Parliament Security Breach: संसद को धुआं-धुआं करने का प्लान बनाने वाले संग TMC MLA की सेल्फी शेयर कर BJP ने पूछा- क्या सबूत काफी नहीं
Parliament Smoke Color Attack: बुधवार (13 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में दो लोगों ने दर्शक दीर्घा से कूदते के बाद स्मोक अटैक किया था.
![Parliament Security Breach: संसद को धुआं-धुआं करने का प्लान बनाने वाले संग TMC MLA की सेल्फी शेयर कर BJP ने पूछा- क्या सबूत काफी नहीं Parliament Security Breach BJP says Enough Evidence as posted a selfie of accused with TMC MLA Parliament Security Breach: संसद को धुआं-धुआं करने का प्लान बनाने वाले संग TMC MLA की सेल्फी शेयर कर BJP ने पूछा- क्या सबूत काफी नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/1826dfe5b4473addc3f37f427d6cc4931702604291327426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Smoke Attack: संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी वाले दिन नई संसद में दो लोगों ने स्मोक कलर अटैक किया. इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. पहले विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सांसद प्रताप सिम्हा को निशाने पर लिया. अब बीजेपी ने इंडिया गठबंधन का हिस्सा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर आरोप लगाते हुए स्मोक अटैक के मास्टरमाइंड ललित झा की टीएमसी विधायक के साथ तस्वीर शेयर की है.
बीजेपी ने टीएमसी के साथ-साथ पूरे इंडिया गठबंधन पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सुकांतो मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीएमसी नेता तपस रॉय के साथ ललित जा की एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में लिखा, “हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड ललित झा के लंबे समय से टीएमसी के तपस रॉय के साथ घनिष्ठ संबंध थे. क्या ये नेता की मिलीभगत के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है?”
Lalit Jha, the mastermind of the attack on our Temple of Democracy, had been in close association with TMC's Tapas Roy for a long time... Isn't this proof enough for investigation into the connivance of the leader? @AITCofficial @TapasRoyAITC @abhishekaitc #shameontmc pic.twitter.com/1PIVnnbGx9
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) December 14, 2023
अमित मालवीय ने भी किया पोस्ट
मामले पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अब तक, पूरे प्रकरण में शामिल लोगों के कांग्रेस, सीपीआई (माओवादी) और अब टीएमसी के साथ संबंध पाए गए हैं." वहीं टीएमसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, "बीजेपी की आंतरिक विफलताओं के कारण संसद की सुरक्षा में सेंध लगी."
ललित झा ने किया सरेंडर
उधर, स्मोक अटैक के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले ललित झा ने सरेंडर कर दिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया है. ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था. वह बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा था जहां अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई. इसके बाद जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से दिल्ली आ गया और थाने में उसने सरेंडर कर दिया.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी ललित झा ने चारों आरोपियों की ओर से घटना को अंजाम देने के बाद इससे संबंधित एक वीडियो अपने एनजीओ पार्टनर को भी भेजा था. ललित झा पश्चिम बंगाल के एक एनजीओ में सचिव है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)