Monsoon Session Highlights: मणिपुर पर संसद में घमासान, पीएम के बयान पर अड़ा विपक्ष, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session: मणिपुर के मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामा जारी रहा. विपक्षी सांसद अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहनकर सदन में आए.
LIVE
Background
Parliament Monsoon Session Live Latest Updates: मणिपुर में ढाई महीने से ज्यादा समय से जारी हिंसा को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है. इस बीच बुधवार (26 जुलाई) को विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया है. लोकसभा अध्यक्ष सभी दलों से बातचीत के बाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय तय करेंगे.
अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने पेश किया है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि ये कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव नहीं है, बल्कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के घटक दलों की तरफ से लाया गया है. नियम के अनुसार प्रस्ताव पर 10 दिनों के भीतर चर्चा होती है, लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों ने गुरुवार को ही प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है.
बुधवार को मणिपुर मसले पर लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद मणिपुर के मुद्दे पर विरोध करने लगे. हंगामे के चलते कई बार कार्यवाही बाधित हई, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार (27 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई. मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से सदन के अंदर बयान की मांग कर रहा है.
विपक्षी सांसदों ने ऐलान किया है कि गुरुवार को वे मणिपुर के मुद्दे पर विरोध जताने के लिए सदन में काले कपड़े पहनकर आएंगे. कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों को 27 जुलाई को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. आम आदमी पार्टी ने भी राज्यसभा सांसदों को 27 और 28 जुलाई को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
मणिपुर पर राज्यसभा में हंगामे के दौरान बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी भड़क गईं और उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर चर्चा की मांग करने वाले पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर चर्चा क्यों नहीं चाहते हैं.
Monsoon Session Live: मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में बैठक करेंगे इंडिया के सांसद
इंडिया के गठबंधन दलों के संसद सदस्य सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए 28 जुलाई को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में बैठक करेंगे.
Monsoon Session Live: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर हमला
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब उनके (बीजेपी) दिल काले हैं तो वे विरोध का काला रंग कैसे देखेंगे? डॉ. मनमोहन सिंह अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हर हफ्ते सवालों के जवाब देते थे. आज वे (बीजेपी) मणिपुर के बारे में ऐसा सोचते हैं मानो ये पाकिस्तान हो जबकि मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है.
Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Monsoon Session Live: सिनेमैटोग्राफर संशोधन विधेयक पास हुआ
राज्यसभा से सिनेमैटोग्राफर संशोधन विधेयक पास हुआ. इस बिल के माध्यम से फिल्मों की पाइरेसी पर रोक लगाने की कोशिश होगी. फिल्म पाइरेसी करने वाले को 3 महीने से 3 साल की सजा का प्रावधान और 3 लाख से लेकर फिल्म की लागत का 5% जुर्माना के तौर पर वसूला जा सकता है.
Monsoon Session 2023 Live: लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई.