संसद सुरक्षा चूक के मामले में आरोपी नीलम आजाद को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने खारिज की याचिका
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में गिरफ्तार नीलम आजाद की जमानत अर्जी का दिल्ली पुलिस ने विरोध किया था.
![संसद सुरक्षा चूक के मामले में आरोपी नीलम आजाद को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने खारिज की याचिका Parliament security breach case: Delhi court denies bail to Neelam Azad संसद सुरक्षा चूक के मामले में आरोपी नीलम आजाद को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने खारिज की याचिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/15fbed72a3226ec9bd4ea37d3ab549821705575486535528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Security Breach Case: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में आरोपी नीलम आजाद की जमानत अर्जी पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार (18 जनवरी, 2024) को खारिज कर दी. अतिरिक्त सत्र जस्टिस हरदीप कौर ने आजाद को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि इस स्तर पर उन्हें राहत देना सही नहीं होगा.
दिल्ली पुलिस ने नीलम आजाद की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कोर्ट में मंगलवार (16 जनवरी) को कहा था कि वह भारत की संप्रभुता और अखंडता को बाधित करने के काम में शामिल थीं. नीलम ने जमानत अर्जी में दावा किया है कि जांच के लिए अब उनकी जरूरत नहीं है और उन्हें हिरासत में रखने से किसी उद्देश्य कर पूर्ति नहीं होगी.
वहीं पुलिस ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि जांच चल रही है और जमानत देने से ये बाधित होगी. दरअसल, पिछले साल 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक का मामले सामने आया था.
Parliament Security Breach Case: Patiala House Court of Delhi dismisses the bail plea of accused Neelam Azad
— ANI (@ANI) January 18, 2024
मामला क्या है?
पिछले साल 13 दिसंबर 2023 को सागर शर्मा और मनोरंजन डी दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में सांसदों की बैठने वाली जगह पर कूद गए. दोनों ने केन के जरिए धुंआ फैलाया. इस दौरान ही अमोल शिंदे और नीलम आजाद ने भी संसद भवन परिसर में तानाशाही नहीं चलेगी नारे लगाते हुए केन के माध्यम से धुआं फैलाया.
पुलिस ने इन चारों आरोपियों के अलावा ललित झा और महेश कुमावत को भी गिरफ्तार किया है. सभी छह आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. बता दें कि साल 2001 में संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी 13 दिसंबर ही है.
मामले को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरते हुए राज्यसभा और लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग की थी. वहीं सरकार ने पलटवार करते हुए कहा था कि जांच चल रही है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रूट पर सीएम हिमंत बिस्व सरमा बोले, '...तो केस दर्ज करेंगे, गिरफ्तारी होगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)