Security Breach in New Parliament: संसद भवन काफी हाई सिक्योरिटी जोन होता है. ऐसे में संसद हमले की 22वीं बरसी पर बुधवार (13 दिसंबर) को दो शख्स संसद भवन के दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए, जिसके बाद सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


वह शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागता हुआ स्मोक स्टिक जलाने लगा. तभी वहां मौजूद एक सांसद ने कहा, "क्या हुआ... क्या गिर गया?" इसके बाद पकड़ो-पकड़ो की आवाज से पूरा संसद भवन गूंज उठा. हालांकि समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 


गलते इरादे से आया आरोपी- बसपा सांसद


संसद भवन में यह घटना तब घटी बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू लोकसभा के अंदर 2001 के संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा उल्लंघन को लेकर बोल रहे थे. इसे लेकर एबीपी न्यूज से बात करते हुए बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा, "जहां पर सांसदों की सीट है, उससे थोड़ा हटके ऊपर दर्शक दीर्घा है, जहां वो शख्स बैठा हुआ था. जब वह शख्स नीचे कूदा तो ऐसा लगा उसे किसी ने ऊपर से धक्का दे दिया."


जूते से स्मोक स्टिक निकालकर किया धुआं-धुआं


उन्होंने कहा, "जब उसकी तरफ ध्यान गया तो ऊपर से दूसरा शख्स भी नीचे कूदा. उनका इरादा गलत था, वे चलने वाले रास्तों को छोड़कर एक बेंच से दूसरे बेंच की ओर बढ़ने लगे. जब 6-7 सांसद उसे पकड़ने के लिए उसकी ओर बढ़े तो वह शख्श जोर-जोर से चिल्लाने लगा और बोलने लगा कि नजदीक मत आओ, तानाशाही नहीं चलेगी. जब सांसदों ने उसे पकड़ लिया तो उस शख्स ने तुरंत अपना जूता खोलकर कुछ निकाला, जिससे वहां पूरा धुआं-धुआं हो गया."


सांसदों ने आरोपी को पीटा


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बाद में बताया कि वह गैस जहरीली नहीं थी. बीएसपी सांसद ने कहा, "उस समय ऐसा लगा कि इस शख्स के पास कहीं कोई हथियार न हो इसलिए सबने मिलकर उसे पकड़ा. ऐसी स्थिति बन गई कि कई सांसदों को उन्हें पीटना भी पड़ा."


बीएसपी सांसद ने आगे कहा, "यह पूरी तरह से प्री प्लानिंग की गई थी. जहां पीएम, गृह मंत्री और देश के सांसद बैठते हैं वहां इस तरह की घटना का होना काफी गंभीर मामला है, इसे लेकर जांच होनी चाहिए."


फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शामिल 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है. सुरक्षाकर्मियों ने दो आरोपियों को संसद भवन के अंदर से और संसद के बाहर दो प्रदर्शनकारियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: 6 लोगों ने मिलकर लगाई संसद की सुरक्षा में सेंध, 5 हिरासत में, सभी का मोबाइल लेकर एक हुआ फरार