Parliament Monsoon Session: मणिपुर पर लोकसभा में हंगामे के बीच पेश हुए तीन विधेयक, सभापति बोले- संजय सिंह तुरंत सदन से बाहर जाएं
Parliament Monsoon Session 2023 Live: मानसून सत्र के तीसरे दिन आज भी संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष संसद में मणिपुर पर चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब की मांग पर अड़ा है.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे शुरू हुई. संजय सिंह सदन में मौजूद हैं. चेयर की तरफ से कहा गया कि संजय सिंह तुरंत सदन से बाहर जाएं. इसके बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'हम मणिपुर पर बहस के लिए तैयार हैं लेकिन इसके साथ बिहार में जो लाठीचार्ज हुआ, बंगाल में जो हिंसा हुई, उस पर भी बहस कराने के लिए मैंने नोटिस दिया था और स्पीकर ने उसको स्वीकार कर लिया. आज AAP सांसद संजय सिंह ने जिस तरह हंगामा किया कि मजबूरन सदन को उनको निष्कासित करना पड़ा है. जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है तो फिर ये (विपक्ष) सदन को क्यों नहीं चलने दे रहे.'
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर शुरू होगी. वहीं निलंबित संजय सिंह अभी भी सदन के अंदर हैं. ऐसे में मुमकिन है कि उनको मार्शल की मदद से बाहर निकाला जाए.
सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह निलंबन के बावजूद राज्यसभा में अपनी सीट पर ही बैठे हैं. दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी तब भी संजय बैठे रहेंगे जब तक कि मार्शल उन्हें निकाल नहीं देते. सदन में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए राज्यसभा के सभापति सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इससे पहले संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ सभापति से मिलने पहुंचे विपक्षी नेताओं ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र विरोधी करार दिया. हालांकि सभापति धनखड़ मानने को तैयार नहीं हुए.
मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे दोबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा. विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के बीच सरकार ने लोकसभा में तीन विधेयक - राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक 2023, राष्ट्रीय नर्सिंग और प्रसूतिविद्या आयोग विधेयक 2023 और संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक 2023 पेश कर दिए. साथ ही सरकार ने सदन की सहमति से लोकसभा में डीएनए प्रौद्योगिकी (प्रयोग और लागू होना) विनियमन विधेयक, 2019 को वापस ले लिया है.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस मौजूदा विधानसभा सत्र में मणिपुर पर एक प्रस्ताव लाएगी. इसकी तारीख बुधवार को तय होने की संभावना है. नियम 185 के अंतर्गत चर्चा हेतु प्रस्ताव रलाया जाएगा.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, 'पहले आप (विपक्ष) चर्चा तो शुरू करें. जब तक चर्चा शुरू नहीं करेंगे तब तक जनता तक ये बात कैसे जाएगी कि विपक्ष क्या सोच रहा है या सत्ता पक्ष क्या सोच रहा है. सड़क पर उतरकर हंगामा करके कुछ नहीं होने वाला.'
मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने AAP सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा और लोकसभा दोनों में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी है.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'हम इन्हें (विपक्ष) बार-बार कह रहे हैं कि आपका सबसे बड़ा विषय मणिपुर पर चर्चा को लेकर था. विपक्ष ने अनुरोध किया था कि आप चर्चा को स्वीकार कर लें, सत्र चलेगा. हम चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो. हमारे सांसदों ने कहा कि मणिपुर के साथ-साथ राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महिलाओं की स्थिति पर भी चर्चा की जाए.'
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, 'मणिपुर के विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है लेकिन हमारे देश में नहीं हो रही... यह शर्म की बात है.'
विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते लोकसबा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हम भी चर्चा के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री इस मामले पर अपनी बात रखें. अगर 140 करोड़ का नेता बाहर प्रेस से बात करता है और 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि अंदर बैठे हैं, तो आप (प्रधानमंत्री) पहले अंदर अपना बयान दीजिए. उसके बाद हम एक निर्णय लेंगे.'
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ''हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं.'' विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया है. ओम बिरला ने विपक्ष को दो टूक कहा कि आप जो भी चर्चा चाहते हैं वो होगी लेकिन आप तय नहीं करेंगे कि कौन जवाब देंगे. हालांकि इसके बाद भी विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है.
संसद में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. पीएम ऑफिस में बैठक चल रही है. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, अनुराग ठाकुर बैठक में मौजूद है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा, 'राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं लेकिन हमारे विपक्ष को केवल मणिपुर दिख रहा है, मालदा नहीं दिख रहा.' वहीं राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, 'मैंने माफी मांगने का निर्णय नहीं लिया. मैंने संघर्ष करने का निर्णय लिया है. मैंने कोई ग़लती नहीं की है. राजस्थान महिला के प्रति अत्याचार में नंबर 1 पर आ गया है. मुझ पर झूठे मुकदमें लगाए गए हैं.'
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "पूरे देश की मांग है कि मणिपुर मामले पर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखे. देश में शांति बहाल करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. आज हम इस मुद्दे पर संसद में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. राज्यसभा सभापति को हमें मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की इजाजत देनी चाहिए."
संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, "हमारा कहना है कि इस समय महिलाओं के साथ अगर कहीं सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं तो वो राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड में हुए हैं मगर विपक्ष को केवल मणिपुर दिखाई देता है. हमारा कहना है कि मणिपुर में जो भी हुआ वो बेहद दुखद है मगर राजस्थान और अन्य राज्यों में जो भी हुआ वो भी दुखद है. राजस्थान सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल रही है."
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, "आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. ‘इंडिया’ की मांग स्पष्ट है. मणिपुर में तीन मई के बाद के भयावह घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री को सदन में एक विस्तृत बयान देना चाहिए. उसके बाद हमारी पीड़ा, दुख और समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए चर्चा हो."
उन्होंने आरोप लगाया, "यही उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भागने के लिए कोई ड्रामा नहीं करेंगे, जैसा कि वह ऐसे मौकों पर अक्सर करते हैं. इनकार करना, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना, ध्यान भटकाना और बदनाम करना उनकी आदत है."
कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर के विषय पर संसद के भीतर वक्तव्य देना चाहिए, क्योंकि इस समय पूर्वोत्तर का यह राज्य इसका इंतजार कर रहा है और पूरा देश उनकी ओर देख रहा है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की यह मांग भी है कि समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए सदन में चर्चा हो.
बीजेपी राजस्थान के सांसद और तमाम वरिष्ठ नेता संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराध के मुद्दे पर है.
दिल्ली-राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते वीभत्स अपराधों और बदहाल कानून व्यवस्था की स्थिति पर विरोध जताने के लिए राजस्थान के सभी सांसद और कुछ वरिष्ठ सांसद थोड़ी देर बाद 10 बजे संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास एकत्रित होंगे. खास बात ये है कि एक ओर विपक्ष मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहा है तो बीजेपी राजस्थान जैसे राज्यों में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठा कर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
अब कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन नोटिस दिया है. साथ ही मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के गंभीर मामले पर चर्चा की मांग की है. वहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने भी राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने कार्यस्थगन नोटिस दिया.
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
संसद में सुबह दस बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी. बैठक में विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर जाने के कार्यक्रम पर चर्चा होगी. इसके बाद विपक्षी सांसद सुबह साढ़े दस बजे गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे. मणिपुर के मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा और पीएम के बयान की मांग पर विपक्ष कायम है.
संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने आज बीजेपी सांसद धरना देंगे. वहीं विपक्षी गठबंधन के सांसद भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे. साथ ही बैठक कर तय करेंगे आगे की रणनीति. मणिपुर में प्रतिनिधिमंडल भेजने की तारीख भी तय हो सकती है.
बैकग्राउंड
Parliament Monsoon Session Live: आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. दोनों सदनों में मणिपुर को लेकर हंगामा जारी है. क्योंकि विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर BJP को घेरने की रणनीति बनाई है तो BJP ने भी बंगाल और राजस्थान में महिला हुए अत्याचार को लेकर गठबंधन का मुकाबला करने की योजना तैयार की है.
संसद भवन में आज भी इस तरह के ही हंगामे के आसार हैं. मणिपुर मामले पर विपक्षी दलों का गठबंधन बीजेपी को जमकर घेर रहा है. विपक्ष लगातार इसी बात पर अड़ा है कि जब तक मणिपुर में हुई हिंसा की चर्चा संसद में नहीं होती और खुद प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब नहीं देते हैं तब तक सदन में और कोई काम नहीं होना चाहिए.
वहीं सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो चर्चा के लिए तैयार है. सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने पर सहमत है.
महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन
संसद भवन के बाहर आज का CENTER OF ATTRACTION होगा. संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा जहां एक तरफ बीजेपी राजस्थान, बंगाल और छत्तीसगढ़ में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर प्रदर्शन करने वाली है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन INDIA मणिपुर की मुद्दे पर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी कर सकते हैं.
इससे पहले भी संसद में मणिपुर में जातीय हिंसा की वजह से पहले दो दिन भारी हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों ने बिरेन सरकार से इस्तीफे की मांग के साथ राष्ट्रपति शासन लगाने की भी गुहार की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -