Parliament Monsoon Session: संसद के दोनों सदनों में मणिपुर को लेकर गतिरोध जारी है. विपक्ष मांग कर रहा है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के भीतर बयान दें. वहीं सरकार कह रही है कि विपक्ष चर्चा से भाग रही है.
कांग्रेस दवाब बनाने के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आई है. इसको लेकर विपक्ष मांग कर रहा है कि इस पर चर्चा हो. इसके जवाब में सरकार कह रही है कि जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कहेंगे जब चर्चा होगी. इसी बीच लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बोलने के दौरान कहा कि हम उन्हें नहीं बोलने देंगे.
पीय़ूष गोयल ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में कहा, ''ये व्यवहार नहीं चलेगा. जब हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर विश्व के लिए एक संदेश दे रहे थे तो जो इन्होंने किया वो सही नहीं था. ऐसे में हम भी अधीर रंजन चौधरी को नहीं बोलने देंगे.''
अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोली सरकार?
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस दौरान कहा कि अविश्वास प्रस्ताव स्पीकर ओम बिरला के संज्ञान में है. उनके पास 10 दिन का समय है. ऐसे में स्पीकर जब भी निर्णय लेंगे हम उसके लिए तैयार हैं. सरकार कोई भाग नहीं रही क्योंकि हमारे पास पूरे नंबर है. देश की जनता को पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है.
बता दें कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया’ की ओर से कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इस रणनीति के साथ कदम उठाया है कि पीएम मोदी को मणिपुर हिंसा पर सदन में बोलने के लिए बाध्य किया जा सके.
ये भी पढ़ें- मणिपुर पर घमासान तेज...विपक्ष की अविश्वास प्रस्ताव पर आज ही चर्चा की मांग, पीएम मोदी का पलटवार | बड़ी बातें