Opposition MP Suspended: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी 45 विपक्षी सांसदों को सोमवार (18 दिसंबर) को निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए सांसदों में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, रामगोपाल यादव, मनोज झा, महुआ मांझी, शांतनु सेन, जावेद अली खान, रंजीत रंजन समेत अन्‍य सांसद प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. 


राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित करते हुए सभापत‍ि जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा स‍िर शर्म से झुक रहा है कि हम जनता की भावनाओं की और उनकी अपेक्षाओं की कद्र नहीं कर रहे हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस सदन की गरिमा को बनाए रखिए. 


सभापति धनखड़ ने कहा कि कई सदस्य जानबूझ कर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं. व्यवधान के कारण सदन का कामकाज नहीं हो पा रहा है. इस कारण कई सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जा रहा है. 


इन सांसदों को राज्‍यसभा से क‍िया न‍िलंब‍ित 


अध्‍यक्ष की ओर से न‍िलंबि‍त सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माझी, शांतनु सेन, समीरुल इस्लाम, फैयाज अहमद, अजीत कुमार, नारायणभाई जे. राठवा, के सी वेणुगोपाल, रंजीत रंजन, रणदीप सुरजेवाला, रजनी अशोकराव पाट‍िल, एम संगमा, अमी याग्निक, फूलो देवी नेताम, मौसम नूर, शक्ति सिंह गोहिल, एन. शनमुघम, नासिर हुसैन, इमराम प्रतापगढ़ी, अनिल हेगड़े, जोस के मणि, सुकेंदु शेखर रे, मोहम्‍मद नदीमुल हक़, अबीर रंजन ब‍िस्‍बास, प्रकाश  च‍िक बेरेक, एन आर एलेंगो, डॉ कन‍िमोझी एनवीए सोमू, आर ग‍िर‍िराजन, डॉ. वी श‍िवादासन, वंदना चव्‍हाण, जेबी माथेर, डॉ. एल हनुमंता, नीरज डांगी, राजमण‍ि पटेल, कुमार केतकर, जी सी चंद्रशेखर, ब‍िनोय व‍िश्‍वाम, सन्‍दोश कुमार पी., एम. मोहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला, डॉ. जॉन ब्र‍िटास, ए.ए. रहीम समेत कुल 45 सांसद हैं.  


लोकसभा सांसदों को न‍िलंब‍ित करने पर खरगे ने जताई नाराजगी 


उधर, लोकसभा से 47 सांसदों को न‍िलंब‍ित क‍िए जाने के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे का कहना है क‍ि सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया. फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है. उन्‍होंने मोदी सरकार को 'निरंकुश' बताते हुए कहा कि इतने सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: NPS Update: संसद में उठा एनपीएस के तहत मामूली पेंशन मिलने का मामला, सरकार ने बताया ज्यादा पेंशन पाने का फॉर्मूला