Parliament Monsoon Session: मणिपुर पर लोकसभा में हंगामे के बीच पेश हुए तीन विधेयक, सभापति बोले- संजय सिंह तुरंत सदन से बाहर जाएं
Parliament Monsoon Session 2023 Live: मानसून सत्र के तीसरे दिन आज भी संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष संसद में मणिपुर पर चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब की मांग पर अड़ा है.
LIVE
Background
Parliament Monsoon Session Live: आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. दोनों सदनों में मणिपुर को लेकर हंगामा जारी है. क्योंकि विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर BJP को घेरने की रणनीति बनाई है तो BJP ने भी बंगाल और राजस्थान में महिला हुए अत्याचार को लेकर गठबंधन का मुकाबला करने की योजना तैयार की है.
संसद भवन में आज भी इस तरह के ही हंगामे के आसार हैं. मणिपुर मामले पर विपक्षी दलों का गठबंधन बीजेपी को जमकर घेर रहा है. विपक्ष लगातार इसी बात पर अड़ा है कि जब तक मणिपुर में हुई हिंसा की चर्चा संसद में नहीं होती और खुद प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब नहीं देते हैं तब तक सदन में और कोई काम नहीं होना चाहिए.
वहीं सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो चर्चा के लिए तैयार है. सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने पर सहमत है.
महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन
संसद भवन के बाहर आज का CENTER OF ATTRACTION होगा. संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा जहां एक तरफ बीजेपी राजस्थान, बंगाल और छत्तीसगढ़ में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर प्रदर्शन करने वाली है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन INDIA मणिपुर की मुद्दे पर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी कर सकते हैं.
इससे पहले भी संसद में मणिपुर में जातीय हिंसा की वजह से पहले दो दिन भारी हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों ने बिरेन सरकार से इस्तीफे की मांग के साथ राष्ट्रपति शासन लगाने की भी गुहार की थी.
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही अब 3 बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे शुरू हुई. संजय सिंह सदन में मौजूद हैं. चेयर की तरफ से कहा गया कि संजय सिंह तुरंत सदन से बाहर जाएं. इसके बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.
Parliament Monsoon Session 2023 Live: 'सरकार चर्चा के लिए तैयार फिर भी सदन क्यों नहीं चलने दे रहा विपक्ष'
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'हम मणिपुर पर बहस के लिए तैयार हैं लेकिन इसके साथ बिहार में जो लाठीचार्ज हुआ, बंगाल में जो हिंसा हुई, उस पर भी बहस कराने के लिए मैंने नोटिस दिया था और स्पीकर ने उसको स्वीकार कर लिया. आज AAP सांसद संजय सिंह ने जिस तरह हंगामा किया कि मजबूरन सदन को उनको निष्कासित करना पड़ा है. जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है तो फिर ये (विपक्ष) सदन को क्यों नहीं चलने दे रहे.'
Parliament Monsoon Session 2023: संजय सिंह सदन में बैठे रहेंगे जब तक मार्शल बाहर नहीं निकाल देते!
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर शुरू होगी. वहीं निलंबित संजय सिंह अभी भी सदन के अंदर हैं. ऐसे में मुमकिन है कि उनको मार्शल की मदद से बाहर निकाला जाए.
Parliament Monsoon Session 2023: निलंबन के बावजूद राज्यसभा में सीट पर ही बैठे हैं संजय सिंह
सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह निलंबन के बावजूद राज्यसभा में अपनी सीट पर ही बैठे हैं. दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तब भी संजय बैठे रहेंगे जब तक कि मार्शल उन्हें निकाल नहीं देते. सदन में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए राज्यसभा के सभापति सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इससे पहले संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ सभापति से मिलने पहुंचे विपक्षी नेताओं ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र विरोधी करार दिया. हालांकि सभापति धनखड़ मानने को तैयार नहीं हुए.
Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में हंगामे के बीच पेश हुए विधेयक
मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे दोबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा. विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के बीच सरकार ने लोकसभा में तीन विधेयक - राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक 2023, राष्ट्रीय नर्सिंग और प्रसूतिविद्या आयोग विधेयक 2023 और संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक 2023 पेश कर दिए. साथ ही सरकार ने सदन की सहमति से लोकसभा में डीएनए प्रौद्योगिकी (प्रयोग और लागू होना) विनियमन विधेयक, 2019 को वापस ले लिया है.