Parliament Security Breach Case: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पूछताछ के दौरान आरोपी नए-नए खुलासे कर रहे हैं. इस बीच आरोपी ललित मोहन झा के माता-पिता ने कहा कि उनका बेटा दोषी नहीं है.
ललित के पिता देवानंद झा ने कहा, "हमारा बेटा दिल्ली में ट्यूशन और कोचिंग सेंटर में पढ़ाता था. हमारे घर में तो अभी तक टीवी नहीं है. हमें इस घटना के बारे में शुक्रवार (15 दिसंबर) को दूसरों से पता चला." पीटीआई के मुताबिक ललित के पिता कोलकाता में पुरोहित का काम कर अपनी जीविका चलाते हैं.
छठ में माता-पिता के साथ घर नहीं गया ललित
उन्होंने कहा, "मेरा बेटा एक मेधावी छात्र था, जिसने ट्यूशन पढ़ाकर मेरी आर्थिक मदद करना शुरू की थी. छठ पूजा में हर साल हम लोग दरभंगा जाते हैं. इस बार अधिक भीड़ होने के कारण हमें टिकट नहीं मिल सका. इस वजह से ललित हमारे साथ नहीं आ पाया. वह मुझे रेलवे स्टेशन तक छोड़ने आया था और बाद में दरभंगा आने की बात कही थी. उसकी रुचि सामाजिक कार्यों में है और वह एक गैर सरकार संगठन (एनजीओ)से जुड़ा है."
हमारा बच्चा बदमाश नहीं- ललित की मां
ललित झा की मां ने कहा, "हमारा बच्चा बदमाश नहीं है. वह गलत काम नहीं कर सकता है. उसे हमेशा लोगों की मदद करना अच्छा लगता है. वह तीन बार अपना रक्त भी दान कर चुका है." ललित झा के माता-पिता ने कहा, "हम कोर्ट से अपने बेटे के लिए दया करने की गुहार लगाएंगे, जरूर कुछ गड़बड़ हुई है."
ललित ने संसद के बाहर का वीडियो बनाया
पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि ललित ही संसद की सुरक्षा में सेंध मामले का मास्टरमाइंड था. उसने ही घटना से पहले बाकी आरोपियों के फोन अपने पास रखे थे. जब सागर शर्मा और मनोरंजन डी संसद के दर्शक दीर्घा से सदन की ओर कूदा उस समय ललित संसद भवन के बाहर मौजूद था.
संसद भवन के बाहर नीलम और अमोल ने भी स्मोक स्टिक ब्लास्ट किया था. उस समय ललित ने वहां खड़ा होकर उनका वीडियो बनाया और फिर भाग गया. ललित ने पश्चिम बंगाल की एक एनजीओ के संस्थापक को भी यह वीडियो भेजा था.
ये भी पढ़ें: 100 किलो हेरोइन जब्ती मामले में NIA ने अमृतपाल सिंह को किया गिरफ्तार, दुबई भागने की फिराक में था आरोपी