Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पास, अरविंद केजरीवाल बोले- आगे से पीएम मोदी की बात पर विश्वास मत करना
Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि ये बिल पास होने के बाद ये गठबंधन (INDIA) टूटने वाला है, अरविंद केजरीवाल इसको बाय-बाय कर देंगे.
LIVE
Background
Parliament Session Updates: दिल्ली सेवा बिल मंगलवार (2 अगस्त) को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. लोकसभा में आज दिल्ली सर्विसेज बिल पर चर्चा होगी. मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था बिल. सभी विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही है. हालांकि विपक्षी दल खासकर आम आदमी पार्टी इस बिल के विरोध में है. लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्या सरकार इस बिल को राज्यसभा से पास करा पाएगी. संसद में फिर हंगामे का आसार हैं.
संसद के दोनों सदनों में मणिपुर पर भी गतिरोध बरकरार है. प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ है. इसके अलावा दिल्ली वाले बिल पर टकराव हो सकता है. अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े बिल पर लोकसभा में पर चर्चा होनी है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है तो वहीं आज सुबह 10 बजे विपक्षी नेताओं की मीटिंग भी है. बीजेपी ने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और आज सभी सांसदों से संदन में मौजूद रहने को कहा है.
लोकसभा में 543 सांसदों में से सरकार के पास 353 सांसद हैं. विपक्ष के साथ 153 सांसदों का समर्थन है. राज्यसभा में बहुमत के लिए 120 का आंकड़ा है और सरकार के साथ 120 सांसद हैं. वहीं विपक्ष के साथ 106 सांसद हैं, 12 सांसद तटस्थ हैं. 12 सांसदों को विपक्ष के साथ जोड़ भी दें तो ये नाकाफी होगा. लिहाजा संसद में बिल पास कराने में सरकार को कई दिक्कत नहीं आने वाली है.
बीजेपी ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया- अरविंद केजरीवाल
लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पास होने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हर बार बीजेपी ने वादा किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे. 2014 में नरेंद्र मोदी ने खुद कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे लेकिन आज इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया. आगे से पीएम मोदी की किसी बात पे विश्वास मत करना."
आप सांसद सुशील कुमार को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड
आज संसद की कार्यवाही हंगामेदार रही. आम आदमी पार्टी के सांसद रिंकू ने कागज फाड़कर चेयर की तरफ फेंका. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सुशील कुमार रिंकू को सस्पेंड करना चाहिए क्योंकि उन्होंने चेयर का अपमान किया है. सुशील कुमार को इसके बाद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पास
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हो गया है.
'बिल पास होने के बाद टूट जाएगा गठबंधन'
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा, "ये बिल पास होने के बाद वैसे भी आपका गठबंधन टूट जाने वाला है. केजरीवाल आपको बाय-बाय कर देंगे."
मणिपुर मुद्दे को लेकर अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला
मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष को घेरते हुए शाह ने कहा, "सिर्फ चुनावों के लिए 130 करोड़ की जनता के सामने खुद को इतना एक्सपोज़ मत होने दीजिए. हर बिल आता है तो विपक्ष कहता है नहीं. मणिपुर पर चर्चा करने कि लिए कहा जाए तो विपक्ष कहता है नहीं. विपक्ष कहता है हम केवल विरोध करेंगे, लेकिन जैसे ही गठबंधन टूटने वाला बिल आया तो मणिपुर भी याद नहीं आया. लोकतंत्र भी याद नहीं आया. दंगे भी याद नहीं आए. ये सभी लोग जनता को केवल ये बता रहे हैं कि हमें मणिपुर की चिंता नहीं है केवल चुनाव की चिंता है."