Opposition Protest Over Inflation: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों (Opposition Protest) के सांसदों ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला है. महंगाई और कई जरूरी खाद्य वस्तुओं को जीएसटी (GST) के दायरे में लाए जाने के विरोध में बुधवार को संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों ने धरना दिया. सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. इन लोगों ने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था कि दाम बढ़ने से (Inflation) आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे?


कुछ सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थीं और कुछ छाछ के पैकेट भी लेकर पहुंचे थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नमा नागेश्वर राव और के. केशव राव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कई अन्य विपक्षी सांसद इस धरने में शामिल हुए.


महंगाई के खिलाफ विपक्ष का धरना


सरकार के खिलाफ धरना देते हुए विपक्षी सांसदों ने ‘दूध-दही पर जीएसटी वापस लो’ के नारे भी लगाए. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कई दलों ने प्रदर्शन किया है. आज आटा, दही और कई अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं. आम लोगों के ऊपर इस सरकार ने अत्याचार किया है. इसके खिलाफ हम विरोध करेंगे.


मंगलवार को भी विपक्षी दलों ने दिया था धरना


विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी इसी विषय पर संसद परिसर में धरना दिया था और दोनों सदनों में हंगामा किया था, जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई थी. दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी बाधित हुई. उधर, राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को दिन में दो बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह राज्यसभा में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मूल्य वृद्धि और खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी पर तत्काल बहस की मांग की. सरकार ने इससे इनकार कर दिया.'' 


संसद में कामकाज ठप


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Modi Govt) की जिद जारी है. संसद में कामकाज नहीं हो पा रहा है. जीएसटी परिषद (GST Council) के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गईं. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच फीसदी जीएसटी (GST) देना होगा. 


ये भी पढ़ें:


Presidential Election: कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप


West Bengal Name Change: अब पश्चिम बंगाल का नया नाम हो सकता है 'बांग्ला', जानिए देश में कब-कब किन शहरों का बदला नाम?