Parliament Monsoon Session Highlights: संसद के मानसून सत्र में कितना हुआ काम? सरकार ने बताया, विपक्ष पर भी निशाना

Parliament Monsoon Session Highlights: 20 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन था. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

ABP Live Last Updated: 11 Aug 2023 05:14 PM
Monsoon Session: संसदीय कार्य मंत्री का राहुल गांधी पर निशानाा

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कभी नहीं सोचा था कि हम मणिपुर पर चर्चा के लिए सहमत होंगे. जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें इस मुद्दे पर संवेदनशील होना चाहिए. आज भी राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने जवाब नहीं सुना है. वह सदन में नहीं आए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तथाकथित सबसे पुरानी पार्टी इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है. 

Monsoon Session: संसदीय कार्य मंत्री ने दी मानसून सत्र की जानकारी

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि कुल 17 बैठकें हुईं, 20 बिल लोकसभा में पारित हुए, तीन बिल को राज्यसभा स्टेंडिंग कमेटी को भेजा है. विपक्ष चर्चा में शामिल नहीं हुआ. दिल्ली सेवा बिल को छोड़कर विपक्ष ने किसी भी चर्चा में भाग नहीं लिया. वो भी इसलिए कि उन्हें उस मुद्दे पर अपनी एकता साबित करनी थी. राज्यसभा में 55 बिल लाए गए. सरकार कभी नहीं चाहती कि बिना चर्चा के बिल पास हो हालांकि हमें करना पड़ा. अगली बार जब आएं तो तैयारी के साथ आएं.

Monsoon Session: पीयूष गोयल का संजय सिंह पर निशाना

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह अब तक 56 बार वेल में आये. जो दिखाता है कि वो सदन की कार्यवाही बाधित करना चाहते थे. संजय सिंह राज्यसभा से विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे, पहले निलंबन इस सत्र के लिए था. 

Monsoon Session: राघव चड्ढा का आचरण बेहद निंदनीय- पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है. जिस तरह से बिना सदस्य की जानकारी के उनका नाम लिस्ट में डाल दिया गया. बाद में राघव चड्ढा ने बाहर जाकर कहा कि कुछ गलत नहीं किया. इस पर ट्वीट भी करते रहे. संजय सिंह का निलंबन भी उनके व्यवहार की वजह से हुआ. राघव ने संजय सिंह के निलंबन पर भी सवाल उठाया. राघव का आचरण बेहद निंदनीय है. संजय सिंह ने भी जिस तरह से आचरण किया वो भी बेहद निंदनीय है. वो निलंबन के बाद भी सदन में बैठे रहे. इसकी वजह से सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी. ये चेयर का अपमान है.

Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

Monsoon Session: आप सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को नियमों के घोर उल्लंघन, अवमाननापूर्ण आचरण, विशेषाधिकार समिति की लंबित रिपोर्ट के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने घोषणा की कि "...मैं राघव चड्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं मिल जाती."

Monsoon Session 2023: लोकसभा में 44.15 घंटे हुआ काम

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ था. मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में 17 बैठकों के दौरान 44.15 घंटे काम हुआ. मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो अस्वीकृत हुआ. अविश्वास प्रस्ताव पर 60 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया. मानसून सत्र में लोकसभा 20 विधेयक पुरःस्थापित तथा 22 विधेयक पारित हुए. 9 अगस्त 2023 को सभी 20 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए. मानसून सत्र की कार्य उत्पादकता 45 प्रतिशत रही. कार्यवाही में सहयोग के लिए स्पीकर ओम बिरला ने प्रधानमंत्री, सभी दलों के नेताओं और सांसदों का आभार जताया.

Monsoon Session Live: पीएम मोदी ने स्पीकर को दिया धन्यवाद, विपक्ष ने किया बॉयकॉट

17वीं लोक सभा का 12वां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. स्पीकर अध्यक्ष ओम बिरला ने की सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की घोषणा की. लोकसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने पर पीएम मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह, सदन के उपनेता राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी औपचारिक धन्यवाद के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कमरे में गए और लोकसभा अध्यक्ष को सरकार की ओर से धन्यवाद दिया. इस मुलाकात के दौरान नियमतह विपक्ष के नेता भी रहते हैं. लेकिन आज की मुलाकात में विपक्ष की ओर से कोई नहीं गया. विपक्ष के नेताओं ने कस्टमरी मीटिंग का बॉयकॉट किया.

Monsoon Session: लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

लोकसभा अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन में वंदे मातरम के समय विपक्ष मौजूद नहीं था.

