Parliament Session Highlights: 'चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र की जाएगी 21 साल', AAP सांसद राघव चड्ढा ने की सरकार से मांग

Parliament Monsoon Session Highlights: संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 12 अगस्त तक चलने वाला है. इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 01 Aug 2024 08:21 PM
लोकसभा ने शिक्षा मंत्रालय 2024-25 से संबंधित अनुदान मांगें पारित कीं

लोकसभा ने शिक्षा मंत्रालय 2024-25 से संबंधित अनुदान मांगें पारित कीं. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद लोकसभा ने शिक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों पर मतदान किया.





Parliament Monsoon Session Live: जामिया-अलीगढ़ से कांग्रेस ने SC-ST आरक्षण किया खत्म- संबित पात्रा

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को संसद में आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल ने मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण समाप्त किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के लोग आरक्षण पर आंसू बहाते हैं, लेकिन वे जवाब दें कि क्या यह सच नहीं है कि केंद्र द्वारा वित्तपोषित एएमयू और जामिया संस्थानों में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए प्रदत्त आरक्षण को समाप्त कर दिया गया 

Parliament Monsoon Session Live: 'स्वामीनाथन सिफारिशों को नजरअंदाज करना उनका अनादर'

कृषि बिल पर पश्चिम बंगाल से सीपीआई (एम) सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने संसद में कहा, "स्वामीनाथन को भारत रत्न देना और उनकी सिफारिशों को नजरअंदाज करना उनका अनादर है. पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह किसानों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बनाए गए कॉर्पोरेट समर्थक कृषि कानूनों का मुकाबला किया."

Parliament Monsoon Session Live: किसान के आत्महत्या के मामले को लेकर संसद में बोलीं एनसीपी सांसद

एनसीपी सांसद डॉ. फौजिया खान ने महाराष्ट्र में किसान के आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाया है. राज्यसभा में किसान आत्महत्या के आंकड़ों को लेकर उन्होंने कहा, "भारत में होने वाली कुल आत्महत्याओं में से 37 फीसदी आत्महत्याएं महाराष्ट्र में होती हैं. किसानों के उत्पादों को वह मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिसके वे हकदार हैं. सरकार खराब मौसम, फसल की बीमारी, अनियमित बिजली और जंगली जानवरों के हमले जैसे किसानों के मुद्दों को क्यों नहीं समझ रही है."

Parliament Monsoon Session Live:पेपर लीक की सीबीआई जांच की जरूरत- बेनीवाल

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री पर ध्यान केंद्रित करते हुए हाल के दिनों में पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी सांसद मनीष जयसवाल ने भारत में साक्षरता की खस्ता हालत के लिए 1947 से लेकर अब तक की पिछली कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका दावा है कि कांग्रेस ने मतदाताओं को अशिक्षित रखने के लिए शिक्षा का दमन किया.

लगता है फांसी देने से पहले पूछ रहे हैं अंतिम इच्छा- मनोज झा

आरजेडी नेता मनोज झा जब राज्यसभा में भाषण के लिए खड़े हुए तो इस दौरान उपसभापति हरिवंश नारायण ने उन्हें सिर्फ पांच मिनट बोलने के लिए कहा. इस पर मनोज झा ने तंज कसते हुए कहा, "सर जब आप पांच मिनट या तीन मिनट कहते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे फांसी देने से पहले अंतिम इच्छा पूछी जा रही हो."

Parliament Monsoon Session Live: आरएसएस को शिक्षा में हस्तक्षेप करने से रोकें- टीएमसी सांसद

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने संसद में कहा कि आरएसएस को शिक्षा में हस्तक्षेप करने से रोंके. उन्होंने कहा, “अगर यह सरकार पांच साल तक चलती है, तो कम से कम एक संस्थान बनाएं जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो. मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह आरएसएस को भारत की शिक्षा में हस्तक्षेप करने से रोकें. वे मुगल वंश को इतिहास की पाठ्यपुस्तकों से बाहर कर रहे हैं. उन्होंने जगदीश कुमार को यूजीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिन्हें आरएसएस ने सिफारिश की थी."

Parliament Monsoon Session Live: रेल मंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ट्रेन हादसे की घटनाओं को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी के मंत्री अपनी विफलताओं की नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेते.  पिछले 2 महीने में 4 मालगाड़ियां पटरी से उतरीं, 14 लोगों की मौत और कई घायल हुए, लेकिन इसके बावजूद रेल मंत्री कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं ली और विपक्ष को डराने की कोशिश की. जो दुर्घटनाएं हो रही हैं, उनके आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन यह बीजेपी की परंपरा है कि कोई जिम्मेदारी नहीं लेता."

Parliament Monsoon Session Live: रेल मंत्री ने बताया एनडीए के कार्यकाल में रेलवे में कितनी हुई बहाली

संसद में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है तब से रेलवे में कितनी बहाली हुई है. उन्होंने बताया, "2004 से 2014 तक जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब रेलवे में मात्र 4 लाख 11 हजार बहाली हुई थी. 2014 से 2024 तक एनडीए के 10 वर्षों में 5 लाख 2 हजार बहाली हुई है."

Parliament Monsoon Session Live: हरियाणा में एक इंच भी रेलवे ट्रैक नहीं बनाया- दीपेंद्र हुड्डा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "जो रेलवे ट्रैक बनाने के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने हरियाणा में एक इंच भी रेलवे ट्रैक नहीं बनाया है और वह रील बनाने की बात कर रहे हैं. उनका बयान उनके अहंकार को दिर्शाता है."

Parliament Monsoon Session Live: हम रील बनाने वाले लोग नहीं, हम काम करते हैं- रेल मंत्री

लोकसभा में बोलेत हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा, "हम वो लोग नहीं हैं जो रील बनाते हैं, हम कड़ी मेहनत करते हैं, जो दिखावे के लिए रील बनाते हैं." उन्होंने कहा, ''लोको पायलटों के औसत कामकाज और आराम का समय 2005 में बने एक नियम से तय होता है. 2016 में नियमों में संशोधन किया गया और लोको पायलटों को अधिक सुविधाएं दी गईं. लोको कैब बहुत ज्यादा कंपन करती हैं, गर्म होती हैं और इसलिए 7,000 से ज्यादा लोको कैब वातानुकूलित बनाए गए."



 

Parliament Monsoon Session Live: भारत में 15 करोड़ से अधिक जल कनेक्शन प्रदान किए गए- सीआर पाटिल

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने घोषणा की कि हर घर जल योजना के तहत पूरे भारत में 15 करोड़ से अधिक जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए पाटिल ने कहा, 'हर घर जल योजना के तहत अब तक 15 करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं.' केंद्र सरकार हर ग्रामीण घर में नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के सहयोग से जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हर घर जल योजना लागू कर रही है.

Parliament Session Live: चुनाव लड़ने की उम्र 21 साल हो- राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मांग की है कि चुनाव लड़ने की उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. हमारी 65% आबादी 35 साल से कम उम्र की है और हमारी 50% आबादी 25 साल से कम उम्र की है. आजादी के बाद जब पहली लोकसभा चुनी गई, तो 26% सदस्यों की उम्र 40 वर्ष से कम थी और जब 2 महीने पहले हमारी 18वीं लोकसभा चुनी गई थी, तब केवल 12% सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के थे. हम बूढ़े राजनेताओं वाला एक युवा देश हैं, हमें एक युवा देश बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए. भारत सरकार को मेरा एक सुझाव है कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर देनी चाहिए.

बैकग्राउंड

Parliament Session Highlights: संसद के मानसून सत्र का दोनों ही सदनों में आयोजन हो रहा है. बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही हंगामा देखने को मिला है. जहां एक ओर सरकार बजट को दूरदर्शी बता रही है तो दूसरी ओर विपक्ष इसे भेदभावपूर्ण करार दे रहा है. बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को हुई थी और ये 12 अगस्त तक चलने वाला है. अभी तक कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का टकराव देखने को मिल चुका है. 


संसद सत्र का आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब एक तरफ देश में प्राकृतिक आपदा आई हुई है. वायनाड में आए भूस्खलन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बताया कि केरल सरकार को भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर पहले ही चेतावनी दे दी गई थी. भूस्खलन से दो दिन पहले भी राज्य सरकार को चेताया गया था. इसके बाद भी एक्शन नहीं लिया गया, जिसकी वजह से इतना ज्यादा नुकसान हुआ है. 


कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण को एक्स पर शेयर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा. दरअसल, अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए लोकसभा में जबरदस्त भाषण दिया था. लेकिन इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की जाति पूछ ली, जिसे लेकर काफी ज्यादा हंगामा मच गया. सदन के बाहर भी इसे लेकर काफी ज्यादा बयानबाजी देखने को मिली. उनके भाषण को पीएम मोदी ने शेयर किया था. 


18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र का पहला दिन 22 जुलाई को संसद में शुरू हुआ था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपना लगातार सातवां बजट पेश किया. उनके बजट पेश किए जाने के बाद से ही बजट पर चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच देश में घटित कुछ घटनाओं को लेकर भी संसद में चर्चा की गई है. संसद सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.