संसद की सुरक्षा में चूक मामला: 4 आरोपियों की कस्टडी 15 दिनों के लिए बढ़ाई गई, पुलिस बोली- असल इरादे का पता करना है
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में कोर्ट ने 4 आरोपियों को 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में कोर्ट ने 4 आरोपियों को 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं. आरोपी नीलम, मनोरंजन डी, सागर शर्मा और अमोल शिंदे सभी को कई जगहों पर जांच के लिए लेकर जाना है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन सभी आरोपियों का असल मकसद अभी पता करना है, कुछ सबूत हमें मिले हैं. सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्पेशलाइज्ड लोगों द्वारा चेक कराना है. जो सबूत मिले है, उनसे क्रॉस वैरिफाई करना है.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई थी. उस दिन दोपहर के करीब एक बजे दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से फ्लोर पर कूद गए. इन दोनों ने केन से पीले रंग का धुंआ सदन में फैला दिया. उसी दौरान संसद भवन के बाहर दो अन्य ने भी केन से रंगीन धुंआ फैला दिया और नारेबाजी की.
पुलिस ने इन चारों आरोपियों को फौरन गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इस मामले के मास्टरमाइंड माने जा रहे ललित झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम या यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है.