नई दिल्ली: आज संसद के दोनों सदनों में किसानों की खुदकुशी को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ.



LIVE UPDATES:



  • राज्यसभा में आज गोरक्षा को लेकर भी हंगामा हुआ है. सरकार ने सदन में कहा है कि हिंसा को लेकर कानून पहले से है. इसको लेकर बदलाव करने की जरुरत नहीं है. सरकार ने यह भी कहा है कि ऐसी कोई घटना होती है तो राज्य सरकारें अपने स्तर पर आरोपियों पर कार्रवाई कर सकती हैं. सदन में कांग्रेस ने भीड़ की हिंसा को लेकर कानून बनाने की बात कही थी.




  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में मंदसौर गोली कांड का मुद्दा उठाते हुए केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरी देश में किसान परेशान हैं लेकिन सरकार इस पर मौन हैं. दिग्विजय ने कहा कि किसान को कर्जमाफी के बदले गोली मारी जा रही है. 

  • जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने भी किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि देश में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से उनके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.

  • राज्यसभा में दलितों के उत्पीड़ने पर हंगामा हो रहा है.

  • राज्यसभा में दोपहर दो बजे मॉब लिंचिंग और दलितों के उत्पीड़ने पर चर्चा हो सकती है. मंगलवार को भी विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.

  • संसद में बीएसपी प्रमुख मायावती के मामले पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. मायावती ने कल राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.


मायावती के साथ लालू, बोले- 'दलितों का मुद्दा सांसद पद से ऊपर, बिहार से भेजेंगे राज्यसभा में'


आपको बता दें कि कल मायावती राज्यसभा में सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा के मुद्दे पर अपनी बात रख रही थी, लेकिन करीब तीन मिनट के बाद उपसभापति ने उन्हें बोलने से रोक दिया. चेयर के जरिए उनको पूरी बात कहने की अनुमति नहीं दिये जाने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. याद रहे कि राज्यसभा में अपनी रखते वक़्त भी मायावती ने धमकी दी अगर उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा तो सदन से इस्तीफा दे देंगी.


मायावती के इस्तीफे के बाद लालू प्रसाद यादव उनके के सपोर्ट में खुलकर सामने आ गए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस आज राज्यसभा में मायावती के इस्तीफे को लेकर सरकार को घेरेगी.


संसद की कैंटीन के खाने में निकली मकड़ी, लोकसभा के अफसर हुए बीमार!



मॉब लिंचिंग पर बहस


वहीं, गौवध के नाम पर पीट पीट कर मार डालने की हालिया घटनाओं के अलावा किसानों और राजनैतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुप्रयोग का मामला भी सदन में विपक्ष की तरफ से उठाया जा सकता है. राज्यसभा में आज दोपहर दो बजे भीड़ द्वारा पीटकर मारे जाने के मामले और दलितों के उत्पीड़ने के मामले पर चर्चा होगी.


बीजेपी ने मायावती के इस्तीफे को बताया 'ड्रामा'


लोकसभा में आज देश में कृषि की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा होनी है. चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. चर्चा दोपहर दो बजे शुरु हो सकती है.


मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. मॉनसून सत्र में कुल 19 बैठके होंगी 26 दिनों की कार्यावधि में चार प्राईवेट मेंम्बर्स दिवस होंगे. लोक सभा में 21 बिल और राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग है.