'...सेना में जाना चाहता था', संसद में हंगामा मचाने वाले अमोल शिंदे की मां और पिता ने की ये अपील
Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले के आरोपी अमोल शिंदे के पिता पेशे से किसान हैं. उनके 3 बेटे और एक बेटी है. अमोल ने अपनी मां से कहा था कि वह मुबंई जा रहा है.
Parliment Security Breach: संसद में बुधवार (13 दिसंबर) के हंगामे से पूरा देश हैरान है. संसद में उत्पात मचाने वाले आरोपियों में से एक अमोल शिंदे के माता-पिता ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. अमोल की मां केसरीबाई धनराज शिंदे ने कहा कि उसने बेरोजगारी से तंग आकर ऐसा कदम उठाया होगा.
केसरीबाई ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा "मैंने उससे (अमोल) 9 दिसंबर को ही बात की थी. उसने कहा था कि वह भर्ती के लिए मुंबई जा रहा है. उसने मुंबई से अपने पिता को फोन किया और कहा कि वह जा रहा है."
'सेना में भर्ती होना चाहता था अमोल शिंदे'
उन्होंने कहा कि अमोल सेना में भर्ती होना चाहता था. मेरा बेटा बेरोजगारी के कारण हमारे लिए कुछ नहीं कर पाया. इससे निराश होकर ही उसने ऐसा किया होगा. मैं, सरकार से अनुरोध करती हूं कि उसकी इच्छा (रोजगार को लेकर) पूरी की जाए. अमोल के पिता बाबूराव शिंदे ने कहा कि उनके 3 बेटे और एक बेटी है. अमोल उनका तीसरा बेटा है और वह एक किसान हैं.
बता दें कि बुधवार को सदन की कार्यवाही के बीच सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी थी. इस दौरान उन्होंने सदन के भीतर स्मोक कलर भी छोड़ा था जिससे लोकसभा में धुंआ-धुंआ हो गया. वहीं, दो अन्य आरोपियों नीलम और शिंदे ने भी संसद के बाहर नारेबाजी की थी और स्मोक कलर छोड़ा था.
'देश में अशांति फैलाना था मकसद'
इस घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया था. इसके बाद पुलिस ने जल्द ही मामले के मुख्य साजिशकर्ता ललित झा को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस ने बताया कि इस घटना का उद्देश्य देश में अशांति फैलाना था.
साजिश रचने को आरोपियों ने की थी कई बार मुलाकात
पूछताछ के दौरान ललित झा ने बताया कि साजिश को रचने के लिए आरोपियों ने कई बार मुलाकात की थी. फिलहाल पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि क्या आरोपियों के दुश्मन देश या किसी आतंकी संगठन के साथ संबंध तो नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- 350 करोड़ से अधिक कैश बरामद होने के मामले में धीरज साहू का पहला बयान, क्या कुछ बोले?