दलों की बैठक

संसद में आज विपक्षी दलों की बैठक होगी. इस दौरान विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग और अविश्वास प्रस्ताव पर रणनीति बनाएगा.

Parliament Monsoon Session Live: आज आएगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख!

आज लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होनी है. इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख का ऐलान हो सकता है.

Parliament Monsoon Session: 'INDIA' के स्पेशल '21' संसद को देंगे जानकारी

21 विपक्षी सांसद दो दिन के मणिपुर दौरे से लौट आए हैं. सभी सांसदों ने मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था. ये सभी आज संसद में जानकारी देंगे.

बैकग्राउंड

Parliament Monsoon Session 2023 Live: मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर 20 जुलाई से शुरू हुए संसद का मानसून सत्र अब तक हंगामे के भेंट चढ़ चुका है. दो दिन की छुट्टी के बाद फिर आज फिर सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है. दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित संशोधन विधेयक पर मोदी कैबिनेट पहले ही मुहर लगा चुकी है. खबरों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह संसद में दिल्ली सेवा बिल पेश कर सकते हैं. सांसदों को बिल सर्कुलेट भी कर दिया गया है.


जबकि दूसरी तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस अध्यादेश का विरोध कर रही है. ऐसे में ससंद के दोनों सदनों में एक बार फिर हंगामे के आसार हैं. ऐसे में अगर केंद्र सरकार ने लोकसभा में ये बिल पेश किया तो 'INDIA' गठबंधन के लिए ये एक लिटमस टेस्ट साबित हो जाएगा. आम आदमी पार्टी की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बिल को हर हाल में पारित होने से रोका जाए. 


हालांकि 19 मई को जो अध्यादेश लाया गया था उसकी तुलना में अब बिल में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं. केंद्र सरकार ने बिल लाने से पहले सेक्शन 3A और 45D में अहम बदलाव किए हैं. धारा 3A जो अध्यादेश का हिस्सा थी, उसे प्रस्तावित विधेयक से पूरी तरह हटा दिया गया है.


लोकसभा में तो मोदी सरकार के पास बहुमत है लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और दूसरे विपक्षी सांसदों की मदद से राज्यसभा में इसे रोकने की कोशिश में हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.