Parliament Session Highlights: 'चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र की जाएगी 21 साल', AAP सांसद राघव चड्ढा ने की सरकार से मांग
Parliament Monsoon Session Highlights: संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 12 अगस्त तक चलने वाला है. इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है.
LIVE
Background
Parliament Session Highlights: संसद के मानसून सत्र का दोनों ही सदनों में आयोजन हो रहा है. बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही हंगामा देखने को मिला है. जहां एक ओर सरकार बजट को दूरदर्शी बता रही है तो दूसरी ओर विपक्ष इसे भेदभावपूर्ण करार दे रहा है. बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को हुई थी और ये 12 अगस्त तक चलने वाला है. अभी तक कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का टकराव देखने को मिल चुका है.
संसद सत्र का आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब एक तरफ देश में प्राकृतिक आपदा आई हुई है. वायनाड में आए भूस्खलन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बताया कि केरल सरकार को भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर पहले ही चेतावनी दे दी गई थी. भूस्खलन से दो दिन पहले भी राज्य सरकार को चेताया गया था. इसके बाद भी एक्शन नहीं लिया गया, जिसकी वजह से इतना ज्यादा नुकसान हुआ है.
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण को एक्स पर शेयर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा. दरअसल, अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए लोकसभा में जबरदस्त भाषण दिया था. लेकिन इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की जाति पूछ ली, जिसे लेकर काफी ज्यादा हंगामा मच गया. सदन के बाहर भी इसे लेकर काफी ज्यादा बयानबाजी देखने को मिली. उनके भाषण को पीएम मोदी ने शेयर किया था.
18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र का पहला दिन 22 जुलाई को संसद में शुरू हुआ था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपना लगातार सातवां बजट पेश किया. उनके बजट पेश किए जाने के बाद से ही बजट पर चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच देश में घटित कुछ घटनाओं को लेकर भी संसद में चर्चा की गई है. संसद सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
लोकसभा ने शिक्षा मंत्रालय 2024-25 से संबंधित अनुदान मांगें पारित कीं
लोकसभा ने शिक्षा मंत्रालय 2024-25 से संबंधित अनुदान मांगें पारित कीं. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद लोकसभा ने शिक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों पर मतदान किया.
#LokSabha में शिक्षा मंत्रालय के अनुदानों की मांगों पर विपक्ष का कटौती प्रस्ताव मतदान के दौरान गिरा.
— SansadTV (@sansad_tv) August 1, 2024
शिक्षा मंत्रालय के अनुदानों की मांगों को लोक सभा की मिली मंजूरी.@EduMinOfIndia @dpradhanbjp pic.twitter.com/iVvePs88cN
Parliament Monsoon Session Live: जामिया-अलीगढ़ से कांग्रेस ने SC-ST आरक्षण किया खत्म- संबित पात्रा
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को संसद में आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल ने मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण समाप्त किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के लोग आरक्षण पर आंसू बहाते हैं, लेकिन वे जवाब दें कि क्या यह सच नहीं है कि केंद्र द्वारा वित्तपोषित एएमयू और जामिया संस्थानों में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए प्रदत्त आरक्षण को समाप्त कर दिया गया
Parliament Monsoon Session Live: 'स्वामीनाथन सिफारिशों को नजरअंदाज करना उनका अनादर'
कृषि बिल पर पश्चिम बंगाल से सीपीआई (एम) सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने संसद में कहा, "स्वामीनाथन को भारत रत्न देना और उनकी सिफारिशों को नजरअंदाज करना उनका अनादर है. पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह किसानों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बनाए गए कॉर्पोरेट समर्थक कृषि कानूनों का मुकाबला किया."
Parliament Monsoon Session Live: किसान के आत्महत्या के मामले को लेकर संसद में बोलीं एनसीपी सांसद
एनसीपी सांसद डॉ. फौजिया खान ने महाराष्ट्र में किसान के आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाया है. राज्यसभा में किसान आत्महत्या के आंकड़ों को लेकर उन्होंने कहा, "भारत में होने वाली कुल आत्महत्याओं में से 37 फीसदी आत्महत्याएं महाराष्ट्र में होती हैं. किसानों के उत्पादों को वह मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिसके वे हकदार हैं. सरकार खराब मौसम, फसल की बीमारी, अनियमित बिजली और जंगली जानवरों के हमले जैसे किसानों के मुद्दों को क्यों नहीं समझ रही है."
Parliament Monsoon Session Live:पेपर लीक की सीबीआई जांच की जरूरत- बेनीवाल
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री पर ध्यान केंद्रित करते हुए हाल के दिनों में पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी सांसद मनीष जयसवाल ने भारत में साक्षरता की खस्ता हालत के लिए 1947 से लेकर अब तक की पिछली कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका दावा है कि कांग्रेस ने मतदाताओं को अशिक्षित रखने के लिए शिक्षा का दमन किया.