Monsoon Session 2023: सीआरपीसी संशोधन विधेयक की अहम बातें

दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता
सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता
एविडेंस एक्ट अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम
राजद्रोह का कानून खत्म करने का प्रस्ताव

Parliament Monsoon Session: पहचान बदलकर संबंध बनाना होगा अपराध- अमित शाह

अमित शाह ने बताया कि पहली बार पहचान बदलकर या छिपाकर महिला के साथ यौन संबंध बनाने को अपराध घोषित किया गया है. 

Monsoon Session 2023: गुलामी का निशानियां खत्म की जा रहीं- अमित शाह

अमित शाह ने बताया, नए सीआरपीसी में 356 धारा होंगी जबकि 511 थीं. उन्होंने कहा, गुलामी की निशानियों को समाप्त कर नया  कानून लाने का तय  किया है. लोगों का कानून पर से विश्वास उठ गया है, क्योंकि न्याय बहुत देर से मिलता है. अदालत की कार्यवाही का डिजिटलीकरण करेंगे. पूरा का पूरा ट्रायल अब वीडियो कॉल से करने की तैयारी है. सबूत जुटाते वक्त वीडियोग्राफी करना जरूरी होगा. देश की पूरी कानून व्यवस्था बदली जा रही है. जिन भी धाराओं में 7 साल से अधिक की सजा है, वहां पर फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने पहुंचेगी.

Parliament Monsoon Session: अंग्रेजों के बनाए तीन कानूनों में संशोधन- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय सुरक्षा संहिता बिल (CrPC) पर लोकसभा में बताया कि अंग्रेजों के बनाए 3 कानून में संसोधन किया गया है. आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023, सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 किया गया है.

Monsoon Session: सीआरपीसी संशोधन बिल लोकसभा में पेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में सीआरपीसी संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया.

Parliament Monsoon Session Live: इंडिया गठबंधन के सासंदों का लोकसभा से वॉकआउट

अधीर रंजन के निलंबन के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.

Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे इंडिया गठबंधन के सांसद

अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार का ऐलान किया है. साथ ही संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च करेंगे

Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित

विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Monsoon Session Live: चौधरी के निलंबन पर राज्यसभा में बोले खरगे

अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा. नीरव का अर्थ है शांत, मौन. आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?

Parliament Monsoon Session Live: अधीर रंजन का निलंबन तानाशाही- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, मैं मोदी जी को मणिपुर के बारे में बोलने के लिए मजबूर करने के लिए कांग्रेस को बधाई देना चाहता हूं. मैंने मोदी जी को कई बार बोलते हुए सुना है, लेकिन कल उनके वाक्य और उच्चारण कहीं और जा रहे थे और उनके चेहरे से लग रहा था कि वे हार रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी का निलंबन संसद में तानाशाही और संख्या का दुरुपयोग है.

Adhir Ranjan Suspension: अधीर रंजन के सस्पेंशन पर बोले फारूक अब्दुल्ला

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मुझे अफसोस है कि उन्होंने आखिरी दिन (संसद सत्र के) एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया.

Monsoon Session Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बैकग्राउंड

Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार (11 अगस्त) को आखिरी दिन है. 20 जुलाई को सत्र शुरू होने के बाद से ही मणिपुर के मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में हंगामा होता रहा है. गुरुवार को पीएम मोदी पर असंसदीय टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसे लेकर आज भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.


वहीं, राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा को लेकर गतिरोध बना हुआ है. विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दल नियम 267 के तहत राज्यसभा में विस्तृत चर्चा चाहते हैं. वहीं, केंद्र नियम 167 के तहत संक्षिप्त चर्चा के लिए ही सहमत हुआ है. राज्यसभा के सभापति के इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश के बीच शुक्रवार को भी सदन में हंगामा हो सकता है.


इसके पहले गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. तीन दिनों तक अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष और सत्ता पक्ष ने एक दूसरे पर वार-पलटवार किया. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति के लिए विपक्ष की आलोचना की.


पीएम मोदी ने सदन को बताया कि वे खुद 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर के राज्यों में जा चुके हैं. उन्होंने कहा, ये आंकड़ा नहीं है. ये नॉर्थ ईस्ट के प्रति समर्पण है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वहां जाती है, जहां ज्यादा सीटें होती हैं. नॉर्थ ईस्ट के प्रति सौतेला व्यवहार कांग्रेस के डीएनए रहा है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है.


पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, समस्याओं को ऐसे प्रस्तुत किया जा रहा है, जैसे बीते कुछ समय में वहां ये परिस्थिति पैदा हुई है. मैं गंभीरता से कहना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्ट की समस्याओं की कोई जननी है तो कांग्रेस है. नॉर्थ ईस्ट के लोग इसके लिए जिम्मेवार नहीं है. इनकी (कांग्रेस) ये राजनीति जिम्मेवार है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.