Parliament Security Breach Case: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक के मामले ने एक बार देश को हिला कर रख दिया है. इस बीच इस मामले की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार 4 आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से संबंध रखते हैं और करीब डेढ साल पहले इन सभी की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'फेसबुक' पर हुई थी. यह सभी भगत सिंह (Bhagat Singh) के नाम से बने एक ग्रुप का हिस्सा थे.
संसद के अंदर और बाहर से 4 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार (13 दिसंबर) को संसद के अंदर और बाहर से इन सभी की गिरफ्तारी की थी. इस के बाद पुलिस इन सभी से पूछताछ कर इनके सदन में घुसने और इस तरह की वारदात को अंजाम देने के पीछे के मकसद को जानने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक पांचवां आरोपी भी है जिसकी पहचान विशाल शर्मा उर्फ विक्की के रूप में हुई. पुलिस ने इन चारों की गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम स्थित उसके आवास से उसको भी पकड़ लिया है. हालांकि, संसद सुरक्षा प्रकरण मामले जुड़े छठे आरोपी का भी दिल्ली पुलिस की जांच टीम को पता चला है जिसकी पहचान ललित झा के रूप में की गई जोकि अभी फरार चल रहा है.
अलग-अलग जगहों से राजधानी पहुंचे थे चारों आरोपी
पुलिस सूत्रों ने कहा कि दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदने वाले मनोरंजन डी और सागर शर्मा और संसद के बाहर 'स्मोग कैन' खोलने वाली नीलम आजाद और अमोल शिंदे पिछले कुछ दिनों पहले ही अलग-अलग समय पर राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. ललित झा ही उनको कथित तौर पर 'गुरुग्राम' में अपने फ्रेंड विशाल शर्मा उर्फ विक्की के घर ले गया था.
फरार आरोपी ने पोस्ट की थी सुरक्षा चूक के बाद विरोध प्रदर्शन की वीडियो
सुरक्षा उल्लंघन के बाद ललित झा की ओर से ही सांसद के बाहर के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया थ जिसमें नीलम और शिंदे 'स्मोक कैन' से कलरफुल स्मॉग छोड़ते हुए दिखाया गया.
संसद परिसर की रेकी करने के बाद दिया घटना को अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने जनवरी में सिक्युरिटी ब्रीच यानी सुरक्षा उल्लंघन की पूरी प्लानिंग बनाई. मनोरंजन ने मॉनसून सत्र के दौरान संसद परिसर का दौरा करते हुए उसकी पूरी रेकी की थी.
मौजूदा सरकार की कार्यशैली व कई दूसरे मुद्दे पर नाराजगी को बताया वजह
एक सूत्र ने उनकी प्रारंभिक पूछताछ रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ''इन्वेस्टिगेशन के दौरान, उन्होंने दावा किया कि वे मौजूदा सरकार की कार्यशैली से खुश नहीं थे. वहीं, मणिपुर, किसान प्रदर्शन और महंगाई से जुड़े मुद्दों पर देश को एक मैसेज भेजना चाहते थे.
सूत्र का कहना है, "उन्होंने दावा किया कि उन्होंने शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हुए उनकी तरह ही एक संदेश भेजने के लिए संसद जाने का फैसला किया."
आरोपी मंनोरंजन ने 14 दिसंबर का मांगा था विजिटर्स पास
सूत्रों के मुताबिक, ''मनोरंजन ने कुछ दिन पहले अपने स्थानीय सांसद प्रताप सिम्हा के निजी स्टाफ से कॉर्डिनेट करके 14 दिसंबर के लिए विजिटर पास दिलाने का आग्रह किया था. आधिकारिक स्टाफ की ओर से उनको मंगलवार को फोन पर सूचना दी और पास कलेक्ट करने को कहा. उनका पास 14 दिसंबर की बजाय 13 दिसंबर के लिए बनाया गया था. बुधवार को वो गुरुग्राम से विक्की के घर से रेडियो टैक्सी में निकले और संसद भवन पहुंच गए.''
एफआईआर दर्ज करने से पहले ली गई कानूनी राय
पुलिस सूत्र बताते हैं कि संसद पहुंचने के बाद मनोरंजन और शर्मा अंदर चले गए, जबकि ललित झा, नीलम आजाद और अमोल शिंदे बाहर इंतजार करते रहे. इस घटनाक्रम के बाद आरोपियों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहां उनसे खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ की. सूत्रों ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले कानूनी राय भी ली गई.''
सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की रही इन सभी की एक्टिविटी
संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करने से करीब 15-16 घंटे पहले शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मंच 'इंस्टाग्राम' पर शेयर एक आखिरी पोस्ट में कहा था: ''जीते या हारे, लेकिन कोशिश तो जरूरी है. अब देखना ये है, सफर कितना हसीन होगा… उम्मीद करते हैं फिर मुलाकात होगी. ''
इस मामले की एक अन्य आरोपी नीलम आजाद फेसबुक पर सक्रिय हैं. उसने सोशल मीडिया अकाउंट एफबी पर राजनीतिक रैलियों में शिरकत करने से लेकर भगत सिंह और बीआर आंबेडकर की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हुई हैं. इसके अलावा कई पोस्ट जंतर-मंतर और उत्तर भारत के अन्य जगहों पर 2020-21 में किए गए किसान विरोधी आंदोलन व प्रदर्शन की भी पोस्ट की हुई हैं.
इंस्टाग्राम पर अपने आखिरी पोस्ट में आरोपी शिंदे ने मुंबई के सीएसटी स्टेशन के सामने खड़े होकर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने दौड़, मुक्केबाजी और खेलों में पदक जीतने आदि के कई वीडियो और तस्वीरों को भी शेयर किया हुआ है.
ललित झा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, बाघा जतिन (जतीन्द्रनाथ मुखर्जी), सुभाष चंद्र बोस और राजा राम मोहन रॉय की तस्वीरें और उद्धरण शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें: Congress MPs Suspended: कांग्रेस के 5 लोकसभा सांसद संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित