Allegations On Rahul Gandhi: संसद में हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हुए हैं. ये कांड यहीं थमता नहीं दिख रहा है. ताजा घटनाक्रम में बीजेपी की नागालैंड से सांसद एस फैनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने उनके साथ मिसविहेब किया.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी मेरे पास आए और मुझे धक्का दिया. कोन्याक ने आगे आरोप लगाया कि राहुल ने उनके करीब आकर और "सुरक्षा" का आग्रह करके उन्हें असहज कर दिया.
सभापति को लिखी चिट्ठी में क्या कहा?
उन्होंने धनखड़ को लिखे पत्र में लिखा, "मैं, एस. फागनोन कोन्याक, संसद सदस्य (राज्यसभा) माननीय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की और से किए गए अत्याचारों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रही थी. मैं अपने हाथ में एक तख्ती लेकर मकर द्वार की सीढ़ी के ठीक नीचे खड़ी थी. सुरक्षा कर्मियों ने अन्य दलों के माननीय सांसदों के प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार पर एक रास्ता बना रखा था. अचानक, विपक्ष के नेता राहुल गांधी अन्य पार्टी सदस्यों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए एक रास्ता बनाया गया था. उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी शारीरिक निकटता इतनी करीब थी कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बेहद असहज महसूस हुआ. मैं भारी मन से और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की निंदा करते हुए एक तरफ हट गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी संसद सदस्य को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "मैं नागालैंड के एसटी समुदाय से हूं और मैं एक महिला सदस्य हूं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है. इसलिए माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपकी सुरक्षा चाहती हूं."
जगदीप धनखड़ ने क्या कहा?
इस मामले पर उपराष्ट्रपति ने कहा, “महिला सांसद मेरे पास रोते हुए आई थीं. मेरे पास सूचना है. उन्होंने मुझे लिखित शिकायत दी है. सांसद मुझसे मिली हैं. मैं इस पर चर्चा कर रहा हूं. वो शॉक में थीं. मैं इस मामले पर ध्यान दे रहा हूं.”
ये भी पढ़ें: चोटिल प्रताप सारंगी को देखने पहुंचे राहुल गांधी, बरस पड़े BJP सांसद, बोले- गुंडागर्दी करते हो... देखें Video