Parliament Session Update: लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार जा रहा है. राज्यसभा में शुक्रवार (9 अगस्त) को सभापति धनखड़ और सांसद जया बच्चन के बीच तीखी बहस हो गई.
LIVE

Background
Parliament Session Live Updates: संसद का मानसून सत्र जारी है, जो काफी ज्यादा हंगामेदार रहा है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगह बजट पर चर्चा हुई है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखीं नोंकझोंक भी देखने को मिली है. गुरुवार (8 अगस्त) को सरकार ने लोकसभा में वक्फ कानून में सुधार के लिए गए विधेयक को पेश किया. इस दौरान काफी ज्यादा हंगामा मच गया. सत्ता पक्ष के सांसदों ने जहां कहा कि इस विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड में सुधार होगा.
दूसरी ओर विपक्षी सांसदों का कहना था कि इसके जरिए वक्फ की जमीनों को कब्जाने की तैयारी चल रही है. समाजवादी पार्टी के सांसदों ने सबसे ज्यादा मुखरता से इस विधेयक के खिलाफ आवाज बुलंद की. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिरिजू ने विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि इसके जरिए बोर्ड में सुधार किया जाएगा और सदस्यों के तौर पर महिलाओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. हालांकि, वाद-विवाद के बाद भी ये विधेयक लोकसभा से पास नहीं हो पाया.
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मुद्दे पर भी संसद में काफी ज्यादा सिसायत हुई. राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया. इस बात से सभापति जगदीप धनखड़ काफी ज्यादा आहत हुए. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया पहले ही संसद में बयान दे चुके हैं कि विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफेकशन के बाद सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल का संयुक्त विजेता घोषित किया जाए. राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी काफी बवाल मचा.
लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार (9 अगस्त) को भी हंगामे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने विनेश फोगाट की अयोग्यता के संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के बयान को वापस लेने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दायर किया है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मंडाविया के इस दावे के जवाब में प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि फोगट पर खर्च किए गए 70 लाख रुपये उन पर निशाना साधने का तरीका था. संसद से जुड़े अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
Parliament Session Update: संसद के दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं.
Parliament Session Live: भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 लोकसभा में पारित हुआ
लोकसभा ने भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 पारित किया, जो विमान के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, कब्जे, उपयोग, संचालन, बिक्री, निर्यात और आयात के विनियमन और नियंत्रण तथा उससे जुड़े मामलों के लिए प्रावधान करता है.
Parliament Session Live: जबरदस्त हंगामे के बाद राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और सांसद जया बच्चन के बीच हुई बहस के बाद सदन में हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा.
Parliament Session Live: वक्फ संशोधन पर जेपीसी गठित, किरेन रिजिजू ने सदस्यों के नाम का किया ऐलान
वक्फ़ संशोधन बिल पर जेपीसी का गठन कर दिया गया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसके सदस्यों की घोषणा की. सदस्यों में गौरव गोगोई, इमरान मसूद, कृष्णा देवरायलू, मोहम्मद जावेद, कल्याण बनर्जी, जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, दिलीप सैकिया, ए राजा, दिलेश्वर कामैत, अरविंद सावंत, नरेश मस्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इसमें राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल किए गए हैं.
Parliament Session Live: 'गाजा के मुसलमानों की चिंता लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप', अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर वार
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा आज लोकसभा में भी उठा. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी गाजा के मुसलमानों के लिए चिंता करते हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

